backup og meta

गर्भावस्था में जरूरत से ज्यादा विटामिन लेना क्या सेफ है?

गर्भावस्था में जरूरत से ज्यादा विटामिन लेना क्या सेफ है?

प्रेग्नेंसी में विटामिन और मिनरल की आवश्यकता होती है। यह न केवल आपके बल्कि आपके शिशु के विकास के लिए भी बेहद महवत्पूर्ण होते हैं। लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि गर्भावस्था में जरूरत से ज्यादा विटामिन लेने का मां और शिशु पर क्या असर पड़ सकता है?

हम सभी जानते हैं कि किसी भी अच्छी चीज के अत्यधिक सेवन से हानि पहुंच सकती है फिर चाहे वह शरीर के लिए सबसे जरूरी पोषक तत्व ही क्यों न हों। भ्रूण के विकास के लिए न्यूट्रिएंट्स के सेवन की सलाह लगभग हर डॉक्टर देते हैं। प्रेग्नेंसी में विटामिन की कमी को पूरा करने के लिए आप मल्टीविटामिन और न जाने क्या-क्या सप्लीमेंट्स नहीं लेती। लेकिन गर्भावस्था में जरूरत से ज्यादा विटामिन लेने से कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।

अक्सर एक से ज्यादा मल्टीविटामिन या अलग-अलग विटामिन की कई गोलियां लेने से जरूरत से ज्यादा विटामिन का सेवन हो सकता है। किसी भी प्रकार का विटामिन जरूरत से ज्यादा लेने पर टॉक्सिक हो सकता है। फिर चाहे वह कैल्शियम हो या आयरन। आयरन का गर्भावस्था में जरूरत से ज्यादा सेवन सबसे अधिक हानिकारक होता है। प्रेग्नेंसी के दौरान मल्टीविटामिन लेना जरूरी होता है लेकिन एक पर्याप्त मात्रा तक। हर विटामिन की एक अलग डोज (खुराक) होती है जिसके बारे में बेहतर रूप से जानने के लिए डॉक्टर से संपर्क करना सबसे बेहतर होता है।

गर्भावस्था में जरूरत से ज्यादा विटामिन लेने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर कर लें। इस लेख में हम आपको आगे बताएंगे कि गर्भावस्था में जरूरत से ज्यादा विटामिन लेने से क्या होता है। साथ ही प्रेग्नेंसी में विटामिन की सही खुराक क्या होती है और ओवरडोज होने पर डॉक्टर से कब संपर्क करना चाहिए, तो चलिए जानते हैं।

गर्भावस्था में जरूरत से ज्यादा न लें ये विटामिन

प्रेग्नेंसी के दौरान शिशु की स्वस्थ वृद्धि और विकास के लिए न्यूट्रिशन बेहद महत्वपूर्ण होते हैं। इस स्थिति में आपको न केवल अपने लिए बल्कि शिशु की जरूरतों को पूरा करने के लिए विटामिन और मिनरल का सेवन करना होता है।

प्रेग्नेंसी में आपको प्रोटीन, आयरन, फोलेट और आयोडीन

नामक न्यूट्रिशन को अपने आहार में शामिल करने की आवश्यकता होती है।

  • फोलेट को फोलिक एसिड भी कहा जाता है। यह पोषक तत्व न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट जैसे स्पाइना बिफिडा (एक प्रकार का जन्म दोष जिसमें शिशु की मेरुदण्ड सही तरह से विकसित नहीं हो पाती है) के रोकथाम में मदद करता है।
  • आयरन के सेवन से मां में एनीमिया जैसी गंभीर बिमारी का खतरा कम होता है और साथ ही शिशु स्वस्थ वजन के साथ जन्म लेता है।
  • आयोडीन शिशु के बौद्धिक और तंत्रिक प्रणली (नर्वस सिस्टम) के विकास में मदद करता है।

विटामिन बी12 और विटामिन डी विशेष रूप से शिशु के नर्वस सिस्टम और हड्डियों के विकास में मदद करते हैं। आयरन अवशोषण के लिए विटामिन सी का सेवन करना लाभदायी होता है। अपने आहार में इन सभी विटामिन और मिनरल की पर्याप्त मात्रा लेने से मां और शिशु दोनों का स्वास्थ्य अच्छा बना रहता है।

और पढ़ें – क्या तीसरी तिमाही में उल्टी होना नॉर्मल है? जानें कारण और उपाय

विटामिन के सेवन के लिए निम्न नियमों को ध्यान में रखें :

  • प्रतिदिन खुराक की सही मात्रा (Recommended Daily Allowance – RDA) : 97-98 प्रतिशत स्वस्थ लोगों के लिए निर्धारित की गई खुराक की मात्रा।
  • सहन योग्य खुराक की मात्रा (Tolerable upper intake level – IU) : विटामिन की प्रतिदिन खुराक की अधिकतम मात्रा जिसे लेने से किसी भी प्रकार के स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं नहीं होती हैं।
  • पर्याप्त मात्रा (Adequate Intake – AI) : जब आरडीए द्वारा बताई गई मौजूदा जानकारी अपर्याप्त होती है तो उसकी खुराक की मात्रा शोध या अवलोकन के जरिए लगाई जाती है।
  • विटामिन टॉक्सिसिटी (Vitamin Toxicity) – यह स्थिति विटामिन ए, बी6, सी, डी या नियासिन के अत्यधिक सेवन के कारण विकसित होती है।

और पढ़ें – क्या है 7 मंथ प्रेग्नेंसी डाइट चार्ट, इस अवस्था में क्या खाएं और क्या न खाएं?

विटामिन के अधिक सेवन से बचने के लिए प्रतिदिन खुराक की मात्रा निम्न अनुसार रखें। 19 से 50 वर्ष की प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए विटामिन की सही खुराक –

  • फोलेट: 600 एमसीजी
  • नियासिन : 18 मिलीग्राम
  • राइबोफ्लेविन: 1.4 मिलीग्राम
  • थायमिन : 1.4 मिलीग्राम
  • विटामिन ए : 770 एमसीजी
  • विटामिन बी 6 : 1.0 मिलीग्राम
  • विटामिन बी 12 : 2.6 एमसीजी
  • विटामिन सी : 85 मिलीग्राम
  • विटामिन डी : 600 आईयू
  • विटामिन ई : 15 मिलीग्राम
  • विटामिन के : 90 एमसीजी

और पढ़ें – प्रेग्नेंसी में कोरोना वायरस होने पर क्या होगा बच्चे पर असर? 

गर्भावस्था में जरूरत से ज्यादा विटामिन लेने के लक्षण

गर्भावस्था में जरूरत से ज्यादा विटामिन लेने के लक्षण सामान्य प्रेग्नेंसी के लक्षणों जैसे ही होते हैं। इसलिए  इनकी पहचान कर पाना थोड़ा मुश्किल होता है। अगर आपने गर्भावस्था में जरूरत से ज्यादा विटामिन का सेवन कर लिया है तो आपको प्रेग्नेंसी के सामान्य लक्षणों में थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। यह बदलाव निम्न प्रकार के हो सकते हैं :

जरूरत से ज्यादा विटामिन के सेवन के लक्षण ऊपर दिए गए हैं लेकिन इसके अलावा भी कई और ऐसे संकेत हो सकते हैं जिनका यहां जिक्र नहीं किया गया हो।

[mc4wp_form id=’183492″]

और पढ़ें – तीसरी तिमाही में एक्सरसाइज करना चाहती हैं तो इन्हें करें ट्राई

डॉक्टर से कब संपर्क करें

गर्भावस्था में जरूरत से ज्यादा विटामिन लेने के कोई भी लक्षण दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर को संपर्क करें।  तब तक उल्टी करने की कोशिश न करें जब तक मेडिकल चिकित्सक करने को न कहे। इस प्रकार की स्थिति में पैनिक न हों और धैर्य से काम लें।

चिकित्सक से संपर्क करने से पहले कुछ सवालों के जवाब की लिस्ट तैयार कर लें। डॉक्टर हो सकता है आपसे निम्न जानकारी मांगे : 

  • आपकी/प्रभावित महिला की उम्र, वजन और स्थिति?
  • प्रोडक्ट का नाम?
  • सेवन का समय?
  • खुराक की मात्रा?

जरूरत से ज्यादा विटामिन का सेवन करना बेहद हानिकारक और अनावश्यक होता है। किसी भी प्रकार की दवा या सप्लीमेंट को अधिक खा लेने से उसका प्रभाव बेहतर नहीं होता है। अमेरिकन प्रेग्नेंसी एसोसिएशन इस बात की सलाह देती है कि प्रेग्नेंसी या सामान्य रूप से भी विटामिन का उतना ही सेवन करें जितना आपके डॉक्टर द्वारा बताया गया है। हालांकि, विटामिन स्वास्थ्य के लिए महवत्पूर्ण होते हैं लेकिन गर्भावस्था में जरूरत से ज्यादा सेवन से हानिकारक भी।

[embed-health-tool-due-date]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Vitamins and supplements during pregnancy/https://www.pregnancybirthbaby.org.au/vitamins-and-supplements-during-pregnancy/accessed on 06/04/2020

Vitamin Overdose/https://americanpregnancy.org/pregnancy-health/vitamin-overdose//accessed on 06/04/2020

The upper level: examining the risk of excess micronutrient intake in pregnancy from antenatal supplements/https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC6618111/Accessed on 29/07/2020

Influence of mineral and vitamin supplements on pregnancy outcome/https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/22771225/Accessed on 29/07/2020

Current Version

29/07/2020

Shivam Rohatgi द्वारा लिखित

के द्वारा एक्स्पर्टली रिव्यूड डॉ. पूजा दाफळ

Updated by: Manjari Khare


संबंधित पोस्ट

दूसरी तिमाही में गर्भवती महिला को क्यों और कौन से टेस्ट करवाने चाहिए?

तीसरी तिमाही में एक्सरसाइज करना चाहती हैं तो इन्हें करें ट्राई


के द्वारा एक्स्पर्टली रिव्यूड

डॉ. पूजा दाफळ

· Hello Swasthya


Shivam Rohatgi द्वारा लिखित · अपडेटेड 29/07/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement