सिजेरियन डिलिवरी (Cesarean delivery) प्लान करने से पहले और बाद में ध्यान रखने वाली कुछ बातें
प्रेग्नेंट होने की जानकारी मिलते ही कपल अलग-अलग तरह की प्लानिंग में जुट जाते हैं। इसी प्लानिंग में एक है सी-सेक्शन डिलिवरी (सिजेरियन डिलिवरी)। जिसमें बच्चे का जन्म ऑपरेशन के द्वारा होता है। हालांकि सी-सेक्शन डिलिवरी (C-section delivery) आजकल आम बात हो गई है, लेकिन सिजेरियन डिलिवरी मेजर सर्जरी के श्रेणी में आती है। नॉर्मल डिलिवरी (Normal delivery) में वजाइना से बच्चे का जन्म होता है वहीं सिजेरियन डिलिवरी में बच्चे का जन्म ऑपरेशन से होता है। जानते हैं इस आर्टिकल में सी-सेक्शन (C-section) के बारे में।