यही नहीं यह प्यूरिटी, प्रभाव, इंग्रीडिएंट सेफ्टी और न्यूट्रिशनल वैल्यू के मामले में पूरी तरह से टेस्टेड है। इसमें किसी भी तरह का कोई हैवी मेटल, पारा और अन्य हानिकारक तत्व नहीं हैं। कोलेस्ट्रॉल में ओमेगा-3 फैटी एसिड सप्लिमेंट्स (Omega-3 fatty acid supplements in Cholesterol) को लेना लाभदायक माना जाता है। इसलिए, आप इनका सेवन भी डॉक्टर की सलाह के बाद कर सकते हैं। यह 120 सॉफ्टजेल्स आपको 900 रुपये तक मिल जाएंगे।

फार्मग्रेड ओमेगा (Pharmgrade Omega)
आइकोसापेंटाइनोइक एसिड (EPA) और डोकोसाहेक्साएनोइक एसिड (EPA) दोनों ओमेगा-3 फैटी एसिड्स में महत्वपूर्ण कंपोनेंट्स हैं। आइकोसापेंटाइनोइक एसिड (Eicosapentaenoic Acid) जोड़ों और हार्ट हेल्थ के साथ ही शरीर के मेटाबोलिक फंक्शन्स को मेंटेन रखने में मददगार है। जबकि ओमेगा-3 का डोकोसाहेक्साएनोइक एसिड (Docosahexaenoic acid) कोग्निटिव फंक्शन्स जैसे दिमाग और आंखों को सही बनाए रखने में सहायता करता है। यही नहीं, ओमेगा-3 ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल लेवल को सही बनाए रखने में मददगार होता है। इससे आर्टरीज में प्लाक विकसित होने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है जिससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक जैसी समस्याओं से भी बचा जा सकता है। इन सॉफ्टजेल्स को आप 900 रुपये में खरीद सकते हैं।
और पढ़ें: कच्चे आम के फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान, गर्मी से बचाने के साथ ही कोलेस्ट्रॉल को करता है कंट्रोल
कोलेस्ट्रॉल में ओमेगा-3 फैटी एसिड सप्लिमेंट्स एसेंशियल ओमेगा-3 (Essential Omega-3)
कोलेस्ट्रॉल में ओमेगा-3 फैटी एसिड सप्लिमेंट्स (Omega-3 fatty acid supplements in Cholesterol) में अगला सप्लीमेंट है एसेंशियल ओमेगा-3। इन सप्लीमेंट्स में पर्याप्त ओमेगा 3 होता है, जो हार्ट को सामान्य रूप से काम करने में मदद करता है। इसका सेवन डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही करें। अधिक मात्रा में इसका सेवन करने से बचें। यही नहीं, इन सप्लिमेंट्स को केवल ठंडे और सूखे स्थान पर ही स्टोर करें। यह वयस्कों के लिए सही हैं लेकिन छोटे बच्चों की पहुंच से इसे बचाएं। अधिक जानकारी के लिए चिकित्सक या किसी विशेषज्ञ की सलाह लेना न भूलें। बाजार में और ऑनलाइन भी यह सप्लीमेंट्स आसानी से उपलब्ध हैं। इसकी 90 सॉफ्टजेल्स को आप लगभग 1800 रुपए में ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
यह तो थी कोलेस्ट्रॉल में ओमेगा-3 फैटी एसिड सप्लिमेंट्स (Omega-3 fatty acid supplements in Cholesterol) के बारे में पूरी जानकारी। लेकिन, इन्हें तभी लें, जब आपके डॉक्टर ने इन्हें लेने की सलाह दी हो। अपनी मर्जी से इन्हें लेना हानिकारक हो सकता है। क्योंकि इसके कई लोगों को कुछ साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। आइए जानें इनके साइड इफेक्ट्स के बारे में।
और पढ़ें: कई बीमारियों को दावत देता है हाय कोलेस्ट्रॉल, जानिए इससे बचने के उपाय
ओमेगा-3 फैटी एसिड सप्लिमेंट्स के साइड इफेक्ट्स क्या हो सकते हैं?
ओमेगा-3 फैटी एसिड सप्लिमेंट्स की रोजाना कितनी मात्रा लेनी है। इसके बारे में सही जानकारी होना बेहद जरूरी है। क्योंकि, अधिक मात्रा में इसका सेवन करने से इसके कई साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। यह साइड इफेक्ट्स इस प्रकार हैं: