जरूरी नहीं कि सेहत की जानकारी डॉक्टर से ही मिले, बल्कि आपके हाथ भी सेहत की जुड़ी कई जानकारी दे सकते हैं। हाथ कंपकंपाने से लेकर हाथ में पसीना, उंगलियों की लंबाई से लेकर नाखून का रंग आपकी सेहत से जुड़ी कई खास बताते बताते हैं। सुनने में थोड़ा अटपटा जरूर है, लेकिन यह सच है। इस आर्टिकल में जानते हैं कि कैसे हमारे हाथ हमारी हेल्थ कंडिशन के बारे में देते हैं पूरी जानकारी।