लाइसेंस
थेरेपिस्ट को चुनने से पहले जान लें कि क्या जिन्हें आपने चुना है उन थेरेपिस्ट के पास लाइसेंस है? प्रत्येक जगह के थेरेपिस्ट अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए सक्षम होते हैं। लेकिन, केवल उचित प्रशिक्षण वाले लोग ही लाइसेंस प्राप्त करते हैं। ऐसे में सही थेरेपिस्ट को चुनने से पहले जान लें कि उसके पास लाइसेंस हैं या नहीं। सुनिश्चित करें कि आपके थेरेपिस्ट एक वैध लाइसेंस रखते हैं।

थेरेपिस्ट की फीस
पहले से ही पता कर लें कि थेरेपिस्ट की फीस कितनी है? मिस्ड सेशन के लिए शुल्क के बारे में भी पूछ लें। यदि संभव हो तो कितनी देर तक थेरेपी ले सकते हैं, यह भी जानें। सही थेरेपिस्ट को चुनने से पहले जान लें कि यदि आपके पास स्वास्थ्य बीमा है, तो क्या यह इस प्रदाता से चिकित्सा को कवर करेगा?
यह भी पढ़ें: गेट ट्रेनिंग: जानिए मांसपेशियों को मजबूत बनाने वाली इस फिजिकल थेरेपी के बारे में
थेरेपिस्ट की स्थिति
एक सवाल यह भी आता है कि अपने नजदीक सही थेरेपिस्ट को कैसे ढूंढें(how to find the right therapist) ? तो इस चीज के बारे में पता करना अनिवार्य है कि थेरेपिस्ट का क्लिनिक कहां हैं और वो कौन से समय पर उपलब्ध होता है। यह जानना बहुत ही जरूरी है। किसी आपातकालीन स्थिति में भी वो आपके लिए उपलब्ध होगा या नहीं?
Quiz : मेंटल हेल्थ के बारे में जानना है जरूरी, खेलें क्विज
अन्य
यह भी जांच लें कि जिस थेरेपिस्ट के पास अपनी जांच के लिए जाना चाहते हैं, उसे आपकी समस्याओं से निपटने का अनुभव है या नहीं। कुछ थेरेपिस्ट बच्चों या परिवारों, वयस्कों या बुजुर्गों के साथ काम करने में माहिर होते हैं। कुछ थेरेपिस्ट को आपकी समस्या को लेकर बहुत अधिक अनुभव भी हो सकता है तो यह भी हो सकता है कि उन्हें कम अनुभव हो। इस बारे में भी पहले ही जांच-पड़ताल करना सही रहता है।
यह भी पढ़ें: यदि आपके बच्चे को होती है बोलने में समस्या तो जरूर कराएं स्पीच थेरेपी
सही थेरेपिस्ट को कैसे ढूंढें(how to find the right therapist)?
आपको अपने आसपास ऐसे बहुत से थेरेपिस्ट मिलेंगे, जो अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे में, अपने लिए सही थेरेपिस्ट को ढूंढना(finding the right therapist for me) आपके लिए मुश्किल हो सकता है। लेकिन अगर आप हमसे पूछेंगे कि सही थेरेपिस्ट को कैसे ढूंढें(how to find the right therapist) तो हमारा जवाब होगा कि आप ऐसे थेरेपिस्ट को प्राथमिकता दें। जो आपके स्वास्थ्य के लिए समर्पित प्रयास कर सके। ऐसा तब और भी जरूरी है जब आपने पहले कभी थेरेपिस्ट की सेवाएं न ली हों। जानिए आप सही थेरेपिस्ट को कैसे ढूंढ सकते हैं:
थेरेपी से पहले थेरेपिस्ट से बात करें
अपने लिए सही थेरेपिस्ट ढूंढना(finding the right therapist for me) कोई आसान काम नहीं है। सही थेरेपिस्ट ढूंढने में समय और मेहनत लगती है। आपको किसी ऐसे व्यक्ति को ढूंढने की ज़रूरत है। जिसे आप आराम से कठिन विषयों पर बात कर सकें और अंतरंग रहस्यों को साझा कर सकें। जब तक आपका अपने थेरेपिस्ट के साथ यह रिश्ता नहीं है, तब तक आपकी चिकित्सा प्रभावी नहीं होगी। ऐसे में थेरेपी शुरु करने से पहले ही आप अपने थेरेपिस्ट से बात करें और जानें कि आप उसके साथ कैसा महसूस करते हैं।