backup og meta

स्टडी: जानिए एडिपोनेक्टिन लेवल और इंसुलिन सेंसिटिविटी को बैलेंस रखने में सक्षम है एक्सरसाइज!

स्टडी: जानिए एडिपोनेक्टिन लेवल और इंसुलिन सेंसिटिविटी को बैलेंस रखने में सक्षम है एक्सरसाइज! 

कहते हैं फिट रहने के लिए हेल्दी डायट के साथ-साथ एक्सरसाइज करना भी जरूरी है, क्योंकि नियमित एक्सरसाइज करने से शरीर को कई तरह के लाभ मिलते हैं और शारीरिक एवं मानसिक परेशानियां भी कम होती है। इसलिए आज इस आर्टिकल में एक्सरसाइज का एडिपोनेक्टिन लेवल और इंसुलिन सेंसिटिविटी पर प्रभाव (Impact of Exercise on Adiponectin Levels And Insulin Sensitivity) किस तरह पड़ता है यह समझेंगे। तो चलिए जानते हैं टाइप 2 डायबिटीज (Type 2 Diabetes) के मरीजों के लिए एक्सरसाइज, एडिपोनेक्टिन लेवल और इंसुलिन सेंसिटिविटी (Exercise, Adiponectin Levels And Insulin Sensitivity) जुड़े सवालों का जवाब।  

  • एक्सरसाइज का एडिपोनेक्टिन लेवल और इंसुलिन सेंसिटिविटी पर प्रभाव क्या पड़ता है?
  • एडिपोनेक्टिन लेवल और इंसुलिन सेंसिटिविटी क्या है?
  • टाइप 2 डायबिटीज के कारण क्या हैं?
  • टाइप 2 डायबिटीज के लक्षण क्या हो सकते हैं?
  • टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों को किन-किन बातों का ध्यान रखें?

चलिए अब टाइप 2 डायबिटीज, एडिपोनेक्टिन लेवल और इंसुलिन सेंसिटिविटी (Exercise, Adiponectin Levels And Insulin Sensitivity) से जुड़े रिसर्च क्या है, यह समझने की कोशिश करते हैं।

और पढ़ें : डायबिटीज और नाइट विजन प्रॉब्लम: डायबिटीज कैसे आंखों पर नेगेटिव प्रभाव डालता है?

स्टडी: एक्सरसाइज का एडिपोनेक्टिन लेवल और इंसुलिन सेंसिटिविटी पर प्रभाव (Impact of Exercise on Adiponectin Levels And Insulin Sensitivity)

एडिपोनेक्टिन लेवल और इंसुलिन सेंसिटिविटी (Adiponectin Levels And Insulin Sensitivity)

नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (National Center for Biotechnology Information) और अमेरिकन डायबिटीज एसोसिएशन (American Diabetes Association) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार एक्सरसाइज का एडिपोनेक्टिन लेवल और इंसुलिन सेंसिटिविटी पर प्रभाव (Impact of Exercise on Adiponectin Levels And Insulin Sensitivity) कैसा पड़ता है, इसे समझने के लिए एक रिसर्च की गई। इस रिसर्च में 26 लोगों को शामिल किया गया। जिन लोगों का बॉडी वेट ज्यादा था यानी जो मोटापे के शिकार थें उन्हें 6 सप्ताह तक जम्पिंग रोप एक्सरसाइज (Jump rope exercise) करवाई गई। जम्पिंग रोप एक्सरसाइज की वजह से एडिपोनेक्टिन लेवल और इंसुलिन सेंसिटिविटी (Adiponectin Levels And Insulin Sensitivity) दोनों में इम्प्रूवमेंट दिखा। इस रिसर्च में ट्राइग्लिसराइड (Triglyceride) में भी इम्प्रूवमेंट देखा गया। ये हुई एक्सरसाइज का एडिपोनेक्टिन लेवल और इंसुलिन सेंसिटिविटी पर प्रभाव (Impact of Exercise on Adiponectin Levels And Insulin Sensitivity), जो टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों में देखा गया। अब एडिपोनेक्टिन लेवल और इंसुलिन सेंसिटिविटी (Adiponectin Levels And Insulin Sensitivity) जैसे मेडिकल टर्म को एक-एक कर सझते हैं। 

और पढ़ें : इन्सुलिन के 11 साइड इफेक्ट्स हैं सामान्य, लेकिन इग्नोर करने पर हो सकती है गंभीर!

एडिपोनेक्टिन लेवल और इंसुलिन सेंसिटिविटी (Adiponectin Levels And Insulin Sensitivity) क्या है?

एडिपोनेक्टिन लेवल (Adiponectin Levels)

एडिपोनेक्टिन एक तरह का प्रोटीन है, जो मोटाबॉलिज्म को हेल्दी बनाये रखने में खास भूमिका अदा करता है। वहीं जिन लोगों का वजन आवश्यकता से ज्यादा रहता है उनमें प्रोटीन लेवल कम (Low Protein Level) हो जाता है। ऐसी स्थिति में टाइप 2 डायबिटीज (Type 2 Diabetes) की संभावना बढ़ जाती है। इसके अलावा एडिपोनेक्टिन ग्लूकोज लेवल (Glucose Level) को बैलेंस रखने में सहायक है और फैटी एसिड (Fatty acid) को तोड़ने में सक्षम है।  

नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (National Center for Biotechnology Information) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार सिंथेटिक एडिपोनेक्टिन से कम हुए एडिपोनेक्टिन लेवल को बढ़ाने में मदद मिल सकती है। 

इंसुलिन सेंसिटिविटी (Insulin Sensitivity) 

नैशनल इंस्टीटूट्स ऑफ हेल्थ (National Institutes of Health) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार बॉडी में पैंक्रियाज सामान्य रूप से हॉर्मोन इंसुलिन बनाने का काम करते हैं और यही सेल्स को ब्लड में से शुगर लेने का संकेत भी है। टाइप 2 डायबिटीज (Type 2 Diabetes) में सेल्स इंसुलिन के प्रति अपनी संवेदनशीलता खो देती हैं। इंसुलिन के प्रति शरीर के सेल्स कितने सेंसिटिव हैं, इसे ही मेडिकल टर्म इंसुलिन सेंसिटिविटी (Insulin Sensitivity) कहते हैं। 

और पढ़ें : स्टडी: जानिए T2DM पेशेंट्स में कार्डियोवैस्कुलर डिजीज के खतरे को कम करने के लिए वजन कम करने के फायदे!

टाइप 2 डायबिटीज मरीजों के लिए एक्सरसाइज (Exercise for Type 2 Diabetes)

ब्लड शुगर लेवल बैलेंस रखने के लिए निम्नलिखित एक्सरसाइज किये जा सकते हैं। जैसे: 

  • वॉकिंग (Walking)
  • साइक्लिंग (Cycling)
  • तैरना (Swimming)
  • एरोबिक्स डांस (Aerobic dance)
  • पिलाटे एक्सरसाइज (Pilates Exercise)

आप इन 5 अलग-अलग वर्कआउट के अलावा योग को भी अपने दिनचर्या में शामिल कर सकते हैं, लेकिन अगर आपने पहले कभी एक्सरसाइज या योग नहीं किया है, तो सबसे पहले इससे जुड़े जानकार से एक्सरसाइज या योग करने के तरीकों को समझें और फिर उसे अपने दिनचर्या में शामिल करें।

एक्सरसाइज का एडिपोनेक्टिन लेवल और इंसुलिन सेंसिटिविटी पर प्रभाव समझने के साथ-साथ एक्सरसाइज, एडिपोनेक्टिन लेवल और इंसुलिन सेंसिटिविटी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी यहां आपके साथ शेयर की गई है। हालांकि इन जानकारियों के साथ-साथ टाइप 2 डायबिटीज के कारण और लक्षणों को भी समझना जरूरी है, जिससे एडिपोनेक्टिन लेवल और इंसुलिन सेंसिटिविटी (Adiponectin Levels And Insulin Sensitivity) दोनों को बैलेंस बनायें रखने में मदद मिल सकती है।   

और पढ़ें : Insulin R: जानिए डायबिटीज पेशेंट के लिए इन्सुलिन आर के फायदे और नुकसान

टाइप 2 डायबिटीज के कारण क्या हैं? (Cause of Type 2 Diabetes)

टाइप 2 डायबिटीज के कारण निम्नलिखित हो सकते हैं। जैसे:

  • ब्लड रिलेशन में टाइप-2 डायबिटीज (Type 2 Diabetes) की समस्या रहना।
  • जरूरत से ज्यादा वजन (Weight gain) बढ़ना।
  • स्मोकिंग (Smoking) करना।
  • अनहेल्दी डायट (Unhealthy diet) फॉलो करना।
  • एक्सरसाइज (Workout) या फिजिकल एक्टिविटी (Physical activity) नहीं करना।
  • पर्यावरण (Environment) के कारण।
  • विटामिन-डी (Vitamin D) की कमी होना।

इन ऊपर बताये कारणों के अलावा टाइप 2 डायबिटीज की समस्या HIV जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए एंटी-सिजर्स, दवाएं और एचआईवी जैसी दवाओं के सेवन करने से भी हो सकती है।

टाइप 2 डायबिटीज के लक्षण क्या हो सकते हैं? (Symptoms of Type 2 Diabetes)

टाइप 2 डायबिटीज के लक्षण निम्नलिखित हो सकते हैं ।जैसे:  

टाइप 2 डायबिटीज के लक्षण नजर आने पर एक्सरसाइज (Workout) नहीं करना चाहिए और डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए। डायबिटीज के मरीजों को एक्सरसाइज करने से पहले भी डॉक्टर से बॉडी के अनुसार कौन-कौन से वर्कआउट किये जा सकते हैं उसे भी जरूर समझें। ये सभी डायबिटीज के लक्षण (Diabetes symptoms) भी हैं और लक्षण बढ़ने पर परेशानी भी बढ़ सकती है। इसलिए इसे इग्नोर ना करें।

और पढ़ें : सिंथेटिक दवाओं से छुड़ाना हो पीछा, तो थामें आयुर्वेद का दामन

टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों को किन-किन बातों का ध्यान रखें? (Tips for Type 2 Diabetes)

टाइप डायबिटीज के मरीजों को निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए। जैसे: 

  • पौष्टिक आहार (Healthy diet) का सेवन करें।
  • बार-बार खाने (Frequent eating) की आदत से बचें।
  • मौसमी फल (Fruits) एवं सब्जियों (Vegetables) का सेवन करें।
  • पैक्ड जूस (Juice) एवं खाद्य पदार्थों का सेवन ना करें।
  • नियमित एक्सरसाइज (Workout), योग (Yoga) या वॉक (Walk) करें।
  • एल्कोहॉल (Alkohol) का सेवन कम से कम करें।
  • स्मोकिंग (Smoking) ना करें।
  • तनाव (Stress) से बचें।
  • 7 से 9 घंटे की नींद (Sleep) लें।

अगर आप टाइप 2 डायबिटीज (Type 2 Diabetes) या एक्सरसाइज का एडिपोनेक्टिन लेवल और इंसुलिन सेंसिटिविटी पर प्रभाव (Impact of Exercise on Adiponectin Levels And Insulin Sensitivity) से जुड़े सवालों का जवाब तलाश कर रहें थें, तो उम्मीद करते हैं कि एडिपोनेक्टिन लेवल और इंसुलिन सेंसिटिविटी (Adiponectin Levels And Insulin Sensitivity) के बारे में समझने में सुविधा हुई होगी। वैसे अगर आप या आपके कोई भी करीबी डायबिटिक (Diabetic) हैं, तो उन्हें ब्लड शुगर लेवल (Blood Sugar Level) को बैलेंस बनाये रखने की सलाह दें, जिससे अन्य बीमारियों से दूर रहने में मदद मिल सकती है।

स्वस्थ रहने के लिए अपने डेली रूटीन में योगासन शामिल करें। योग से जुड़े कई महत्वपूर्ण सवालों का जवाब है नीचे दिए इस वीडियो लिंक में। वीडियो लिंक पर क्लिक कर योगासन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी को समझें।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Improved insulin sensitivity and adiponectin level after exercise training in obese Korean youth/https://pubmed.ncbi.nlm.nih.gov/18198311/Accessed on 16/02/2022

Exercise Increases Adiponectin Levels and Insulin Sensitivity in Humans/https://diabetesjournals.org/care/article/27/2/629/28336/Exercise-Increases-Adiponectin-Levels-and-Insulin//Accessed on 16/02/2022

Adiponectin and adiponectin receptors in insulin resistance, diabetes, and the metabolic syndrome/https://www.jci.org/articles/view/29126/Accessed on 16/02/2022

Assessment of adiponectin level in obese and lean Nepalese population and its possible correlation with lipid profile: A cross-sectional study/https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3830357/Accessed on 16/02/2022

Insulin Resistance and Diabetes. https://www.cdc.gov/diabetes/basics/insulin-resistance.html/Accessed on 16/02/2022

Being More Active Is Better for You/https://www.cdc.gov/diabetes/managing/active.html/Accessed on 16/02/2022

Effect of Moderate-Intensity Exercise Versus Activities of Daily Living on 24-Hour Blood Glucose Homeostasis in Male Patients With Type 2 Diabetes/https://diabetesjournals.org/care/article/36/11/3448/37983/Effect-of-Moderate-Intensity-Exercise-Versus/Accessed on 16/02/2022

Type 2 Diabetes/https://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/type-2-diabetes/diagnosis-treatment/drc-20351199/Accessed on 16/02/2022

 

Current Version

16/02/2022

Nidhi Sinha द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Nidhi Sinha


संबंधित पोस्ट

डायबिटिक या नॉन डायबिटिक लोगों में भी हो सकती है लो या हाय शुगर की बीमारी!

एसजीएलटी2 इनहिबिटर्स टाइप 2 डायबिटीज पेशेंट को दिलाते हैं इन परेशानियों से छुटाकारा!


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 16/02/2022

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement