मच्छरों के द्वारा फैलने वाली वायरस चिकनगुनिया से बचने के इलाज के लिए लगातार शोध किए जा रहे हैं। अब वैज्ञानिकों को इसमें एक और सफलता हासिल हुई है। ‘यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल‘ और ‘फ्रेंच नेशनल सेंटर फॉर साइंटिफिक रिसर्च‘ (CNRS) के वैज्ञानिकों द्वारा किए गए शोध में एक चिकनगुनिया के इलाज के लिए नई वैक्सीन का पता चला है। शोधकर्ताओं के अनुसार इसे रेफ्रिज्रेट किए बिना भी लंबी अवधि तक स्टोर किया जा सकता है।