छाती में बबलिंग फीलिंग (Bubbling Feeling in Chest) वो सेंसेशन है जिससे प्रभावित व्यक्ति क्रैकिंग, गड़गड़ाहट और एक ऐसे बबल के रूप में डिस्क्राइब करता है जो बर्स्ट होता है। कई लोग इस समस्या का अनुभव करते हैं और इसके कई कारण भी हैं। इसका उपचार इसके कारण पर निर्भर करता है। छाती में इस फीलिंग को कई कंडिशंस के साथ लिंक किया जाता है, जो माइल्ड से लेकर गंभीर तक हो सकती हैं। यह सेंसेशन अकेले हो सकती है या इसके साथ अन्य लक्षण भी नजर आ सकते हैं। अगर किसी को यह परेशानी है तो उसे डॉक्टर से सलाह अवश्य लेनी चाहिए। आइए जानें छाती में बबलिंग फीलिंग (Bubbling Feeling in Chest) के बारे में विस्तार से। सबसे पहले जानिए क्या हैं इसके कारण?
छाती में बबलिंग फीलिंग (Bubbling Feeling in Chest) के कारण क्या हैं?
कई बार चेस्ट में शार्प और अचानक दर्द होना ऐसा महसूस होता है जैसे रिब्स के नीचे बबल बर्स्ट हो रहे हैं। इस तरह का दर्द कई कंडिशंस का लक्षण हो सकता है जो गंभीर भी हो सकती हैं। हालांकि, इससे जुड़ी कुछ कंडिशंस में चिंता करने की बात नहीं है। इसके कुछ कारण इस प्रकार हैं:
अस्थमा (Asthma)
अस्थमा से पीड़ित लोग छाती में बबलिंग सेंसेशन का अनुभव कर सकते हैं। अस्थमा वो लंग कंडिशन है, जिसमें एयरवेज में सूजन हो सकती है या यह तंग हो सकते हैं। इसके अन्य लक्षण इस प्रकार हैं:
- खांसी (Coughing)
- सांस लेने में समस्या (Shortness of breath)
- छाती में कसाव (Tightness in chest)
और पढ़ें: Cheston Cold: चेस्टन कोल्ड क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स
अस्थमा इन कारणों से भी ट्रिगर हो सकता है:
- एलर्जी (Allergies)
- एक्सरसाइज (Exercises)
- खास तरह का मौसम (Certain types of weather)
अधिकतर लोग अस्थमा को लाइफस्टाइल चेंजेज और मेडिकेशन्स से मैनेज कर सकते हैं।
और पढ़ें: Pulled Chest Muscle: चेस्ट मसल्स के अधिक खिंचने पर हो सकती है ये परेशानी, ऐसे करें बचाव
छाती में बबलिंग फीलिंग (Bubbling Feeling in Chest): एट्रियल फाइब्रिलेशन (Atrial fibrillation)
एट्रियल फाइब्रिलेशन एक इरेगुलर हार्टबीट को कहा जाता है, जो सामान्य से तेज होती है। यह समस्या तब होती है जब हार्ट के अपर चैम्बर्स, लोअर चैम्बर्स के साथ तालमेल से बाहर हो जाते हैं। इसके अन्य लक्षण इस प्रकार हैं:
- छाती में दर्द (Chest pain)
- चक्कर आना और कन्फ्यूजन (Dizziness and confusion)
- हार्ट पल्पिटेशन्स (Heart palpitations)
- सांस लेने में समस्या (Shortness of breath)
- थकावट (Tiredness)
- कमजोरी (Weakness)
एट्रियल फाइब्रिलेशन में मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत होती है। हालांकि यह समस्या जानलेवा नहीं होती है लेकिन इसके कारण कॉम्प्लिकेशंस हो सकती हैं जैसे हार्ट में ब्लड क्लॉट्स।
और पढ़ें: कैसे करें बटरफ्लाय चेस्ट एक्सरसाइज?
ब्रोंकाइटिस (Bronchitis)
ब्रोंकाइटिस उन ट्यूब्ज की इंफ्लेमेशन को कहा जाता है, जो लंग्स को मुंह और नाक से जुड़ती हैं। इन्हें ब्रोन्कियल ट्यूब्ज (Bronchial tubes) कहा जाता है। यह रोग शार्ट टर्म, एक्यूट या क्रॉनिक किसी भी तरह का हो सकता है। छाती में बबलिंग फीलिंग (Bubbling Feeling in Chest) के साथ ही इसके अन्य लक्षण इस प्रकार हैं:
- छाती में कसाव या दर्द (Chest tightness or pain)
- चिल्स (Chills)
- खांसी (Cough)
- माइल्ड फीवर (Mild fever)
ब्रोंकाइटिस का उपचार इस बात पर निर्भर करता है कि आपको किस तरह का ब्रोंकाइटिस है। एक्यूट ब्रोंकाइटिस को सर्दी-जुकाम की तरह ही ट्रीट किया जाता है। क्रॉनिक ब्रोंकाइटिस की स्थिति में इन्हेलर्स और ऑक्सीजन थेरेपी की सलाह भी दी जा सकती है।
और पढ़ें: Chest exercise: चौड़ी छाती के लिए ये 5 जरूरी चेस्ट एक्सरसाइज आ सकती हैं आपके काम!
छाती में बबलिंग फीलिंग (Bubbling Feeling in Chest): कॉलेप्सड लंग (Collapsed lung)
कॉलेप्सड लंग्स की समस्या तब होती है जब लंग से लंग और चेस्ट वॉल के बीच के क्षेत्र में एयर लीक होती है। छाती में बबलिंग फीलिंग (Bubbling Feeling in Chest) के साथ ही इस रोग में अन्य लक्षण इस प्रकार नजर आ सकते हैं:
- स्किन की ब्लू टोन (Bluish tone to skin)
- थकावट (Fatigue)
- लो ब्लड प्रेशर (Low blood pressure)
- रैपिड हार्टबीट (Rapid heartbeat)
यह समस्या कुछ अन्य कारणों से अचानक हो सकती है, जैसे
- चोट (Injury)
- मेडिकल प्रोसीजर (Medical procedure)
- लंग डैमेज (Lung damage)
इस रोग को मेडिकल एमरजेंसी माना जाता है चाहे इसके लक्षण माइल्ड ही क्यों न हों। इसके लक्षणों को जल्दी ही रिजॉल्व किया जा सकता है और तुरंत ट्रीटमेंट से भविष्य में कॉम्प्लिकेशंस को भी दूर किया जा सकता है।
और पढ़ें: मुझे सीने में कसाव क्यों महसूस होता है? जानिए चेस्ट टाइटनेस के कारणों के बारे में…
गॉलब्लेडर इंफ्लेमेशन (Gallbladder inflammation)
गॉलब्लेडर में इंफ्लेमेशन, बाइल डक्ट्स के ब्लॉक होने, ट्यूमर या इन्फेक्शन के कारण हो सकता है। इसके लक्षण खाना खाने के बाद बढ़ सकती हैं, खासतौर पर अगर मील अधिक मात्रा में या फैट में हाय हो। छाती में बबलिंग फीलिंग (Bubbling Feeling in Chest) के साथ इसने अन्य लक्षण इस प्रकार हैं:
- बुखार (Fever)
- नौसिया (Nausea)
- राइट या सेंटर एब्डोमेन में दर्द (Pain)
- पेट के ऊपर छूने पर टेंडरनेस का अनुभव होना (Tenderness)
- उल्टी आना (Vomiting)
इसके उपचार में एंटीबायोटिक्स, पेनकिलर्स और गॉलब्लेडर रिमूवल शामिल है। अगर इसका उपचार न किया जाए तो यह गंभीर कॉम्प्लीकेशंस का कारण बन सकता है।
गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज (Gastroesophageal reflux disease)
गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज में फूड पाइप में स्टमक एसिड बढ़ सकता है। इस रोग के कई लक्षण हैं, जैसे:
- छाती में बबलिंग फीलिंग (Bubbling feeling in chest)
- चेस्ट पेन (Chest pain)
- खांसी (Cough)
- निगलने में समस्या होना (Difficulty swallowing)
- गले में एक लम्प महसूस होना (Feeling like there is lump in throat)
- हार्टबर्न (Heartburn)
- मुंह का खराब टेस्ट (Sour taste in mouth)
इस समस्या के कई कारण हैं जैसे बैक्टीरियल का ओवरग्रोथ, लगातार पेन किलर का इस्तेमाल, अधिक एल्कोहॉल का सेवन। इस समस्या के उपचार में दवाइयां और लाइफस्टाइल में बदलाव शामिल है।
और पढ़ें: Angina Pectoris: छाती में दर्द हो सकती है एंजाइना पेक्टरिस के कारण, जानिए कैसे करें इससे बचाव?
अपच (Indigestion)
अपच अपर एब्डोमेन में होने वाली वो दर्द और डिस्कम्फर्ट है जो छाती में बबलिंग फीलिंग (Bubbling Feeling in Chest) हो सकती है। इसके साथ ही लोग अन्य कई समस्याओं का भी अनुभव कर सकते हैं, जो इस प्रकार हैं:
- ब्लोटिंग (Bloating)
- हार्टबर्न (Heartburn)
- जी मिचलाना (Nausea)
कुछ अन्य कारणों से भी अपच की समस्या हो सकती है, जैसे:
- बहुत अधिक या बहुत जल्दी खाना
- एलकोहॉल और कैफीन का अधिक सेवन
- फैटी और स्पाइसी फूड
- स्मोकिंग
- कुछ पेनकिलर्स और एंटीबायोटिक
अपच में उपचारों में लाइफस्टाइल में बदलाव और खानपान का ध्यान रखने के साथ ही दवाईयां आदि भी शामिल हैं।
और पढ़ें: कितनी कारगर होती है अपच और गैस की समस्या के लिए होम्योपैथिक दवा?
छाती में बबलिंग फीलिंग (Bubbling Feeling in Chest): प्ल्यूरल इफ्यूजन (Pleural effusion)
प्ल्यूरल इफ्यूजन की समस्या तब होती है, जब फेफड़े की लायनिंग और चेस्ट वॉल के बीच के स्पेस में फ्लूइड ट्रैप हो जाता है। यह अक्सर अन्य किसी कंडीशन का लक्षण होता है, जैसे:
- कैंसर (Cancer)
- कंजेस्टिव हार्ट फेलियर (Congestive heart failure)
- छाती में चोट (Injury to the chest)
- निमोनिया (Pneumonia)
इसके लक्षणों में छाती में बबलिंग फीलिंग (Bubbling Feeling in Chest) , खांसी और सांस लेने में समस्या भी शामिल हैं। इसके उपचार में जीवनशैली में बदलाव, मेडिकेशन्स और सर्जरी आदि शामिल है।
लंग ट्यूमर (Lung tumor)
लंग ट्यूमर को भी बबलिंग छाती में बबलिंग फीलिंग के साथ जोड़ा जाता है। लंग ट्यूमर हानिरहित या कैंसर हो सकते हैं। इस समस्या से पीड़ित कई लोगों को इसका तब तक कोई भी लक्षण नजर नहीं आता है, जब तक यह समस्या अधिक न हो जाए। इसके कुछ लक्षण इस प्रकार हैं:
- छाती में दर्द (Chest pain)
- खांसी में खून आना (Coughing up blood)
- बुखार (Fever)
- लगातार खांसी (Persistent cough)
- सांस लेने में समस्या (Shortness of breath)
- वजन का कम होना (Weight Loss)
और पढ़ें: Pleural effusion: प्ल्यूरल इफ्यूजन (फुफ्फुस बहाव) क्या है?
प्रीकॉर्डियल कैच सिंड्रोम (Precordial Catch Syndrome)
प्रीकॉर्डियल कैच सिंड्रोम तब होता है जब छाती की नर्व दब जाती हैं। यह समस्या अधिकतर बच्चों, किशोरों या बीस साल से कम उम्र के युवाओं को होती है। यह समस्या आमतौर पर हानिकारक नहीं होती है। इसके लक्षणों में छाती में अचानक दर्द होना भी शामिल है। इस कंडिशन में उपचार की जरूरत नहीं होती है बल्कि उम्र के साथ लक्षण खुद ही गायब हो जाते हैं। छाती में बबलिंग फीलिंग (Bubbling Feeling in Chest) के कुछ अन्य कारण भी हो सकते हैं जैसे:
- एयर एम्बोलिस्म (Air embolism)
- एंजाइना (Angina)
- एंग्जायटी और स्ट्रेस (Anxiety and stress)
- हार्ट अटैक (Heart attack)
- मायोकार्डिटिस (Myocarditis)
और पढ़ें: प्रीकॉर्डियल कैच सिंड्रोम : आपका खराब पोस्चर बन सकता है इस सिंड्रोम की वजह!
अब जानते हैं कि किन स्थितियों में तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए?
छाती में बबलिंग फीलिंग (Bubbling Feeling in Chest) का अनुभव कोई भी व्यक्ति कर सकता है। लेकिन, डॉक्टर से सलाह लेनी जरूरी है। हालांकि, हो सकता है कि इसका कारण केवल अपच हो। किंतु, कई बार यह गंभीर स्थितियों का संकेत भो हो सकता है। इसलिए, अगर रोगी को निम्नलिखित में से कोई भी लक्षण नजर आए, तो उसे तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए, जैसे:
- सांस लेने में समस्या
- हाय फीवर
- सही से खड़े होने या चलने में समस्या
- इर्रेगुलर पल्स
- बाजू और साइड में नंबनेस
- दर्द जो चेहरे या गले तक फैल जाए
- गंभीर एब्डोमिनल पेन
- गंभीर वोमिटिंग
और पढ़ें: छाती में दर्द से राहत के लिए डॉक्टर दे सकते हैं इन दवाओं को लेने की सलाह!
छाती में बबलिंग फीलिंग (Bubbling Feeling in Chest) के बारे में जानकारी। आमतौर पर यह समस्या गंभीर नहीं होती है। लेकिन, इसके लक्षण नजर आने पर डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। ताकि, सही से इसके कारण का निदान और उपचार हो सके। अगर इस समस्या से संबंधित आप कुछ भी जानना चाहते हैं तो डॉक्टर से बात करें। आप हमारे फेसबुक पेज पर भी अपने सवालों को पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।
[embed-health-tool-heart-rate]