डेवलपमेंटल डिसऑर्डर (Developmental Disorder) को न्यूरोडेवलपमेंटल डिसऑर्डर (Neurodevelopmental Disorder) भी कहा जाता है। इन के होने से प्रभावित व्यक्ति या बच्चे को ध्यान लगाने, कुछ भी सीखने या याद रखने के साथ-साथ सोशल इंटरेक्शन आदि में मुश्किल होती है। कुछ डेवलपमेंटल डिसऑर्डर (Developmental Disorder) में बच्चे बोल या समझ भी नहीं पाते। ये डिसऑर्डर बच्चे के जन्म के साथ हो सकते हैं या उनके डेवलपमेंटल पीरियड के दौरान हो सकते हैं। कुछ लोगों को पूरी उम्र इन विकारों के साथ रहना भी पड़ सकता है। हालांकि, इनका कोई उपचार नहीं है। लेकिन, अगर शुरुआत में ही इनके लक्षणों को पहचान कर डॉक्टर की सलाह ली जाती है, तो डेवलपमेंटल डिसऑर्डर (Developmental Disorder) के प्रभावों को कम किया जा सकता है।