ब्रोंकाइटिस का उपचार इस बात पर निर्भर करता है कि आपको किस तरह का ब्रोंकाइटिस है। एक्यूट ब्रोंकाइटिस को सर्दी-जुकाम की तरह ही ट्रीट किया जाता है। क्रॉनिक ब्रोंकाइटिस की स्थिति में इन्हेलर्स और ऑक्सीजन थेरेपी की सलाह भी दी जा सकती है।

और पढ़ें: Chest exercise: चौड़ी छाती के लिए ये 5 जरूरी चेस्ट एक्सरसाइज आ सकती हैं आपके काम!
छाती में बबलिंग फीलिंग (Bubbling Feeling in Chest): कॉलेप्सड लंग (Collapsed lung)
कॉलेप्सड लंग्स की समस्या तब होती है जब लंग से लंग और चेस्ट वॉल के बीच के क्षेत्र में एयर लीक होती है। छाती में बबलिंग फीलिंग (Bubbling Feeling in Chest) के साथ ही इस रोग में अन्य लक्षण इस प्रकार नजर आ सकते हैं:
- स्किन की ब्लू टोन (Bluish tone to skin)
- थकावट (Fatigue)
- लो ब्लड प्रेशर (Low blood pressure)
- रैपिड हार्टबीट (Rapid heartbeat)
यह समस्या कुछ अन्य कारणों से अचानक हो सकती है, जैसे
इस रोग को मेडिकल एमरजेंसी माना जाता है चाहे इसके लक्षण माइल्ड ही क्यों न हों। इसके लक्षणों को जल्दी ही रिजॉल्व किया जा सकता है और तुरंत ट्रीटमेंट से भविष्य में कॉम्प्लिकेशंस को भी दूर किया जा सकता है।
और पढ़ें: मुझे सीने में कसाव क्यों महसूस होता है? जानिए चेस्ट टाइटनेस के कारणों के बारे में…
गॉलब्लेडर इंफ्लेमेशन (Gallbladder inflammation)
गॉलब्लेडर में इंफ्लेमेशन, बाइल डक्ट्स के ब्लॉक होने, ट्यूमर या इन्फेक्शन के कारण हो सकता है। इसके लक्षण खाना खाने के बाद बढ़ सकती हैं, खासतौर पर अगर मील अधिक मात्रा में या फैट में हाय हो। छाती में बबलिंग फीलिंग (Bubbling Feeling in Chest) के साथ इसने अन्य लक्षण इस प्रकार हैं:
- बुखार (Fever)
- नौसिया (Nausea)
- राइट या सेंटर एब्डोमेन में दर्द (Pain)
- पेट के ऊपर छूने पर टेंडरनेस का अनुभव होना (Tenderness)
- उल्टी आना (Vomiting)
इसके उपचार में एंटीबायोटिक्स, पेनकिलर्स और गॉलब्लेडर रिमूवल शामिल है। अगर इसका उपचार न किया जाए तो यह गंभीर कॉम्प्लीकेशंस का कारण बन सकता है।
और पढ़ें: Prinzmetal Angina: चेस्ट पेन हो सकता है प्रिंजमेटल एंजाइना का संकेत, जानिए इस समस्या के बारे में विस्तार से
गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज (Gastroesophageal reflux disease)
गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज में फूड पाइप में स्टमक एसिड बढ़ सकता है। इस रोग के कई लक्षण हैं, जैसे: