ऐसे व्यक्ति इच्छा होने के बावजूद भी इस तरह की महिला से शादी नहीं करना चाहता और वो शादी करना चाहता है तो एक ऐसी महिला से जो उसके अनुसार पवित्र और सच्ची अर्थात मैडोना (Madonna) हो। इस बात को आप ऐसे भी समझ सकते हैं कि ऐसे व्यक्ति सेक्स के बिना प्यार (Love Without Sex) में विश्वास करते हैं।

मैडोना होर कॉम्प्लेक्स का कारण (Causes of Madonna Whore Complex)
ऐसा माना जाता है कि पुरुषों में मैडोना होर कॉम्प्लेक्स (Madonna whore complex) पुरुषों की प्रेम और सेक्शुअल इच्छा में विभाजन के कारण होता है। ऐसे पुरुष अक्सर महिला को दो वर्गों में विभाजित करते है, एक में वो उन महिलाओं को रखते हैं जिनकी वो प्रशंसा करता है और दूसरे वर्ग में वो महिलाएं होती हैं, जिन्हें वो सेक्शुअल रूप से आकर्षक मानते हैं। जबकि पहली श्रेणी की महिलाओं से वो प्यार करता है, वह दूसरे वाले समूह की महिलाओं का तिरस्कार और असम्मान करता है।
विशेषज्ञों के मुताबिक ऐसा भी संभव है कि व्यक्ति इस दिमागी विभाजन का शिकार तब होता है जब उसका पालन-पोषण एक सख्त लेकिन अधिक सुरक्षा करने वाली माँ ने किया हो या उनकी परवरिश ऐसे समाज में हुई हो, जहां उसके मन में केवल यही बात बैठ गई हो कि किस तरह की महिला को वो मैडोना(madonna) और किस तरह की महिला को होर(whore) कह सकता है। ऐसे में उसका स्वभाव ही ऐसा हो जाता है, जिससे वो इस विकार का शिकार हो सकता है।
और पढ़ें: पल में खुशी पल में गम, इशारा है बाइपोलर विकार का (बाइपोलर डिसऑर्डर)
जो पुरुष मैडोना होर डाएकोटमी (Madonna Whore Dichotomy) या एम डब्ल्यू डी (MWD) से पीड़ित होते हैं उन्हें प्यार और सेक्शुअल रिलेशनशिप के बीच में संबंध पता नहीं होता। न ही वो इनके बीच में अंतर जान पाते हैं। ऐसे लोग अपने जीवनसाथी या प्रेमिका के प्रति सम्मानजनक दृष्टिकोण को बनाए रखने में असमर्थ होते हैं। अपनी पत्नी या प्रेमिका की पवित्रता को बनाए रखने के प्रयास में, वे पूरी तरह से सेक्स और प्यार को अलग रखते हैं और उनकी असंभव इच्छाएं(impossible desires) और जरूरतें अलग-अलग लोगों से पूरी होती हैं। इसे सेक्स के बिना प्यार(love withour sex) होना कहा जा सकता है। यह सब सुनने में अजीब लगता है, लेकिन बहुत अमानवीय है।
इसका एक उदाहरण है जैसे अगर आपके पास पैसा है तो आपके पास घर की सफाई, खाना बनाना या अन्य कार्यों के लिए अलग अलग नौकर होंगे। ये लोग एक विशिष्ट उद्देश्य को पूरा करते हैं। यदि आप महिलाओं के साथ इस तरह से व्यवहार करते हैं, जैसे ये वो महिला हैं जिनके साथ मैंने सेक्स किया है और ये वो महिला हैं जिनसे मैं शादी करुंगा तो इसे अमानवीय ही कहा जाएगा।

महिलाओं में मैडोना होर कॉम्प्लेक्स (Madonna Whore Complex) का प्रभाव
मैडोना होर कॉम्प्लेक्स(Madonna whore complex) अधिकतर पुरुषों की समस्या मानी जाती है। सदियों से महिलाओं को यही बताया जाता है कि अगर वो अपनी विर्जिनिटी को कायम रखती हैं, तभी वो प्यार या सुरक्षा के योग्य हैं। इसलिए, युवा महिलाएं जो इन विचारों को मानती हैं, अक्सर अपनी सेक्शुआलिटी को व्यक्त नहीं कर पाती । यदि उनकी सेक्स ड्राइव(sex drive) अधिक हो तो भी वो संभोग जैसी चीज में गुप्त तरीके से शामिल होती हैं। हमारा समाज यह मानता है कि महिला कमिटेड होने के बाद या विवाह के बाद ही सेक्स कर सकती है।
ऐसे में महिलाओं को अपनी यौन इच्छाओं को दबाना पड़ता है और बाद में महिलाओं को यौन इच्छा के कम होने की शिकायत हो जाती है। यही नहीं, मैडोना होर कॉम्प्लेक्स(Madonna whore complex) में अन्य महिलाओं की तुलना में एक माँ को कम कामुक माना गया है। यानी, अगर आपके बच्चे हैं तो आपको सेक्स से संबंधित अपनी इच्छाओं को मार देना चाहिए। इससे भी महिला को सेक्स ड्राइव का कम होना जैसी समस्याएं हो सकती हैं।