backup og meta

Keto Diet: क्या है कीटो डायट प्लान और इसे कैसे करें फॉलो?

Keto Diet: क्या है कीटो डायट प्लान और इसे कैसे करें फॉलो?

कीटो या केटोजेनिक डायट का नाम तो आपने सुना ही होगा। आजकल यह कीटो डायट प्लान (Keto Diet plan) खूब चलन में है। बॉलीवुड स्टार्स से लेकर कई खिलाड़ियों तक ने कीटो डायट प्लान को अपनाया है, लेकिन, ऐसा क्या खास है इस डायट में, जो यह इतनी सुर्खियों में छाया हुआ है? आइए जानने की कोशिश करते हैं। 

कीटो डायट प्लान (Keto Diet plan) एक कम कार्ब्स और ज्यादा फैट वाली डायट है। दरअसल, केटोसिस एक नैचुरल प्रक्रिया है। जब भी हम कोई आहार ग्रहण करते हैं, तो हमारा शरीर उसे ग्लूकोज और इंसुलिन में बदलकर उससे एनर्जी लेता है लेकिन, इस प्रॉसेस में बचा हुआ ग्लूकोज फैट में बदल जाता है। इससे मोटापा (Obesity) बढ़ने की संभावना होती है। कीटो डायट में  यह प्रॉसेस अलग ढंग से होती है। कीटो डायट में कार्बोहाइड्रेट का सेवन कम करके फैट से एनर्जी का उत्पादन किया जाता है। इसी प्रॉसेस को कीटोसिस (Ketosis) कहा जाता है। कीटो डायट प्लान में उच्च मात्रा में फैट, मध्यम प्रोटीन और काफी कम मात्रा में कार्ब्स होते हैं। 

और पढ़ें : मोटापा क्या है? जानिए इससे जुड़ी सभी छोटी-बड़ी बातें!

कीटो डायट (Keto Diet) कितने प्रकार की होती है?

कीटो डायट प्लान (Keto Diet plan)

कीटो डायट प्लान के कई प्रकार हैं, इनमें से चार मुख्य प्रकार यह हैं। 

1. स्टैंडर्ड केटोजेनिक डायट (एसकेडी) :

इस डायट में कम कार्ब्स, मीडियम प्रोटीन (Protein) और हाई फैट रेश्यो होता है। एक स्टैंडर्ड के मुताबिक, यह रेश्यो 75 प्रतिशत फैट, 20 प्रतिशत प्रोटीन और केवल 5 प्रतिशत कार्ब्स होना चाहिए। 

और पढ़ें : वजन घटाने के लिए फॉलो कर सकते हैं डिटॉक्स डायट प्लान

2. साइक्लिक केटोजेनिक डायट (CKD) :

इस डायट में आपको पांच दिन केटोजेनिक डायट (Ketogenic diet) लेने के बाद दो दिन हाई कार्ब्स (High carbs) डायट लेना होता है। 

3. टार्गेटेड केटोजेनिक डायट (TKD) :

इस तरह की डायट में आप वर्कआउट के समय कार्ब्स का सेवन कर सकते हैं। 

और पढ़ें : वजन घटाने के लिए डाइट प्लान

4. हाई प्रोटीन केटोजेनिक डायट :

यह लगभग स्टैंडर्ड केटोजेनिक डायट की तरह ही होता है। बस इस डायट में प्रोटीन (Protein) की मात्रा ज्यादा होती है। यह रेश्यो कुछ इस प्रकार होता है – 60% फैट, 35% प्रोटीन और 5% कार्ब्स।  

कीटो डायट से जुड़ी खास जानकारी के लिए खेलें नीचे दिए इस क्विज को

कीटो डायट प्लान (Keto Diet) के फायदे:

कीटो डायट प्लान (Keto Diet plan)

कीटो डायट (Keto Diet) के वजन घटने से लेकर शरीर में एनर्जी (Energy) लेवल बढ़ाने तक कई अनगिनत फायदे हैं। वैसे कहते हैं कि किसी भी कम कार्ब्स वाली डायट के वैसे ही अपने आप में बहुत से फायदे होते है। जानने की कोशिश करते हैं कीटो डायट (Keto diet) के ऐसे ही कुछ फायदों को। 

1. कीटो डायट प्लान (Keto Diet plan) से जल्दी होता है वेट लॉस:

जैसा के हमने जाना कि कीटो डायट ऊर्जा स्रोत के रूप में आपके शरीर में फैट का उपयोग करता है।  इसके अलावा, कार्ब्स की कमी के कारण शरीर में इंसुलिन की मात्रा भी काफी काम हो जाती है, जिसे पूरा करने के लिए भी आपका शरीर बॉडी फैट (Body fat) का इस्तेमाल करता है। इसलिए स्पष्ट रूप से यह वेट लॉस डायट के लिए आपका एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

और पढ़ें : ऐल्कलाइन डाइट (Alkaline diet) क्या है? फॉलो करने से पहले जान लें इसके फायदे और नुकसान

2. कीटो डायट प्लान से कंट्रोल होती है डायबिटीज:

जिस तरह का आहार आप कीटो डायट प्लान में लेते हैं, उससे नैचुरल तरीके से शुगर लेवल (Sugar level) संतुलित रहता है। कई अध्ययन बताते हैं कि कीटो डायट डायबिटीज (Diabetes) कंट्रोल करने में और उससे बचाव करने में लो कैलोरी डायट (Lo calorie diet) से ज्यादा प्रभावी है। डायबिटीज के मरीजों के लिए, यह एक बेहतर आहार विकल्प हो सकता है। 

3. कीटो डायट प्लान (Keto Diet plan) से मिलती है हाई एनर्जी:

कीटो डायट प्लान आपके शरीर को अधिक मात्रा में ऊर्जा प्रदान कर दिनभर आपको एक्टिव बनाए रखता है। कीटो डायट (Keto diet) एक बेहतर डायट विकल्प है, लेकिन हर किसी के लिए नहीं। यह उन लोगों के लिए बेहतर हो सकता है जो वजन घटाना चाहते हैं या फिर जो डायबिटीज (Diabetes) के मरीज हैं। इसके उलट जो लोग वजन बढ़ाना (Weight gain) चाहते हैं या जो बॉडी बिल्डिंग करना चाहते हैं उन्हें इससे दूर रहना चाहिए। अपने आहार में किसी भी तरह के बदलाव से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। 

4. कीटो डायट प्लान (Keto Diet plan) मिर्गी के इलाज में मददगार

पिछले कुछ सालों से मिर्गी के इलाज में कीटो डायट (Keto Diet) का सफलतापूर्वक इस्तेमाल किया जा रहा है। आजकल इससे पीड़ित बच्चे या व्यक्ति में मिर्गी को दूर करने के लिए उपचार के रूप में कीटो डायट प्लान (Keto Diet plan) की सलाह दी जाने लगी है। इसका सबसे बड़ा लाभ है कि इसमें खर्च बहुत कम होता है और यह मिर्गी को नियंत्रित करने में असरदार भी है।

5. कीटो डायट कोलेस्ट्रॉल नियंत्रित करने में भी मददगार

आज की लाइफस्टाइल में शायद ही कोई ऐसा हो, जिसे कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) की शिकायत न हो, लेकिन अब इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि कीटो डायट प्लान से इसका उपचार आसान हो गया है। दरअसल कीटो डायट (Keto diet), ट्राइग्लिसराइड (Triglyceride) और अच्छे कोलेस्ट्रॉल के स्तर (Cholesterol) को बढ़ाने में मदद करती है। इसमें कर्बोहाइड्रेट की मात्रा कम होती है और फैट (Fat) ज्यादा होता है, जिससे कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम हो जाता है।

6. कीटो डायट प्लान (Keto Diet plan) भूख को करता है कंट्रोल

भूख लगना डायटिंग का सबसे बुरा साइड-इफेक्ट होता है। यह सबसे बड़ा कारण है जिसकी वजह से लोग परेशान हो जाते हैं और गिव अप कर देते हैं। हालांकि लो कार्ब ईटिंग अपने आप ही भूख कम कर देती है। रिसर्च के अनुसार जब लोग अपने भोजन से कार्ब को कम कर देते हैं और प्रोटीन (Protein) और फैट (Fat) का ज्यादा सेवन करते हैं वे कम कैलोरी लेते हैं।

7.  कीटो डायट प्लान ब्लड प्रेशर को कम कर सकता है

बढ़ा हुआ ब्लड प्रेशर या हाइपरटेंशन कई बीमारियों का जोखिम बढ़ा देता है। जिसमें हार्ट डिजीज, स्ट्रोक और किडनी फेल होना शामिल है। लो कार्ब डायट ब्लड प्रेशर को कम करने का असरदार कारक है। जिससे आप एक अच्छी और हेल्दी लाइफ जी सकते हैं।

8. मेटाबॉलिक सिंड्रोम में भी प्रभावी कीटो डायट प्लान

मेटाबॉलिक सिंड्रोम एक ऐसी कंडिशन है जो कि डायबिटीज (Diabetes) और हार्ट डिजीज (Heart disease) के रिस्क से जुड़ी हुई है। मेटाबॉलिक सिंड्रोम में कई लक्षण नजर आते हैं। जिसमें शामिल हैं-

  • एब्डॉमिनल ओबेसिटी
  • बढ़ा हुआ ब्लड प्रेशर
  • बड़ा हुआ फास्टिंग ब्लड शुगल लेवल
  • हाई ट्राइग्लिसराइड्स
  • अच्छे एचडीएल कोलेस्ट्रॉल के लेवल में कमी

लो कार्ब डायट (Lo carb diet) यानि कि कीटो डायट इन सभी लक्षणों से लड़ने में सक्षम है।

हम उम्मीद करते हैं कि कीटो डायट प्लान (Keto Diet plan) को समझने में इस आर्टिकल ने आपकी मदद की होगी। यहां हमने कीटो डायट प्लान फॉलो करने के फायदे भी बताए हैं। यानी इस डायट प्लान से वजन कम करने के साथ ही दूसरे कई फायदे मिलेंगे। इस डायट को फाॅलो करने से पहले डॉक्टर से जरूर कंसल्ट करें क्योंकि हर किसी की बॉडी अलग ढंग से रिस्पॉन्ड करती है। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें। हैलो हेल्थ ग्रुप किसी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान और उपचार प्रदान नहीं करता।

ऑर्गेनिक खानपान की ताकत को जानने के लिए वीडियो देख एक्सपर्ट की लें सलाह

 

[embed-health-tool-bmr]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

 

Keto diet/https://familydoctor.org/keto-diet/Accessed on 22/04/2021

What is the Keto Diet?/https://www.center4research.org/keto-diet/Accessed on 22/04/2021

Keto Diet/https://nutritionfacts.org/topics/keto-diet/Accessed on 22/04/2021

Weight loss/https://www.mayoclinic.org/healthy-lifestyle/weight-loss/in-depth/the-truth-behind-the-most-popular-diet-trends-of-the-moment/art-20390062/Accessed on 22/04/2021

What Is the Keto Diet (and Should You Try It)?/https://health.clevelandclinic.org/what-is-the-keto-diet-and-should-you-try-it/Accessed on 22/04/2021

 

 

Current Version

22/04/2021

Aamir Khan द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Dr. Pooja Bhardwaj

Updated by: Nidhi Sinha


संबंधित पोस्ट

चिंता और डिप्रेशन: इन तरीकों से समझें इनके बीच का अंतर

मेडिकेशन के अलावा और क्या है डिप्रेशन का इलाज?


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

Dr. Pooja Bhardwaj


Aamir Khan द्वारा लिखित · अपडेटेड 22/04/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement