2.इस बात के बारें में भी अधिक जानकारी नहीं है कि इस वैक्सीन के बाद आपको ड्राइव करना चाहिए या नहीं। लेकिन, अगर इस वैक्सीन के बाद आपको कोई लक्षण नजर आते हैं या आप ध्यान लगाने में सक्षम न हों। तो ड्राइव करने में बचें। यही आपको इसके बाद कोई भी MR-वैक वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स (MR-Vac Vaccine Side effects) नजर आते हैं तो डॉक्टर को अवश्य बताएं।
3.MR-वैक वैक्सीन (MR-Vac Vaccine) का किडनी डिजीज के रोगियों पर क्या प्रभाव पड़ता है इसके बारें में भी सीमित जानकारी मौजूद है। इसके लिए अपने डॉक्टर से पूछें।
4. प्रेग्नेंसी के दौरान इस वैक्सीन को पूरी तरह से सुरक्षित नहीं माना जाता है। एनिमल स्टडीज के अनुसार इसका भ्रूण पर कोई भी बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है। हालांकि, इस पर किया गया शोध सीमित है। इसलिए इसे इस दौरान लेने से बचना जरूरी है। अब जानते हैं कि यह वैक्सीन किन ड्रग्स के साथ इंटरैक्ट कर सकती है?

MR-वैक वैक्सीन का हो सकता है इन ड्रग्स के साथ इंटरेक्शन
अगर आप अन्य ड्रग्स या ओवर द काउंटर प्रोडक्ट्स को एक साथ ले रहे हैं तो MR-वैक वैक्सीन (MR-Vac Vaccine) का प्रभाव बदल सकता है। इससे आपके साइड इफेक्ट्स का जोखिम बढ़ जाता है। जिसके कारण ड्रग सही से काम नहीं कर पाती हैं। इसीलिए इस वैक्सीनेशन से पहले ही डॉक्टर को उन ड्रग्स, विटामिन्स और हर्बल सप्लीमेंट्स के बारें में बता देना चाहिए जिन्हें आप ले रहे हैं। यह वैक्सीन निम्नलिखित उत्पादों और ड्रग्स के साथ इंटरैक्ट कर सकती है:
- अजैथायोप्रीन (Azathioprine)
- बेसिलिक्सिमैब (Basiliximab)
- साइक्लोस्पोरिन (Cyclosporine)
- एटेनेरसेप्ट (Etanercept)
- जेलाटीन (Gelatin)
- लेफ्लुनोमाइड (Leflunomide)
- नियोमायसिन (Neomycin)
- ऑर्थोक्लोन (Orthoclone)
इसके अलावा भी कुछ अन्य ड्रग्स या प्रोडक्ट्स को सकते हैं जिनके साथ प्रयोग करके यह वैक्सीन इंटरैक्ट करे। इसलिए अपने डॉक्टर से इस बारें में बात करना न भूलें। MR-वैक वैक्सीन (MR-Vac Vaccine) से पहले अब जानिए किन स्थितियों में इस वैक्सीनेशन को नहीं लेना चाहिए?
और पढ़ें : इंफ्लूवैक वैक्सीन: बच्चों को इंफ्लुएंजा से बचाने में करती है मदद, इस उम्र में दी जाती है पहली डोज
किन स्थितियों में MR-वैक वैक्सीन को नहीं लेना चाहिए और MR-वैक वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स?
कुछ कंडीशंस में भी इस वैक्सीन को न लेने की सलाह दी जाती है। इन स्थितियों में इस वैक्सीनेशन का प्रयोग हानिकारक सिद्ध हो सकता है। जानिए कौन सी हैं यह हेल्दी कंडीशंस?