SPD की समस्या तब भी हो सकती है, जब आप गर्भवती न हों। हालांकि, ऐसा होना सामान्य नहीं है, लेकिन किसी चोट या ऑस्टियोआर्थराइटिस (Osteoarthritis) की स्थिति में यह दर्द हो सकता है। अगर किसी महिला को निम्नलिखित समस्याएं हों, तो उन्हें यह परेशानी होने का जोखिम अधिक रहता है, जैसे :
- पहली प्रेग्नेंसी में सिम्फिसिस प्यूबिस डिसफंक्शन (Symphysis Pubis Dysfunction during Pregnancy) की समस्या होना
- मल्टीपल प्रेग्नेन्सीज (Multiple pregnancies)
- अगर आपको कोई पेल्विक ट्रॉमा (Pelvic trauma) हो, जैसे मोटर व्हीकल एक्सीडेंट जिसमें पेल्विस या बैक इंजरी आदि
- अगर आपका वजन अधिक हो (Are overweight)
- अगर गर्भ में शिशु बड़ा हो (Having a very large baby)
अब जानिए सिम्फिसिस प्यूबिस डिसफंक्शन (Symphysis pubis dysfunction) के निदान के बारे में।
और पढ़ें: मोंटगोमरी ट्यूबरकल्स: प्रेग्नेंसी के दौरान ब्रेस्ट में आने वाले इस बदलाव से ना हो परेशान!
प्रेग्नेंसी में सिम्फिसिस प्यूबिस डिसफंक्शन का निदान कैसे संभव है? (Diagnosis of Symphysis Pubis Dysfunction during Pregnancy)
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ एंड ह्यूमन डेवलपमेंट (National Institute of Child Health and Human Development) के अनुसार प्रेग्नेंसी में इस समस्या के निदान के लिए डॉक्टर कुछ इमेजिंग या अन्य टेस्ट्स करा सकते हैं। सिम्फिसिस प्यूबिस डिसफंक्श (Symphysis Pubis Dysfunction) का शुरुआती निदान इस समस्या को मैनेज करने में मददगार होता है। अगर आप प्रेग्नेंट हैं तो आप पेल्विक पेन (Pelvic pain) का अनुभव करती हैं, तो तुरंत अपने डॉक्टर से बात करें। फिजियोथेरेपिस्ट आपकी जॉइंट्स और पेल्विक मसल्स (Pelvic muscles) को मजबूत और स्टेबल रखने में मदद कर सकते हैं। इसके साथ ही वो उन एक्टिविटीज को लेकर भी आपकी मदद करेंगे, जिन्हें आप कर सकते हैं। अब प्रेग्नेंसी में सिम्फिसिस प्यूबिस डिसफंक्शन (Symphysis Pubis Dysfunction during Pregnancy) के उपचार के बारे में जाने।
और पढ़ें: प्रेग्नेंट महिलाएं विंटर में ऐसे रखें अपना ध्यान, फॉलो करें ये प्रेग्नेंसी विंटर टिप्स!
प्रेग्नेंसी में सिम्फिसिस प्यूबिस डिसफंक्शन का उपचार (Treatment of Symphysis Pubis Dysfunction during Pregnancy)
जैसा की पहले ही बताया गया है कि यह रोग बेहद दुर्लभ और दर्दभरा है। इसके उपचार में आमतौर पर पेल्विस को ब्रेस या बेल्ट से स्थिर करना और आसपास की मांसपेशियों को मजबूत करने के लिए व्यायाम करना आदि शामिल है। अधिकतर मामलों में कुछ ही महीनों में यह समस्या ठीक हो जाती है। कुछ महिलाओं को इसके लिए लॉन्ग-टर्म फिजिकल थेरेपी (Long-term physical therapy) भी दी जा सकती है। इस समस्या के उपचार में विभिन्न उपचार के तरीके इस प्रकार हैं:
सिम्फिसिस प्यूबिस डिसफंक्शन में दर्द (Pain in Symphysis pubis dysfunction)
जैसा की आप जानते ही हैं कि सिम्फिसिस प्यूबिस डिसफंक्शन (Symphysis pubis dysfunction) में होने वाली दर्द बेहद गंभीर होती है। इसे आप इस तरह से नजरअंदाज कर सकते हैं:
- अपनी एक टांग पर वेट न रखें। ऐसी कोई भी मूवमेंट करने से बचें, जिसमें आपको टांगों पर अधिक जोर पड़े।
- हैवी चीज को लिफ्ट या पुश करने से बचें। जब आप किसी चीज को उठाती हैं तो ट्विस्ट न करें। किसी भी हैवी चीज को पुश भी न करें।
- फ्लोर पर या ट्विस्टेड पोजीशन में बैठना भी नजरअंदाज करें।
- अधिक समय तक न तो बैठे और न ही खड़े हों।
- किसी भी चीज को एक हाथ में न पकड़ें।
- अनकम्फर्टेबल जूत्ते पहनने से बचें।
और पढ़ें: प्रेग्नेंसी में कोलेस्टेसिस मेडिकेशन : लेने से पहले पढ़ लें ये जरूरी खबर! हो सकती है शिशु को तकलीफ..
दर्द की स्थिति में क्या करें?
अगर आपको दर्द हो रही है, तो आप इन तरीकों को अपना कर इससे बच सकते हैं:
- कोल्ड और हीट पैक का इस्तेमाल करें। पेल्विक गिर्डल पेन (Pelvic girdle pain) होने पर प्यूबिक बोन पर आइस पैक (Ice pack) या हीटिंग पैड (Heating pad) का इस्तेमाल करना लाभदायक हो सकता है।
- कीगल और पेल्विक टिल्ट एक्सरसाइजेज (Pelvic tilt exercises) करें, ताकि इस एरिया की मसल्स को मजबूत किया जा सके और पेल्विक गिर्डल पेन (Pelvic girdle pain) से राहत मिल सके।
- प्रेग्नेंसी पिलो (Pregnancy pillows) के इस्तेमाल से आपको कम्फर्टेबल स्लीपिंग पोजीशन को पाने में मदद मिल सकती है। घुटनों के बीच में इस पिलो को रखने से आप अपने हिप्स और लोअर बैक की स्ट्रेस को कम कर सकती हैं।
- पेल्विक सपोर्ट के लिए बेल्ट या गिर्डल का इस्तेमाल करें। इससे मूवमेंट के दौरान दर्द कम हो सकती है।
- आप सेफ पेनरिलिवर्स (Safe Pain Relievers) का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। लेकिन, इन्हें लेने से पहले डॉक्टर से अवश्य बात करें।
और पढ़ें: प्रेग्नेंसी में आयोडीन का सेवन है फायदेमंद, लेकिन इसे सही मात्रा में लेना है आवश्यक!