एनाबॉलिक स्टेरॉयड और एण्ड्रोजन का इस्तेमाल करना
एनाबॉलिक स्टेरॉयड और एण्ड्रोजन का इस्तेमाल आमतौर पर डॉक्टरों द्वारा निर्धारित किया जाता है। इसका इस्तेमाल मांसपेशियों के विकास और निर्माण को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है। आमतौर पर इनकी सलाह डॉक्टर्स एथलीट्स को ही देते हैं।
यह भी पढ़ेंः एड्स(AIDS) की नई दवा 2020 में होगी उपलब्ध, कम होंगे इसके साइड इफेक्ट
एड्स की दवाओं का सेवन
एड्स के इलाज के दौरान की इस्तेमाल की जाने वाली दवाएं भी गाइनेकोमैस्टिया के जोखिम को बढ़ा सकती हैं।
इसके अलावा निम्न दवाएं भी गाइनेकोमैस्टिया का कारण बन सकती हैंः
इन दवाओं के अलावा कुछ स्वास्थ्य स्थितियां भी पुरुषों में स्तन के विकास की समस्या को ट्रिगर कर सकती हैं, जिनमें शामिल हैंः
हाइपोगोनैडिज्म (Hypogonadism)
हाइपोगोनैडिज्म की समस्या सामान्य टेस्टोस्टेरोन उत्पादन में बाधा डाल सकती है।
बढ़ती उम्र
बढ़ती उम्र के कारण भी शरीर में हार्मोन्स का लेवल असंतुलित हो सकता है, जो मेल ब्रेस्ट के बड़े होने का कारणों में से एक हो सकता है। हालांकि, इसकी संभावना बहुत ज्यादा वजनदार पुरुषों में ही अधिक होती है।
ट्यूमर
ट्यूमर की स्थिति भी पुरुषों में स्तन बढ़ने का कारण हो सकता है।
कुपोषण और भुखमरी
अगर शरीर को उचित मात्रा में पोषण नहीं मिलता है, तो टेस्टोस्टेरोन का स्तर कम होने लगता है जबकि, एस्ट्रोजन का लेवल समान रहता है, जिससे हार्मोनल असंतुलन हो सकता है और गाइनेकोमैस्टिया का कारण बन सकता है।
गाइनेकोमैस्टिया का इलाज क्या है?
उचित पोषण और लाइफ स्टाइल में बदलाव की मदद से आप गाइनेकोमैस्टिया का इलाज कर सकते हैं, जैसेः
- उचित वजन बनाए रखें
- ग्रीन टी का सेवन करें
- आहार में दूध का सेवन करें।
ऊपर दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सक द्वारा प्रदान नहीं की जाती। इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए कृपया अपने डॉक्टर से बात करें।
और पढ़ेंः-
प्रेग्नेंसी में सेक्स, कैफीन और चीज को लेकर महिलाएं रहती हैं कंफ्यूज
शादी-शुदा महिलाओं को रिश्तेदार क्यों देते हैं ये ताने?
स्तन कैंसर की पहचान ही इससे बचाव, खेलिए क्विज जानिए टिप्स
Stereospermum: स्टेरियोस्पर्मम क्या है?