छाती में बबलिंग फीलिंग (Bubbling feeling in chest) चेस्ट पेन (Chest pain) खांसी (Cough) निगलने में समस्या होना (Difficulty swallowing) गले में एक लम्प महसूस होना (Feeling like there is lump in throat) हार्टबर्न (Heartburn) मुंह का खराब टेस्ट (Sour taste in mouth) इस समस्या के कई कारण हैं जैसे बैक्टीरियल का ओवरग्रोथ, लगातार पेन किलर का इस्तेमाल, अधिक एल्कोहॉल का सेवन। इस समस्या के उपचार में दवाइयां और लाइफस्टाइल में बदलाव शामिल है।
और पढ़ें: Angina Pectoris: छाती में दर्द हो सकती है एंजाइना पेक्टरिस के कारण, जानिए कैसे करें इससे बचाव?
अपच (Indigestion)
अपच अपर एब्डोमेन में होने वाली वो दर्द और डिस्कम्फर्ट है जो छाती में बबलिंग फीलिंग (Bubbling Feeling in Chest) हो सकती है। इसके साथ ही लोग अन्य कई समस्याओं का भी अनुभव कर सकते हैं, जो इस प्रकार हैं:
कुछ अन्य कारणों से भी अपच की समस्या हो सकती है, जैसे:
- बहुत अधिक या बहुत जल्दी खाना
- एलकोहॉल और कैफीन का अधिक सेवन
- फैटी और स्पाइसी फूड
- स्मोकिंग
- कुछ पेनकिलर्स और एंटीबायोटिक
अपच में उपचारों में लाइफस्टाइल में बदलाव और खानपान का ध्यान रखने के साथ ही दवाईयां आदि भी शामिल हैं।
और पढ़ें: कितनी कारगर होती है अपच और गैस की समस्या के लिए होम्योपैथिक दवा?
छाती में बबलिंग फीलिंग (Bubbling Feeling in Chest): प्ल्यूरल इफ्यूजन (Pleural effusion)
प्ल्यूरल इफ्यूजन की समस्या तब होती है, जब फेफड़े की लायनिंग और चेस्ट वॉल के बीच के स्पेस में फ्लूइड ट्रैप हो जाता है। यह अक्सर अन्य किसी कंडीशन का लक्षण होता है, जैसे:
इसके लक्षणों में छाती में बबलिंग फीलिंग (Bubbling Feeling in Chest) , खांसी और सांस लेने में समस्या भी शामिल हैं। इसके उपचार में जीवनशैली में बदलाव, मेडिकेशन्स और सर्जरी आदि शामिल है।
लंग ट्यूमर (Lung tumor)
लंग ट्यूमर को भी बबलिंग छाती में बबलिंग फीलिंग के साथ जोड़ा जाता है। लंग ट्यूमर हानिरहित या कैंसर हो सकते हैं। इस समस्या से पीड़ित कई लोगों को इसका तब तक कोई भी लक्षण नजर नहीं आता है, जब तक यह समस्या अधिक न हो जाए। इसके कुछ लक्षण इस प्रकार हैं:
और पढ़ें: Pleural effusion: प्ल्यूरल इफ्यूजन (फुफ्फुस बहाव) क्या है?
प्रीकॉर्डियल कैच सिंड्रोम (Precordial Catch Syndrome)
प्रीकॉर्डियल कैच सिंड्रोम तब होता है जब छाती की नर्व दब जाती हैं। यह समस्या अधिकतर बच्चों, किशोरों या बीस साल से कम उम्र के युवाओं को होती है। यह समस्या आमतौर पर हानिकारक नहीं होती है। इसके लक्षणों में छाती में अचानक दर्द होना भी शामिल है। इस कंडिशन में उपचार की जरूरत नहीं होती है बल्कि उम्र के साथ लक्षण खुद ही गायब हो जाते हैं। छाती में बबलिंग फीलिंग (Bubbling Feeling in Chest) के कुछ अन्य कारण भी हो सकते हैं जैसे:
- एयर एम्बोलिस्म (Air embolism)
- एंजाइना (Angina)
- एंग्जायटी और स्ट्रेस (Anxiety and stress)
- हार्ट अटैक (Heart attack)
- मायोकार्डिटिस (Myocarditis)
और पढ़ें: प्रीकॉर्डियल कैच सिंड्रोम : आपका खराब पोस्चर बन सकता है इस सिंड्रोम की वजह!
अब जानते हैं कि किन स्थितियों में तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए?
छाती में बबलिंग फीलिंग (Bubbling Feeling in Chest) का अनुभव कोई भी व्यक्ति कर सकता है। लेकिन, डॉक्टर से सलाह लेनी जरूरी है। हालांकि, हो सकता है कि इसका कारण केवल अपच हो। किंतु, कई बार यह गंभीर स्थितियों का संकेत भो हो सकता है। इसलिए, अगर रोगी को निम्नलिखित में से कोई भी लक्षण नजर आए, तो उसे तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए, जैसे:
- सांस लेने में समस्या
- हाय फीवर
- सही से खड़े होने या चलने में समस्या
- इर्रेगुलर पल्स
- बाजू और साइड में नंबनेस
- दर्द जो चेहरे या गले तक फैल जाए
- गंभीर एब्डोमिनल पेन
- गंभीर वोमिटिंग
और पढ़ें: छाती में दर्द से राहत के लिए डॉक्टर दे सकते हैं इन दवाओं को लेने की सलाह!
छाती में बबलिंग फीलिंग (Bubbling Feeling in Chest) के बारे में जानकारी। आमतौर पर यह समस्या गंभीर नहीं होती है। लेकिन, इसके लक्षण नजर आने पर डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। ताकि, सही से इसके कारण का निदान और उपचार हो सके। अगर इस समस्या से संबंधित आप कुछ भी जानना चाहते हैं तो डॉक्टर से बात करें। आप हमारे फेसबुक पेज पर भी अपने सवालों को पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।