हो सकता है कि जब आपको समय मिला हो तब ही अन्य जिम की भीड़ को भी समय मिला हो। ऐसे में जिम वर्कआउट टिप्स बहुत जरूरी हो जाती है। जिम वर्कआउट टिप्स के माध्यम से आप भीड़-भाड़ वाले जिम से निराश होकर घर नहीं लौटेंगे। जानिए गोल्ड जिम के ट्रेनर शुभम पटेल से आसान जिम वर्कआउट टिप्स, जिनकी मदद से आप भीड़ के बीच भी आसानी से एक्सरसाइज कर सकेंगे।