अभयरैब वैक्सीन क्या है? (Abhayrab Vaccine)
अभयरैब वैक्सीन (Abhayrab Vaccine) उन लोगों को दिया जाता है जिन्हें रेबीज होने की संभावना अधिक होती है जैसे जानवरों के डॉक्टर को या ऐसे लोगों को जो जंगल में अधिक समय बिताते हैं। अगर जानवर को रेबीज हुआ हो, जानवरों के काटने के बाद भी इसे रोगी को दिया जाता है। अगर इस वैक्सीन को तुरंत और सही तरीके से दिया जाए, तो यह वैक्सीन 100 प्रतिशत प्रभावी हैं। यह वैक्सीन डॉक्टर या नर्स द्वारा दी जाती है। इस वैक्सीन को बच्चों और वयस्कों दोनों के लिए प्रभावी माना गया है। अगर किस व्यक्ति को जानवर ने काटा या स्क्रैच किया हो। तो तुरंत सबसे पहले उस घाव को साबुन और पानी से धोना चाहिए। इसके बाद तुरंत उपचार शुरू करना बेहतर है।
एक्सपोजर के बाद के एंटी-रेबीज वैक्सिनेशन (Anti-Rabies Vaccination) में इम्युनोग्लोबुलिन और अभयरैब वैक्सीन (Abhayrab Vaccine) दोनों की सलाह दी जा सकती है। इस जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए वैक्सीन का कोर्स पूरा करना बेहद जरूरी है। अभयरैब वैक्सीन (Abhayrab Vaccine) के साइड इफेक्ट्स में जोड़ों में दर्द, वैक्सिनेशन वाली जगह पर लालिमा और सूजन आदि शामिल है। हालांकि, यह समस्या लंबे समय तक नहीं रहती है। अगर इसका कोई भी साइड-इफेक्ट्स नजर आते हैं, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।
इंजेक्शन लगाने से पहले, आपको अपने डॉक्टर को बताना चाहिए कि क्या आपको कभी किसी टीके से एलर्जी की प्रतिक्रिया हुई है या नहीं। कुछ अन्य दवाएं रेबीज के टीके के साथ इंटरैक्ट कर सकती हैं, इसलिए अपने चिकित्सक को उन सभी दवाओं के बारे में बताएं जो आप ले रहे हैं। अब जान लेते हैं इस वैक्सीन के फायदों के बारे में।
और पढ़ें: रिसर्च के अनुसार ब्रेस्टफीडिंग करवाने वाली महिलाएं भी ले सकती हैं कोविड 19 वैक्सीन, लेकिन पहले डॉक्टर से जरूर करें कंसल्ट
अभयरैब वैक्सीन के फायदे (Benefits of Abhayrab Vaccine)
रेबीज वायरस (Rabies Virus) के कारण होने वाली रेबीज की समस्या एक गंभीर बीमारी है। यह इंफेक्टेड सलाइवा के माध्यम से फैलता है। जिन लोगों को रेबीज वायरस (Rabies Virus) के कांटेक्ट में आने की संभावना अधिक होती है उन्हें यह अभयरैब वैक्सीन (Abhayrab Vaccine) दिया जाता है। यह वैक्सीन शरीर में एंटीबाडीज को बना कर इम्यूनिटी को विकसित करने में मदद कर सकती है। जिससे वायरस के कारण होने वाले इंफेक्शन से उनकी सुरक्षा हो सकती है। अगर इस वैक्सीन को किसी व्यक्ति को इसके संपर्क में आने के बाद दिया जाए, तो भी वैक्सिनेशन बीमारी को रोक सकती है। लेकिन, इसकी सलाह केवल डॉक्टर की सलाह के बाद ही देनी चाहिए। खुद से इसे नहीं लेना चाहिए।
और पढ़ें: बच्चों को फ्लू से बचाने में मदद करती है वैक्सीग्रिप वैक्सीन, लेकिन इसके साइड इफेक्ट्स भी जान लें
इस इंजेक्शन को कब लगाया जाता है?
रेबीज के अलावा इस वैक्सीन का प्रयोग हायड्रोफोबिया (Hydrophobia) और अन्य स्थितियों के उपचार के लिए भी किया जाता है। अभयरैब वैक्सीन (Abhayrab Vaccine) में एक्टिव इंग्रीडिएंट्स के रूप में रेबीज़ वैक्सीन होती है। यह तो थी इस वैक्सीन के फायदों के बारे में जानकारी। अभयरैब वैक्सीन (Abhayrab Vaccine) को बाजु के ऊपर मसल्स में लगाया जाता है। अगर आपको जानवर के काटे जाने का जोखिम हो, तो यह वैक्सीन के तीन इंजेक्शन 0, 7वें and 28वें दिन लगाए जाते हैं। इस कोर्स के पूरे होने के एक साल के बाद इसका बूस्टर दिया जाता है।
अगर आपको रेबीज के लिए वैक्सीन पहले ही दे दी गई हों। लेकिन, इसके बाद आपको ऐसे किसी जानवर द्वारा काट लिया जाए जिसे रेबीज होने का संदेह हो। तो वैक्सीन को काटे जाने के बाद दो डोजेज में दिए जाने जरूरत हो सकती है। एक काटे जाने के पहले दिन और दूसरी काटे जाने के तीसरे दिन। लेकिन, अभयरैब वैक्सीन (Abhayrab Vaccine) को लेने की सलाह तब नहीं दी जाती है, अगर आपका इम्यून सिस्टम कमजोर (Week Immune System) हो। अब जानिए कि इसे लेते हुए किन चीजों का ध्यान रखना जरूरी है?

और पढ़ें: Combe five vaccine: पांच बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करती है ये वैक्सीन!
अभयरैब वैक्सीन लेते हुए किन सावधानियों को बरतना जरूरी है?
अभयरैब वैक्सीन (Abhayrab Vaccine) को लेने से पहले डॉक्टर से इसके बारे में पूरी जानकारी लेना आवश्यक है। इस वैक्सीन के प्रयोग से पहले डॉक्टर को उन दवाईयों, विटामिन्स या हर्बल सप्लीमेंट्स के बारे में अवश्य बताएं जिन्हें आप ले रहे हैं। क्योंकि इन सब का अभयरैब वैक्सीन (Abhayrab Vaccine) की इफेक्टिवनेस पर असर हो सकता है। इसके साथ ही अपनी हेल्थ कंडीशंस के बारे में भी डॉक्टर को बताना जरूरी है। कुछ हेल्थ कंडीशन में इस ड्रग को लेने से कई साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। डॉक्टर की बताए अनुसार ही इसे लें। अगर आपको लगता है कि इसे लेने के बाद आपकी स्थिति बदतर हो रही है, तो तुरंत मेडिकल हेल्प लें। जानिए इस वैक्सीन को लेते हुए किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए?
- इस वैक्सीन को आमतौर पर प्रेग्नेंसी (Pregnancy) के दौरान लेना सुरक्षित माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इसका प्रभाव शिशु के विकास पर नहीं पड़ता है। लेकिन, इसके बारे में सही जानकारी मौजूद नहीं है। इसलिए सुरक्षित रहने के लिए गर्भावस्था में इसे लेने से बचें और डॉक्टर की सलाह अवश्य ले लें।
- अभयरैब वैक्सीन (Abhayrab Vaccine) को ब्रेस्टफीडिंग (Breastfeeding) के दौरान लेना भी सुरक्षित है। लेकिन, इस स्थिति में भी आप बिना डॉक्टर की सलाह के इसे लेने से बचें।
- इस बारे में जानकारी नहीं है कि इस वैक्सीन के बाद आपकी ड्राइविंग की क्षमता प्रभावित होती है या नहीं। लेकिन, अगर आपको इस वैक्सीन के बाद ध्यान लगाने में समस्या हो, तो ड्राइविंग करने से बचें।
- वैसे तो किडनी की समस्या (Kidney Disease) होने पर इस वैक्सीन का रोगी के स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ता है इसके बारे में भी सही जानकारी नहीं है। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर की सलाह लें।