जब शिशु जन्म लेता है, तो वो समय माता-पिता के लिए बेहद खास होता है। लेकिन, इसके लिए मां को कई परेशानियों से गुजरना पड़ता है। गर्भावस्था में समस्याएं या जटिलताएं होना भी सामान्य है। गर्भ में शिशु भी कई समस्याओं से पीड़ित हो सकता है। इसलिए, गर्भवती मां को इस दौरान अधिक ध्यान रखने की जरूरत होती है। कई बार जटिलताओं के कारण समय से पहले डिलीवरी करानी पड़ती है। समय से पहले जन्म लेने वाले शिशुओं को प्रीमैच्योर या प्री-टर्म बेबी कहा जाता है। प्रीमैच्योर बेबी के बारे में लोगों की राय अलग होती है। जानिए, प्रीमैच्योर बेबी (Premature Baby) से जुड़ी हर बात व हर परेशानी के बारे में।