क्या आपने लव एट फर्स्ट साइट (Love At First Sight) या पहली नजर के प्यार के बारे में सुना है। दो अंजान व्यक्ति आपस में टकराते हैं, नजरों से नजरें मिलती हैं, दोनों एक दूसरे को देखकर मुस्कुराते हैं और बस प्यार हो जाता है। यह सब सुनने में तो काफी रोमैंटिक सा लगता है और न जाने इसपर कितनी ही कहानियां और फिल्में भी बन चुकी हैं, लेकिन क्या यह संभव है ?