एनेस्टोमोसिस के साथ बॉवेल रिसेक्शन (Bowel resection with Anastomosis)
इस तरह की सर्जरी में इंटेस्टाइन का रोगग्रस्त हिस्सा रिमूव कर दिया जाता है। इसके बाद आंतों के बाकी के हेल्दी हिस्सों को इंटेस्टाइन के साथ जोड़ा जाता है। इससे स्टूल को प्राकृतिक रूप से पास होने में आसानी होती है।
और पढ़ें: सर्जरी के बाद हो सकती है एक दूसरी परेशानी जिसका नाम है ‘कब्ज’, जानिए बचने के तरीके
इलियोस्टॉमी के साथ बॉवेल रिसेक्शन (Bowel resection with an Ileostomy)
पीडियाट्रिक IBD के लिए सर्जरी (Surgery for Pediatric IBD) में भी इंटेस्टाइन का रोगग्रस्त हिस्से को रिमूव करना शामिल है। लेकिन, सर्जन इंटेस्टाइन के बचे हुए हिस्सों को अटैच नहीं करते हैं। इसकी जगह वो एक इलियोस्टॉमी (Ileostomy) को क्रिएट करते हैं। यानी पेट में एक ओपनिंग बनाते हैं और आराम से बचे हुए इंटेस्टाइन के एक एंड को इस ओपनिंग के माध्यम से शरीर से बाहर निकालते हैं। कुछ समय के लिए बच्चे का स्टूल इस इलियोस्टॉमी के माध्यम से एक बैग में जाता है। एक बार जब बच्चा पूरी तरह से हील हो जाता है, तो सर्जन एक और सर्जरी के लिए कहते हैं। ताकि, इलियोस्टॉमी (Ileostomy) को बंद किया जा सके और बॉवेल के हेल्दी एंड्स को रिअटैच किया जा सके। इस सर्जरी में बच्चे और माता-पिता दोनों को कई चीजों का खास ध्यान रखना पड़ता है। ताकि बच्चे की रिकवरी सही से हो पाए।

पीडियाट्रिक IBD के लिए सर्जरी: कलेक्टॉमी (Colectomy)
कलेक्टॉमी, पीडियाट्रिक IBD के लिए सर्जरी (Surgery for Pediatric IBD) में एक मेजर रिसेक्शन सर्जरी है। जिसमें कोलन यानी लार्ज इंटेस्टाइन (Large intestine) के सभी या कुछ पार्ट्स को रिमूव कर दिया जाता है। बच्चे के स्वास्थ्य या जरूरत के अनुसार डॉक्टर कलेक्टॉमी के बाद इलियोस्टॉमी (Ileostomy) या एनेस्टोमोसिस (Anastomosis) का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
और पढ़ें: जीरो से पांच साल के बच्चे का विकास में पेरेंट्स काे इन बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए….
पीडियाट्रिक IBD के लिए सर्जरी: अल्सरेटिव कोलाइटिस सर्जरी (Ulcerative colitis surgery)
अल्सरेटिव कोलाइटिस के लिए सबसे सामान्य तरह की सर्जरी को लेप्रोस्कोपिक टोटल प्रोक्टोकॉलेक्टॉमी विद J-पाउच रिकंस्ट्रक्शन (Laparoscopic total proctocolectomy with J-pouch reconstruction) के नाम से जाना जाता है। इस सर्जरी में पूरी बड़ी आंत (Large intestine ) को रिमूव किया जाता है और शरीर से स्टूल को पास करने के लिए एक नया इंटरनल पाथवे बनाया जाता है। लेप्रोस्कोपिक (Laparoscopic) का अर्थ होता है कम से कम इनवेसिव सर्जरी (Minimum invasive surgery)। इसमें सर्जन पेट में छोटा सा चीरा लगाते हैं। टोटल प्रोक्टोकॉलेक्टॉमी (Total proctocolectomy) का अर्थ है कि सर्जरी पूरे कोलन को ही रिमूव कर देना।
J-पाउच रिकंस्ट्रक्शन (J-pouch reconstruction) का अर्थ है कि सर्जन स्मॉल इंटेस्टाइन (Small intestine) के स्मॉल सेक्शन से J शेप का पाउच बनाना। यह पाउच शरीर में रहता है। इस पाउच में स्टूल स्टोर होता है और मलाशय के माध्यम से पास हो जाता है। अल्सरेटिव कोलाइटिस (Ulcerative colitis) से पीड़ित बच्चे में यह सर्जरी बच्चे के स्वास्थ्य के अनुसार की जाती है। हर किसी रोगी को इस सर्जरी की सलाह नहीं दी जाती है। J-पाउच रिकंस्ट्रक्शन (J-pouch reconstruction) को कम्पलीट करने के लिए डॉक्टर दो या तीन सर्जरीज की सलाह दे सकते हैं, जैसे:
और पढ़ें: स्किनी बच्चा किन कारणों से पैदा होता है, क्या पतले बच्चे को लेकर आप भी हैं परेशान?
पीडियाट्रिक IBD के लिए सर्जरी: अस्थायी इलियोस्टॉमी (Temporary Ileostomy)
इस सर्जरी का पहले स्टेप है सर्जन द्वारा अस्थायी इलियोस्टॉमी (Temporary Ileostomy) को क्रिएट करना। यानी, इसमें सर्जन पेट में एक ओपनिंग को क्रिएट करते हैं। सर्जन इस ओपनिंग के माध्यम से छोटी आंत के एक एन्ड को पास करते हैं, ताकि मल आपके बच्चे के शरीर के बाहर एक बैग में जमा हो जाए।