backup og meta

Lesuride: लेसूराइड क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Lesuride: लेसूराइड क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

फंक्शन

लेसूराइड (Lesuride) कैसे काम करता है?

लेसूराइड दवा का मुख्य घटक लेवोसलप्राइड होता है। इसका इस्तेमाल आमतौर अपच के इलाज में किया जाता है। लेसूराइड दवा को बिना किसी डॉक्टरी प्रिस्क्रिप्शन के नहीं दिया जाता है। वहीं लेसूराइड इंजेक्शन का यूज प्रमुखत: डिप्रेशन और सिजोफ्रेनिया के इलाज में किया जाता है।

इसके अलावा लेसूराइड इंजेक्शन और टेबलेट को निम्न स्थिति में इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।

  • सीने में जलन
  • गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज (Gastroesophageal Reflux Disease)
  • कब्ज या दस्त
  • मतली या उल्टी
  • डायबिटीज
  • ब्लोटिंग (पेट फूलना)
  • इर्रिटेबल बाउल सिंड्रोम (Irritable Bowel Syndrome)
  • पेट दर्द

इसके अलावा डॉक्टर इसकी सलाह अन्य समस्याओं में भी दे सकते हैं। लेसूराइड इंजेक्शन की अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

लेसूराइड दवा मस्तिष्क में डोपामाइन रिसेप्टर्स को रोकने का कार्य करती है। यह एक प्रकार का एंटीसायकोटिक ड्रग होता है जो मस्तिष्क में असिटल्कोलीन (Acetylcholine) रसायन के संकेत को बढ़ाता है। इससे पेट और आंतों में होने वाला रिफ्लक्स रुक जाता है। इस इंजेक्शन की मदद से एसिड फूड पाइप में नहीं जा पाता।

और पढ़ें – Dytor: डाइटर क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

डोसेज

लेसूराइड (Lesuride) का सामान्य डोज क्या है?

लेसूराइड का इंजेक्शन नर्स या डॉक्टर द्वारा ही लगाया जाता है। इसका सामान्य डोज आपकी उम्र, रोग और लिंग पर निर्भर करती है। कृपया इसे खुद इस्तेमाल करने की कोशिश न करें। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर के पास जाएं।

इंजेक्शन लगवाने से पहले डॉक्टर या नर्स से इसके सामान्य डोज के बारे में जानें। यदि आप टेबलेट के रूप में इसका सेवन करना चाहते हैं तो भी डॉक्टरी सलाह के बिना डोज न लें।

और पढ़ें – Diclowin Plus Tablet : डाइक्लोविन प्लस टैबलेट प्लस टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

लेसूराइड को एक सुरक्षित दवा माना जाता है अगर इसका इस्तेमाल डॉक्टर या एक्सपर्ट द्वारा किया जाए तो, लेकिन ओवरडोज के कारण व्यक्ति को कई प्रकार के दुष्प्रभाव और आपातकालीन स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।

ओवरडोज होने पर निम्न लक्षण दिखाई दे सकते हैं ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

और पढ़ें – Saridon: सेरिडॉन क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

यदि आप गलती से लेसूराइड का अधिक सेवन कर लेते हैं तो तुरंत किसी निकटतम अस्पताल या आपातकालीन कक्ष से संपर्क करें।

अगर आप लेसूराइड की अधिक खुराक का सेवन कर लेते हैं तो मानसिक और शारीरिक असुविधा भी महसूस हो सकती है। तुरंत डॉक्टर या निकटतम अस्पताल में संपर्क करें।

सिर दर्द, नींद आना और थकान महसूस होना इसके सामान्य लक्षण हैं। ज्यादातर मामलों में यह कुछ देर बाद आपने आप चले जाते हैं। हालांकि, ऐसा न होने पर डॉक्टर से सलाह लें।

लेसूराइड (Lesuride) का डोज मिस हो जाए तो क्या करूं?

लेसूराइड दवा को लेना भूलने पर याद आते ही लेने की कोशिश करें। हालांकि, अगर आपकी अगली डोज का समय होने वाला है तो भूले हुए डोज की बजाए, अगली खुराक का सेवन पहले से तय किए गए समय पर करें। एक साथ दो खुराक का सेवन न करें।

और पढ़ें – Meganeuron OD Plus Capsule : मेगान्यूरॉन ओडी प्लस कैप्सूल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

उपयोग

लेसूराइड (Lesuride) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?

लेसूराइड मार्केट में टेबलेट और इंजेक्शन दोनों ही रूपों में उपलब्ध है। इंजेक्शन और गोली दोनों का ही सेवन करने से पहले किसी विशेषज्ञ जैसे कैमिस्ट या डॉक्टर से सलाह लेनी बेहद जरूरी होता है। यह दवा अन्य ड्रग के साथ लेने पर बुरे प्रभाव पहुंचा सकती है।

इसके प्रभाव प्रत्येक व्यक्ति पर अलग-अलग पड़ सकते हैं। जिसके कारण इसकी खुराक और इस्तेमाल करने की विधि भी विभिन्न होती है। लेसूराइड के इस्तेमाल करने का तरीका मरीज की उम्र, बीमारी की स्थिति और डॉक्टर द्वारा बताए जाने पर निर्भर करता है।

अगर आप टेबलेट का सेवन कर रहे हैं तो उसे चबाने की बजाए सीधा निगलने की कोशिश करें। अगर आपको दो टेबलेट लेने की सलाह दी गई है तो दोनों के बीच पर्याप्त समय का अंतराल रखें। अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।

और पढ़ें – Ondem: ओंडम क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

बिना किसी डॉक्टरी सलाह के लंबे समय तक ड्रग का इस्तेमाल न करें। अगर लेसूराइड के इस्तेमाल से स्थिति ठीक नहीं हो पाती है या अधिक गंभीर होने लगती है तो तुरंत डॉक्टर या आपातकालीन कक्ष से संपर्क करें।

[mc4wp_form id=’183492″]

साइड इफेक्ट्स

लेसूराइड (Lesuride) के क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

लेसूराइड के सक्रिय घटक के अधिक या गलत इस्तेमाल के कारण शरीर पर बुरा प्रभाव भी पड़ सकता है। इस दवा के दुष्प्रभाव व्यक्ति की उम्र, बीमारी की वजह और रोग की गंभीरता पर निर्भर करते हैं।

निम्न कुछ सामान्य साइड इफेक्ट्स हैं जिनके लक्षण दिखाई देने पर चिकित्सक परामर्श की जरूरत पड़ सकती है।

लेसूराइड द्वारा होने वाले सभी दुष्प्रभावों को इस सूची में नहीं रखा जा सकता। इसलिए किसी भी प्रकार की मानसिक व शारीरिक असुविधा महसूस होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

और पढ़ें – Caripill: कैरिपिल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

सावधानियां और चेतावनी

लेसूराइड (Lesuride) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या जानना चाहिए?

इस दवा का सेवन करने से पहले चिकित्सक को पहले से चली आ रही दवाओं, बीमारी और इलाज या सर्जरी के बारे में बताएं। अगर आपको इसका सेवन करने से कोई असुविधा जैसे सिर दर्द, थकान, पानी की कमी, पेट खराब या अनियमित दिल की धड़कन महसूस होती है तो घबराएं नहीं क्योंकि ऐसे साइड इफेक्ट्स आमतौर पर अपने आप कुछ देर में चले जाते हैं। स्थिति या लक्षण में सुधार न आने पर डॉक्टर से परामर्श करें।

निम्नलिखित परिस्थितियों में अधिक सावधानी बरतें –

  • यदि आप किसी अन्य दवा का सेवन कर रहे हैं फिर चाहे वह आयुर्वेदिक हो या हर्बल बिना डॉक्टर की सलाह के किसी का भी सेवन न करें।
  • प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग में आपको सिर्फ उन्हीं दवाइयों का सेवन करना चाहिए, जिनकी सलाह डॉक्टर द्वारा दी गई हो।
  • यदि आपको किसी अन्य दवा के एक्टिव या इनएक्टिव इनग्रीडिएंट से एलर्जी हो।
  • कोई बीमारी, डिसऑर्डर या मेडिकल कंडिशन होने पर इसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टरी सलाह लें।
  • गुर्दे और लिवर डिजीज वाले व्यक्ति को इसका सेवन करते समय अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता पड़ सकती है।

और पढ़ें – Dexorange Syrup: डेक्सोरेंज सिरप क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

क्या प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग के दौरान लेसूराइड (Lesuride) को लेना सुरक्षित है?

गर्भावस्था और स्तनपान के दौरान महिलाओं को किसी भी प्रकार की दवा का बिना डॉक्टरी सलाह के सेवन नहीं करना चाहिए। अगर आप गर्भवती हैं या गर्भधारण करने की सोच रही हैं तो डॉक्टर से परामर्श किए बिना इसका सेवन न करें।

फिलहाल इस विषय पर पर्याप्त अध्ययन न होने के कारण इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती कि लेसूराइड प्रेग्नेंसी और ब्रेस्टफीडिंग के दौरान कितनी हानिकारक या फायदेमंद हो सकती है

अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के मुताबिक, लेसूराइड को प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी में ‘N’ में है।

FDA प्रेग्नेंसी रिस्क कैटेगरी की लिस्ट नीचे दी गई है:

  • A= कोई खतरा नहीं
  • B= कुछ अध्ययनों में खतरा पाया गया
  • C= कुछ खतरे हो सकते हैं
  • D= खतरे के पॉजिटिव एविडेंस मौजूद हैं
  • X= Contraindicated, (कॉन्ट्रेनडिकेटेड)
  • N= पता नहीं

इसके अलावा अगर आप गर्भधारण करने का सोच रही हैं तो भी अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से सलाह लें।

उपरोक्त दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। अगर आपको असुविधाजनक महसूस हो रहा है तो पहले डॉक्टर से संपर्क करें और साथ ही उन्हें अन्य बीमारियों के बारे में बताएं। डॉक्टर आपको उसी के अनुसार दवा का कम या अधिक डोज लेने की सलाह दे सकता है।

और पढ़ें – Cholesterol Injection: कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने का इंजेक्शन कम करेगा हार्ट अटैक का खतरा

रिएक्शन

कौन-सी दवाइयां लेसूराइड (Lesuride) के साथ रिएक्शन कर सकती हैं?

एक से अधिक दवाओं का सेवन करने से ड्रग रिएक्शन का जोखिम बढ़ जाता है। ऐसी कई दवाएं हैं जिन्हें लेसूराइड के साथ लेने से जान का खतरा तक हो सकता है। स्थिति को अधिक गंभीर होने से बचाने के लिए लेसूराइड का निम्न दवाओं के साथ सेवन न करें –

  • ट्रामाडोल (Tramadol)
  • ट्रामाडिन (Tramadin)
  • पैंट्रा (Pantra)
  • अल्फेट (Alfate)
  • सुक्रालफेट (Sucralfate)
  • मैग्नीशियम हाइड्रोक्साइड (Magnesium Hydroxide)
  • गैसनल (Gasnul)
  • एल्युमीनियम हाइड्रोक्साइड (Aluminium Hydroxide)

अपनी पहले से चली आ रही दवाओं और सप्लिमेंट्स के बारे में डॉक्टर को इनफाॅर्म जरूर करें।

और पढ़ें – Dexorange: डेक्सोरेंज क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

क्या लेसूराइड इंजेक्शन (Lesuride Injection) भोजन या एल्कोहॉल के साथ रिएक्शन करता है?

लेसूराइड इंजेक्शन के बाद या पहले क्या खाना व नहीं खाना चाहिए इसकी जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें। दवा के सेवन से पहले व बाद में शराब का सेवन बिलकुल न करें इससे एंजायटी और उनींदापन बढ़ सकता है।

लेसूराइड (Lesuride) हेल्थ कंडिशन पर क्या असर डालता है?

लेसूराइड के आपके स्वास्थ्य पर अच्छे व बुरे दोनों प्रभाव पड़ सकते हैं। गलत तरीके व गलत खुराक के कारण बुरे प्रभावों की आशंका बढ़ जाती है। साथ ही शरीर में इसके गंभीर रिएक्शन हो सकते हैं। इसके अलावा व्यक्ति दर व्यक्ति दवा का कार्य करने का प्रभाव भी अलग होता है।

इसके रिएक्शन से बचने के लिए टेबलेट का उपयोग लेबल पर दिए गए निर्देशों या डॉक्टरी सलाह के अनुसार ही करें। इसके अलावा अगर आप लेसूराइड इंजेक्शन का उपयोग करने वाले हैं तो बिना डॉक्टरी सलाह के ऐसा न करें। सावधानी न बरतने पर इसका असर हेल्थ पर कुछ इस प्रकार पड़ सकता है –

  • सिर दर्द
  • स्तन में ढीलापन
  • मिर्गी
  • कब्ज या दस्त
  • थकान
  • पेट में दर्द व ऐंठन
  • बाइपोलर डिसऑर्डर
  • वजन बढ़ना
  • नींद न आना
  • फीयोक्रोमोसाइटोमा
  • कामोत्तेजना कम होना
  • तंद्रा
  • बुखार

उपर दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। इसलिए किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।

और पढ़ें – Aceclo Plus: एसिक्लो प्लस क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

स्टोरेज

मैं लेसूराइड (Lesuride) को कैसे स्टोर करूं?

इंजेक्शन व टेबलेट दोनों को ही नमी मुक्त व कमरे के तापमान पर स्टोर स्टोर करें। इस पर सीधी रोशनी व सूर्य की किरणों को न पड़ने दें। बच्चों और पालतू जानवरों को इससे दूर रखें।

दवा के एक्सपायर हो जाने पर इसे बाथरूम या नाली में न फेंके। इससे पर्यावरण पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। दवा को नष्ट करने के बारे में अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से परामर्श करें।

और पढ़ें – कोरोना वायरस का ड्रग : क्या सिर की जूं (लीख) की दवाई आइवरमेक्टिन कोविड-19 को खत्म कर सकती है?

लेसूराइड (Lesuride) किस रूप में उपलब्ध है?

लेसूराइड मार्केट में 2 रूपों में उपलब्ध है –

  • लेसूराइड टेबलेट – 25 एमजी और ओडी 75 एमजी
  • लेसूराइड इंजेक्शन – 12.5  एमजी और 25 एमजी
हम आशा करते हैं आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। हैलो हेल्थ के इस आर्टिकल में लेसूराइड दवा से जुड़ी ज्यादातर जानकारियां देने की कोशिश की है, जो आपके काफी काम आ सकती हैं। अगर आपको ऊपर बताई गई कोई सी भी शारीरिक समस्या है तो इस दवा का इस्तेमाल आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।बस इस बात का ध्यान रखें कि हर दवा सुरक्षित नहीं होती। इसका इस्तेमाल करने से पहले अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें तभी इसका इस्तेमाल करें। लेसूराइड से जुड़ी यदि आप अन्य जानकारी चाहते हैं तो आप हमसे कमेंट कर पूछ सकते हैं।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Lesuride Inj (25mg) (Levosulpiride) Drug Price and Information/https://www.medindia.net/drug-price/levosulpiride/lesuride-inj-25mg.htm/accessed on 09/06/2020

Lesuride/https://www.drugs.com/international/lesuride.html//accessed on 09/06/2020

Pharmacokinetic Study of Levosulpiride/https://clinicaltrials.gov/ct2/show/NCT02481583//accessed on 09/06/2020

Levosulpiride Effectiveness and safety of levosulpiride in the treatment of dysmotility-like functional dyspepsia/https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC1936295//accessed on 09/06/2020
Levosulpiride/https://pubchem.ncbi.nlm.nih.gov/compound/688272/accessed on 09/06/2020

Current Version

15/06/2021

Shivam Rohatgi द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Nikhil deore


संबंधित पोस्ट

Rifagut: रिफागट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

Shelcal: शेलकाल क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Shivam Rohatgi द्वारा लिखित · अपडेटेड 15/06/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement