हाईजैक जैसे शब्द मेरे लिए थोड़ा अलग एवं डरावने जैसे लगते हैं, लेकिन अगर यही शब्द मेडिकल टर्म में शामिल हो जाए, तो टेंशन और एंग्जायटी दोनों का होना स्वाभाविक हो जाता है। अब देखिये ना एमिग्डाला हाईजैक (Amygdala Hijack) एक मेडिकल टर्म है, जो ब्रेन से जुड़ी एक बीमारी है। दरअसल ब्रेन के लिम्बिक सिस्टम (Limbic system) में एमिग्डाला होता है। वैसे एमिग्डाला (Amygdala) एवं एमिग्डाला हाईजैक (Amygdala Hijack) से जुड़ी पूरी जानकारी हम आपके लिए लेकर आये हैं, बस अब आप तनाव ना लें और आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें, तभी तो आप मेंटली अपने आपको को किसी भी परिस्थिति में स्वस्थ रख पाएंगे।