मोबाइल से लेकर कम्प्यूटर-लेपटॉप के की-बोर्ड और हैंडबैग (Handbag) पर हानिकारक बैक्टीरिया (Bacteria) मौजूद होते है, जो सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक तो होते है लेकिन क्या आप जानते है आपका हैंडबैग टॉयलेट से ज्यादा गंदा होता है। दरअसल हम अपने हैंडबैग (Handbag) में कई चीजे रखते है जिसमें लिपस्टिक, मॉइस्चराइज़र, मेकअप का सामान, कैश, सिक्के, परफ्यूम की बोतलें रखें होते है, जिनकी वजह से अनगिनत बैक्टीरिया (Bacteria) हमारे सम्पर्क में आते है। क्या आपको याद है कि आपने आखिरी बार हैंडबैग (Handbag) की सफाई कब की थी? शायद ही साल भर में की हो। हैंडबैग की सफाई समय समय पर की जाना जरूरी है क्योकि यह हैंडबैग टॉयलेट सीट से ज्यादा गंदा होता है। हाल ही में यूके में हुई एक स्टडी में बताया गया कि आपके हाथों पर 26 फीसदी, 14 फीसदी बैंक नोट पर और 10 फीसदी क्रेडिट कार्ड पर पाए जाने वाले बैक्टीरिया टॉयलेट शीट पर पाए जाने वाले बैक्टीरिया के बराबर हैं।
यह भी पढ़ें- मुंह से जुड़ी 10 अजीबोगरीब बातें, जो शायद ही जानते होंगे आप
लेडीज हैंडबैग टॉयलेट से ज्यादा गंदा होता है, जानिए कैसे?
लेडीज हैंडबैग बैक्टीरिया का गढ़ होता है महिलाएं हैंडबैग को साफ करने के बारे में कभी सोचती भी नहीं। वे जानती भी नहीं है कि अनजाने में ही सही वे बैक्टीरिया वाले हैंडबैग से अपनी सेहत को नुकसान पहुंचा रही है। कई स्टडीज में तो यह भी पाया गया कि लेडीज हैंडबैग औसत टॉयलेट से भी ज्यादा बुरे बैक्टीरिया होते है यानि आपका हैंडबैग टॉयलेट सीट से गंदा है। लेडीज हैंडबैग का हैंडल बैक्टीरिया का खास स्पॉट होता है, यहां पर सबसे ज्यादा बुरे बैक्टीरिया पाएं जाते है। महिलाएं हैंडबैग में लिपस्टिक रख कर भूल जाती है, वह लिपस्टिक रखें-रखें एक्सपायर हो जाती है। खराब लिपस्टिक में बैक्टीरिया पनपने लगती है। हमारे हाथ हैंडबैग के अंदर रखी सभी चीजों को छूते हैं, और जिससे हाथ दूषित होते है, और उसके बाद जितनी चीजे सम्पर्क में आती है, वे भी दूषित होती है। इसके अलावा काउंटर पर अलग-अलग जगह पर पर्स रखने पर भी गंदी जगहों से बैक्टीरिया बैग पर जमा हो जाते हैं, जो न सिर्फ त्वचा संक्रमण (skin infection), बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक होते हैं।
यह भी पढ़ें- World Toilet Day: टॉयलेट हाइजीन के लिए अपनाएं ये टिप्स
कई स्टडीज तो यह भी बताती है कि चमड़े के हैंडबैग (Leather Handbag) में सबसे ज्यादा बैक्टीरिया होते है। चमड़े के हैंडबेग बैक्टीरया को अपनी ओर आकर्षित करते हैं, चमड़े के हैंडबैग की स्पंजी बनावट बैक्टीरिया को आगे बढ़ने और फैलने के लिए एकदम सही जगह और उन्हें सुविधा देती है। इसलिए जितना हो सके, चमड़े के हैंडबैग का इस्तेमाल कम करें, और इसे समय समय पर साफ करती रहें।
यह भी पढ़ें- जानिए दांतों का रंग क्या कहता है स्वास्थ्य के बारे में
हैंडबैग टॉयलेट से ज्यादा गंदा कैसे करें बैक्टीरिया का सफाया?
हैंडबैग टॉयलेट से ज्यादा गंदा होता है इसलिए इसकी साफ-सफाई समय-समय पर करते रहना चाहिए। इसकी सफाई के लिए ये बातें ध्यान दें-
- यदि आप हैंडबैग में खाना रख कर ले जा रहे हैं, तो यह देख लें कि खाना सील कंटेनर में है या नहीं। खाना गिरने से भी बैग में बैक्टीरिया पनपने लगता है। यदि बैग में खाना गिर गया है तो सुनिश्चित करें कि नेक्स्ट टाइम लंच बॉक्स रखें से पहले ही हैंडबैग धुला हुआ हो।
- सप्ताह में एक बार जब भी आपको समय मिले हैंडबैग में से सारा सामान बाहर निकालकर उसे थोड़ी देर धूप में रखें।
- जब भी घर पर आये या कहीं और जाए तो अपने बैग को दरवाजे के पीछे किसी ऊंची जगह पर लटकाएं, बैग को फर्श पर नहीं रखें।
- जितनी जल्दी हो सके बैग में से बेकार सामान हटा दें।
- हैंडबैग टॉयलेट से ज्यादा गंदा होता है इसलिए, हैंडबैग को हमेशा समय-समय पर साफ करते रहें।
- हैंडबैग टॉयलेट से ज्यादा गंदा होता है। इसलिए, सामान रखने से पहले हाथों को नियमित तौर पर साफ करें।
- रिसर्च की मानें तो हैंडबैग के स्ट्रैप पर सबसे ज्यादा बैक्टीरिया जमे होते हैं। इसलिए, हैंडबैग की स्ट्रैप को ज्यादा से ज्यादा साफ रखें।
- हैंडबैग को साफ करते समय इस बात का ध्यान रखें कि साइड पॉकेट्स के साथ छोटी-छोटी जेबों को भी ध्यान से साफ करें।
- अगर आप कपड़े का बैग इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसे पानी और साबुन से धोकर धूप में सुखाएं। बैग में धूप लगाने से बचे हुए बैक्टीरिया भी खत्म हो जाएंगे।
- अगर बैग को धूप में नहीं रख सकती हैं तो उसे थोड़ी देर खुली हवा में रखें।
यह भी पढ़ें : पीरियड्स के दौरान किस तरह से हाइजीन का ध्यान रखना चाहिए?
ड्रायक्लीनिंग भी है एक ऑप्शन
अगर आपको महीने में दो-तीन बार हैंडबैग धोने में परेशानी होती हैं तो आप बैग को ड्रायक्लीनिंग भी करा सकती हैं। यह सिल्क और वेल्वेट या फिर फैंसी हैंडबैग्स के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इससे आपके बैग का मटेरियल भी खराब होने से बच जाएगा।
यह भी पढ़ें- जानें सफाई और कुकिंग के लिए नींबू के फायदे
बेशक, ये सुनने में अजीब लगे कि आपका हैंडबैग टॉयलेट से ज्यादा गंदा है। लेकिन, कई रीसर्च में ये बात सामने आई है कि आपको अपने हैंडबैग के साथ हायजीन का खयाल रखना चाहिए नही तो आप बीमार पड़ सकते है। तो सोच क्या रही है अब हैंडबैग को बैक्टीरिया फ्री रखने के लिए उसकी साफ-सफाई पर ध्यान दें। अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं तो हैंडबैग को और भी साफ-सुथरा रखें क्योंकि यह सिर्फ आपके स्वास्थ्य के लिए ही नहीं बल्कि आपके बच्चे की सेहत से भी जुड़ा हुआ है। उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल (हैंडबैग टॉयलेट से ज्यादा गंदा) पसंद आया होगा। इससे जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
[embed-health-tool-bmi]