backup og meta

नाइट्रोग्लिसरीन : हार्ट पेशेंट इस दवा के सेवन से पहले बरतें सावधानी!

नाइट्रोग्लिसरीन : हार्ट पेशेंट इस दवा के सेवन से पहले बरतें सावधानी!

नाइट्रोग्लिसरीन (Nitroglycerin)…नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन (NCBI) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार नाइट्रोग्लिसरीन ड्रग्स चेस्ट पेन (Chest pain) एवं कोरोनरी आर्टरी डिजीज (Coronary Artery Disease) के दौरान सेवन की सलाह दी जाती है। नाइट्रोग्लिसरीन मेडिकेशन से जुड़ी पूरी इंफोर्मशन इस आर्टिकल में हम आपसे शेयर करेंगे।

  • नाइट्रोग्लिसरीन क्या है?
  • नाइट्रोग्लिसरीन ड्रग्स में कौन-कौन सी दवाएं शामिल है?
  • नाइट्रोग्लिसरीन ड्रग्स के साइड इफेक्ट्स क्या हो सकते हैं?
  • नाइट्रोग्लिसरीन ड्रग्स के सेवन से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखें?

और पढ़ें : Heart Disease: हार्ट डिजीज बन सकती हैं मौत का कारण, रखें ये सावधानियां

नाइट्रोग्लिसरीन (Nitroglycerin) क्या है?

नाइट्रोग्लिसरीन (Nitroglycerin)

नाइट्रोग्लिसरीन एक प्रिस्क्राइब्ड ड्रग है। नाइट्रोग्लिसरीन ड्रग्स जेनेरिक ड्रग्स के फॉर्म में उपलब्ध है, जिनकी कीमत ब्रांडेड नाइट्रोग्लिसरीन ड्रग्स से कम होती है। नाइट्रोग्लिसरीन स्प्रे, एरोसोल सॉल्यूशन, ट्रांसडर्मल पैच एवं ऑइंटमेंट के रूप में उपलब्ध हैं। नाइट्रोग्लिसरीन ड्रग्स में आने वाली दवाएं कौन-कौन सी हैं, उनके बारे में जानते हैं।

नाइट्रोग्लिसरीन ड्रग्स में कौन-कौन सी दवाएं शामिल है? (Name of Nitrostat drug)

नाइट्रोग्लिसरीन ड्रग्स में निम्नलिखित दवाएं शामिल हैं। जैसे:

1. नाइट्रोविल 2.6mg टेबलेट (Nitrovil 2.6mg Tablet)

जिनेटज मेडिकॉर्प नाइट्रोविल 2.6mg टेबलेट (Zanetaz Medicorp Nitrovil 2.6mg Tablet) चेस्ट पेन की तकलीफ को दूर करने के लिए प्रिस्क्राइब की जाती है। दरअसल जब हृदय को प्रयाप्त मात्रा में ब्लड नहीं मिल पाता है, तो ऐसी स्थिति में नाइट्रोग्लिसरीन नाइट्रोविल 2.6mg टेबलेट (Nitrovil 2.6mg Tablet) लाभकारी मानी जाती है। इसके सेवन से ब्लड फ्लो बेहतर होने के साथ-साथ हार्ट मसल्स भी रिलैक्स करते हैं। 25 नाइट्रोविल 2.6mg टेबलेट (Nitrovil 2.6mg Tablet) की कीमत 122 रुपय है।

2. वैसोविन एक्सएल 2.5mg कैप्सूल (Vasovin XL 2.5mg Capsule)

अगर हार्ट में ब्लड फ्लो ठीक तरह से ना हो रहा हो या एनजाइना की समस्या को दूर करने के लिए टोरेंट फार्मा की वैसोविन एक्सएल 2.5mg कैप्सूल (Torrent Pharma Vasovin XL 2.5mg Capsule) डॉक्टर्स द्वारा प्रिस्क्राइब की जा सकती है। वैसोविन एक्सएल 2.5mg कैप्सूल (Vasovin XL 2.5mg Capsule) हृदय की मांसपेशियों को रिलैक्स करने में मदद करती हैं और ब्लड फ्लो को आसान बनाती है। वैसोविन एक्सएल 2.5mg कैप्सूल (Vasovin XL 2.5mg Capsule) के 25 कैप्सूल की कीमत 128 रुपय है।

और पढ़ें : डायलेटेड कार्डियोमायोपैथी ट्रीटमेंट में एसीई इनहिबिटर्स के बारे में जानें यहां!

3. एंजिप्लांट 2.5mg टेबलेट (Angiplat 2.5mg Tablet)

माइक्रो लैब्स की एंजिप्लांट 2.5mg टेबलेट (Micro Labs Angiplat 2.5mg Tablet) नाइट्रोग्लिसरीन ड्रग्स की लिस्ट में शामिल है। रिसर्च रिपोर्ट्स के अनुसार एंजिप्लांट 2.5mg टेबलेट (Angiplat 2.5mg Tablet) का सेवन डॉक्टर द्वारा बताये अनुसार ही करना चाहिए और इसके सेवन का समय भी फिक्स होना चाहिए। डॉक्टर्स एंजिप्लांट 2.5mg टेबलेट (Angiplat 2.5mg Tablet) उन्हें प्रिस्क्राइब कर सकते हैं, जिन्हें सीने में दर्द की समस्या रहती हो। 25 एंजिप्लांट 2.5mg टेबलेट (Angiplat 2.5mg Tablet) की कीमत 129 रुपय है।

4. एन्जिस्पेन टीआर 2.5mg कैप्सूल (Angispan TR 2.5 Mg Capsule)

नाइट्रोग्लिसरीन ड्रग्स की लिस्ट में शामिल एन्जिस्पेन टीआर 2.5mg कैप्सूल (Angispan TR 2.5 Mg Capsule) है। एन्जिस्पेन टीआर 2.5mg कैप्सूल (Angispan TR 2.5 Mg Capsule) का सेवन डॉक्टर द्वारा बताये अनुसार ही करना चाहिए और इसके सेवन का समय भी फिक्स होना चाहिए। डॉक्टर्स एन्जिस्पेन टीआर 2.5mg कैप्सूल (Angispan TR 2.5 Mg Capsule) उन्हें प्रिस्क्राइब कर सकते हैं, जिन्हें सीने में दर्द की समस्या रहती हो। 25 एन्जिस्पेन टीआर 2.5mg कैप्सूल (Angispan TR 2.5 Mg Capsule) की कीमत 150 रुपय है। रिसर्च के अनुसार एन्जिस्पेन टीआर 2.5mg कैप्सूल (Angispan TR 2.5 Mg Capsule) की डोज डॉक्टर द्वारा बताये अनुसार ही करना चाहिए।

और पढ़ें : वैलव्युलर हार्ट डिजीज: दिल से जुड़ी इस बीमारी की पूरी जानकारी जानें यहां!

5. जीटीएन सोर्बिट्रेट सीआर 2.6 एमजी टेबलेट (GTN Sorbitrte CR 2.6mg Tablet)

दिल में दर्द की तकलीफ झेल रहें लोगों को जीटीएन सोर्बिट्रेट सीआर 2.6 एमजी टैबलेट (GTN Sorbitrte CR 2.6mg Tablet) प्रिस्क्राइब की जाती है। ब्लड वेसल्स (Blood vessels) को रिलैक्स करने में यह दवा कारगर मानी जाती है। दरअसल यह दवा हार्ट को काम करने में सहयोग करते हैं, जिससे चेस्ट पेन या हार्ट अटैक (Heart attack) की संभावनाओं को कम करने में मदद मिलती है। जीटीएन सोर्बिट्रेट सीआर 2.6 एमजी टेबलेट (GTN Sorbitrte CR 2.6mg Tablet) के 30 टेबलेट की कीमत 156 रुपय है।

6. मोनिट जीटीएन 2.6mg टेबलेट (Monit Gtn 2.6mg Tablet)

नाइट्रोग्लिसरीन ड्रग्स में शामिल मोनिट जीटीएन 2.6mg टेबलेट (Monit Gtn 2.6mg Tablet) एनजाइना (Angina) की तकलीफ को दूर करने के लिए प्रिस्क्राइब की जाती है। यही नहीं अगर हार्ट तक ऑक्सिजन सप्लाई से जुड़ी परेशानियों को भी दूर करने में मदद मिल सकती है। मोनिट जीटीएन 2.6mg टेबलेट (Monit Gtn 2.6mg Tablet) के 30 टेबलेट की कीमत 159 रुपय है।

ऊपर बताई गईं अलग-अलग नाइट्रोग्लिसरीन ड्रग्स पेशेंट के हेल्थ कंडिशन को ध्यान में रखकर डॉक्टर द्वारा प्रिस्क्राइब किया जाता है और डोज भी बताई जाती है।

नोट: भारत में मिलने वाले नाइट्रोग्लिसरीन ड्रग्स (Nitroglycerin drugs) की लिस्ट में शामिल ये 6 दवाएं डॉक्टर द्वारा प्रिस्क्राइब करने पर ही केमिस्ट से ली जा सकती है। वहीं ऊपर बताई गई नाइट्रोग्लिसरीन ड्रग्स (Nitroglycerin drugs) की कीमत कम या ज्यादा भी हो सकती है। नाइट्रोग्लिसरीन ड्रग्स की डोज उतनी ही लें जितनी डॉक्टर द्वारा बताई बताई गई, क्योंकि इन दवाओं के सेवन से साइड इफेक्ट्स होने की भी संभावना बनी रहती है।

और पढ़ें : हार्ट के मरीजों में फ्लू वैक्सीन, दिल के दौरे के खतरे को कम करती है: एक्सपर्ट राय

नाइट्रोग्लिसरीन ड्रग्स के साइड इफेक्ट्स क्या हो सकते हैं? (Side effects of Nitroglycerin drugs)

नाइट्रोग्लिसरीन ड्रग्स के निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। जैसे:

इन लक्षणों के अन्य शारीरिक तकलीफ हो सकती हैं। इसलिए इस दवा के सेवन से पहले डॉक्टर से अच्छी तरह से समझना जरूरी है।

और पढ़ें : हायपरटेंशन डे (Episode 1): Mrs. मुक्ता ऐसे रखती हैं अपने बीपी को कंट्रोल!

नाइट्रोग्लिसरीन ड्रग्स के सेवन से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखें? (Tips for Nitroglycerin drugs)

नाइट्रोग्लिसरीन ड्रग्स के सेवन से पहले निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें। जैसे:

  • नाइट्रोग्लिसरीन ड्रग्स को जीभ के नीचे रखकर (यह दवा अपने आप घुल जाएगी) सेवन करना चाहिए या फिर डॉक्टर से जरूर पूछें दवा कैसे लेनी है।
  • सिल्डेनाफिल (Sildenafil), तडालाफिल (Tadalafil), वॉर्डनफिल (Vardenafil), और अवानाफिल (Avanafil) जैसी दवाओं का अगर आप सेवन करते हैं, तो नाइट्रोग्लिसरीन ड्रग्स के साथ इनका सेवन ना करें, क्योंकि इससे ब्लड प्रेशर कम (Low blood pressure) हो सकता है।
  • अगर आप पहले से किसी भी मेडिकेशन का सेवन कर रहें हैं, तो इसकी जानकारी डॉक्टर को जरूर दें।
  • नाइट्रोग्लिसरीन ड्रग्स के सेवन के साथ-साथ एल्कोहॉल (Alcohol) का सेवन ना करें। ऐसा करने से ब्लड प्रेशर कम (Low blood pressure) हो सकता है।
  • ब्रेस्टफीडिंग (Breastfeeding) करवाने वाली महिलाओं को नाइट्रोग्लिसरीन ड्रग्स का सेवन नहीं करना चाहिए या डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए।
  • 18 साल से कम उम्र के बच्चों को ये दवा प्रिस्क्राइब नहीं की जाती है।

इन बातों को हमेशा ध्यान रखें और फिर नाइट्रोग्लिसरीन ड्रग्स का सेवन करना चाहिए।

नोट: नाइट्रोग्लिसरीन ड्रग्स के सेवन से एलर्जी की समस्या काफी रेयर मानी जाती है, लेकिन इसके सेवन से अगर आपको सांस लेने में परेशानी (Breathing) हो, निगलने में समस्या हो या जीभ (Tongue) या गले (Throat) में सूजन (Swelling) हो, तो जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करें।

अगर आप हार्ट डिजीज या नाइट्रोग्लिसरीन ड्रग्स (Nitroglycerin) से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं। हमारे हेल्थ एक्सपर्ट आपके सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे। हालांकि अगर आप हार्ट डिजीज के शिकार हैं, तो डॉक्टर से कंसल्टेशन करें, क्योंकि ऐसी स्थिति में डॉक्टर आपके हेल्थ कंडिशन (Health condition) को ध्यान में रखकर और हार्ट डिजीज के लक्षणों को समझकर जल्द से जल्द इलाज शुरू करेंगे और नाइट्रोग्लिसरीन ड्रग्स (Nitroglycerin drugs) प्रिस्क्राइब कर सकते हैं।

आप अपने दिल का ख्याल कितने अच्छे से रखते हैं? जानने के लिए नीचे दिए इस क्विज को खेलें।

[embed-health-tool-heart-rate]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Nitroglycerin (Oral Route, Sublingual Route)/https://www.mayoclinic.org/drugs-supplements/nitroglycerin-oral-route-sublingual-route/description/drg-20072863/Accessed on 14/06/2021

Nitroglycerin sublingual tablets/https://my.clevelandclinic.org/health/drugs/20423-nitroglycerin-sublingual-tablets/Accessed on 14/06/2021

nitroglycerin (oral/sublingual)/https://www.uofmhealth.org/health-library/d00321a1/Accessed on 14/06/2021

Nitroglycerin/https://www.ncbi.nlm.nih.gov/books/NBK482382/Accessed on 14/06/2021

Nitrostat® (Nitroglycerin Sublingual Tablets, USP)/https://www.accessdata.fda.gov/drugsatfda_docs/label/2011/021134s005lbl.pdf/Accessed on 14/06/2021

Current Version

01/12/2021

Nidhi Sinha द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Nikhil deore


संबंधित पोस्ट

एथेरोस्क्लेरोसिस के ट्रीटमेंट के लिए अपनाएं कुछ आसान नैचुरल तरीके

दिल के साथ-साथ हार्ट वॉल्व्स का इस तरह से रखें ख्याल!


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 01/12/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement