backup og meta

डायबिटीज और इनफर्टिलिटी: कहीं डायबिटीज ना बन जाएं इनफर्टिलिटी का कारण!

डायबिटीज और इनफर्टिलिटी: कहीं डायबिटीज ना बन जाएं इनफर्टिलिटी का कारण!

डायबिटीज और इनफर्टिलिटी (Diabetes and Infertility) दोनों के ही कारण बदलती जीवनशैली बताई जाती है। डायबिटीज और इनफर्टिलिटी की समस्या (डायबिटीज के कारण इनफर्टिलिटी) अन्य कारणों की वजह से भी हो सकती है, लेकिन सबसे जरूरी है इन बीमारियों को खुद से दूर करना या इनसे दूर रहना। साल 2019 में पब्लिश्ड वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) की रिपोर्ट में भारत में प्राइमरी इनफर्टिलिटी (Infertility) की समस्या 3.9% से 16.8% के बीच है। पुरुषों में डायबिटीज की वजह से स्पर्म (Sperm) के डीएनए (DNA) को नुकसान पहुंचाता है और स्पर्म की संख्या भी कम हो जाती है। इसी वजह से शुक्राणुओं की गतिशीलता कम हो जाती है, जिससे बांझपन (Infertility) होता है। यही कारण है कि डायबिटीज और इनफर्टिलिटी (Diabetes and Infertility) की समस्या को जोड़कर देखा जाता है। वहीं नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन (NCBI) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार डायबिटीज और इनफर्टिलिटी (Diabetes and Infertility) का आपस में तालमेल महिलाओं से भी जोड़कर देखा जाता है। दरअसल टाइप 1 डायबिटीज एवं टाइप 2 डायबिटीज की वजह से महिलाओं में मेंस्ट्रुअल एब्नॉर्मलिटिस (Menstrual abnormalities) और इनफर्टिलिटी (Infertility) की समस्या की संभावना बनी रहती है।

और पढ़ें : क्या महिलाओं में इनफर्टिलिटी का इलाज करने वाली दवा से मुमकिन है पुरुषों का भी इलाज?

डायबिटीज और इनफर्टिलिटी (Diabetes and Infertility) से जुड़ी पूरी जानकारी आपसे शेयर करेंगे, लेकिन शायद आपको जानकार ये हैरानी होगी कि भारत में 77 मिलियन लोग डायबिटीज के शिकार हैं। भारत दूसरा ऐसा देश है, जहां डायबिटीज (Diabetes) मरीजों की संख्या ज्यादा है। वहीं चीन में सबसे ज्यादा डायबिटीज के मरीज हैं। आर्टिकल में आगे समझेंगे डायबिटीज और इनफर्टिलिटी की समस्या से जुड़ी महत्वपूर्ण सवालों के जवाब, लेकिन सबसे पहले लाइफ स्टाइल डिजीज डायबिटी के बारे में समझ लेते हैं।

डायबिटीज (Diabetes) क्या है?

मधुमेह (Diabetes) एक ऐसी शारीरिक समस्या है जब ब्लड ग्लूकोज लेवल बढ़ जाता है। बॉडी को एनर्जेटिक बनाये रखने में ग्लूकोज की ही अहम भूमिका होती है, जो भोजन के माध्यम से प्राप्त होता है। दरअसल शरीर में इंसुलिन (Insulin) एक हॉर्मोन होता है, जो पेन्क्रियाज द्वारा बनाया जाता है। यही इंसुलिन भोजन से ग्लूकोज को सेल्स तक पहुंचाने में मदद करता है। कई बार बॉडी आवश्यक इंसुलिन की पूर्ति नहीं कर पाता है, तो ऐसी स्थिति में ग्लूकोज ब्लड में मौजूद होने के बावजूद सेल्स तक नहीं पहुंच पाता है। ये है डायबिटीज की कहानी, लेकिन यही डायबिटीज बांझपन (Infertility) का कारण कैसे बनता है या डायबिटीज और इनफर्टिलिटी (Diabetes and Infertility) में क्या है संबंध यह समझने की कोशिश करते हैं।

और पढ़ें : टाइप 2 डायबिटीज के मरीज कभी इग्नोर न करें इन स्किन कंडीशंस को

डायबिटीज और इनफर्टिलिटी: डायबिटीज के कारण इंफर्टिलिटी की समस्या क्यों होती है?

डायबिटीज और इनफर्टिलिटी (Diabetes and Infertility)

महिला हों या पुरुष जब शरीर में ब्लड शुगर लेवल (Blood sugar level) बढ़ जाता है, तो ऐसी स्थिति में नस, किडनी और ब्लड वेसल्स (Blood vessels) को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचता है। रिसर्च रिपोर्ट्स के अनुसार डायबिटीज की वजह से फर्टिलिटी से जुड़ी समस्या भी शुरू हो सकती है। डायबिटीज के कारण कपल के सेक्शुअल लाइफ पर भी नेगेटिव प्रभाव पड़ सकता है। दरअसल ब्लड शुगर लेवल (Blood sugar level) की वजह से पुरुषों में स्पर्म काउंट कम (Low sperm count) होने लगती है और स्पर्म काउंट का कम होना इंफर्टिलिटी की समस्या ओर इशारा करते हैं। डायबिटीज एक बीमारी है, लेकिन महिला और पुरुषों में अगर डायबिटीज ने अपना ठिकाना ढूंढ़ लिया है, तो यह धीरे-धीरे कई शारीरिक परेशानियों को दावत देने में सक्षम माना जाता है। इसलिए डायबिटीज और इनफर्टिलिटी की समस्या (Infertility problem) को भी आपस में जोड़कर देखा जाता है। आर्टिकल में आगे डायबिटीज के कारण इनफर्टिलिटी की समस्या महिलाओं और पुरुषों में क्यों होती है, इसे समझने की कोशिश करते हैं।

और पढ़ें : इनफर्टिलिटी के हो सकते हैं साइकोलॉजिकल प्रभाव, जान लें इनके बारे में

डायबिटीज के कारण होने वाली बीमारियां का खतरा? (Disease due to Diabetes)

डायबिटीज के कारण इनफर्टिलिटी की समस्या के शिकार सिर्फ पुरुष ही नहीं, बल्कि महिलाएं भी होती हैं। इसलिए पुरुषों एवं महिलाओं दोनों में डायबिटी और इनफर्टिलिटी (Diabetes and Infertility) के बारे में एक-एक कर जानेंगे।

पुरुषों में डायबिटीज और फर्टिलिटी (Diabetes and Infertility in men)

एशियन जर्नल ऑफ एंड्रोलॉजी (Asian Journal of Andrology) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार पुरुषों को जब मधुमेह की समस्या होती है, तो उनमें स्पर्म काउंट कम होना, स्पर्म की क्वालिटी में कम होना (Low sperm quality) एवं इरेक्टाइल डिस्फंक्शन (Erectile dysfunction) जैसी परेशानियां शुरू हो सकती हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि लो स्पर्म काउंट (Low sperm count) की वजह से गर्भधारण में समस्या आने के साथ-साथ भ्रूण के विकास पर भी नेगेटिव प्रभाव पड़ता है।

और पढ़ें : पुरुषों में इनफर्टिलिटी के ये लक्षण न करें इग्नोर

महिलाओं में डायबिटीज और फर्टिलिटी (Diabetes and Infertility in women)

डायबिटीज की वजह से महिलाओं में इनफर्टिलिटी की समस्या देखी गई है। दरअसल बिगड़ते ब्लड शुगर लेवल (Blood sugar level) की वजह से महिलाओं में पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS), अनियमित पीरियड्स (Irregular periods), पीरियड्स नहीं आना (Secondary amenorrhea), कम उम्र में मेनोपॉज (Menopause), यूटेराइन कैंसर (Uterine cancer), माइक्रोवैस्कुलर (Microvascular) एवं कार्डियोवैस्कुलर कॉम्प्लिकेशन (Cardiovascular complications) जैसी परेशानी शुरू हो सकती है।

डायबिटीज और इनफर्टिलिटी (Diabetes and Infertility) यानी बॉडी में बिगड़ते ग्लूकोज लेवल की वजह से इनफर्टिलिटी की समस्या दस्तक दे सकती है, ऐसा एक नहीं, बल्कि कई रिसर्च रिपोर्ट्स से यह बात साफ हो चुकी है। इसलिए ऐसी स्थिति में बॉडी के ब्लड शुगर लेवल (Blood sugar level) को बैलेंस रखना बेहद जरूरी है, क्यों यह आपके साथ-साथ आपकी बेबी प्लानिंग (Baby planning) को भी बिगाड़ सकती है।

और पढ़ें : गर्भधारण में डॉक्टर की एडवाइज कर सकती है मदद, जानें क्यों जरूरी है सलाह लेना?

क्यों होती है डायबिटीज की समस्या? (Cause of Diabetes)

महिला या पुरषों में डायबिटीज के कारण निम्नलिखित हैं। जैसे:

ऐसी स्थिति डायबिटीज को दावत दे सकती है।

और पढ़ें : टाइप 2 डायबिटीज में विटामिन डी सप्लिमेंट्स के उपयोग से बच सकते हैं इन तकलीफों से

महिलाओं में होने वाले हार्मोनल इम्बैलेंस (Female hormonal imbalance) से जुड़ी खास जानकारियों के लिए नीचे दिए इस वीडियो लिंक पर क्लिक करें।

डायबिटीज और इनफर्टिलिटी: महिलाएं और पुरुष किन-किन बातों का रखें ध्यान? (Tips for diabetic patients)

डायबिटीज के कारण इनफर्टिलिटी (Infertility due to Diabetes) की समस्या ना हो, इसलिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना जरूरी है। जैसे:

  • अगर आप डायबिटिक (Diabetic) हैं, तो ब्लड शुगर लेवल (Blood sugar level) को बैलेंस बनायें रखें।
  • हेल्दी डायट प्लान (Unhealthy diet plan) फॉलो करें।
  • एक्सरसाइज (Workout), योग (Yoga), मेडिटेशन (Meditation) या वॉक (Walk) करने की रोजाना आदत डालें।
  • पीरियड्स (Periods) से जुड़ी किसी भी परेशानी को इग्नोर ना करें।
  • बेबी प्लानिंग से जुड़ी अगर कोई समस्या आ रही है, तो कपल को फर्टिलिटी (Fertility) चेकअप करवाना चाहिए।
  • डायबिटिक हैं और गर्भधारण (Conceive) कर चुकी हैं, तो ऐसी में डॉक्टर से कंसल्टेशन में रहें।
  • समय-समय पर डायबिटीज चेक (Diabetes check) करते रहें।
  • अगर बॉडी का वेट (Body weight) ज्यादा है, तो वेट बैलेंस करें।
  • स्मोकिंग (Smoking) ना करें।
  • एल्कोहॉल (Alcohol) का सेवन ना करें।

इन छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर इनफर्टिलिटी (Infertility) की समस्या से बचा जा सकता है।

अगर आप डायबिटीज और इनफर्टिलिटी (Diabetes and Infertility) से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर पूछ सकते हैं। हमारे हेल्थ एक्सपर्ट आपके सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे। हालांकि अगर आप डायबिटीज या इनफर्टिलिटी (Diabetes and Infertility) की समस्या से पीड़ित हैं, तो डॉक्टर से कंसल्टेशन करें, क्योंकि ऐसी स्थिति में डॉक्टर आपके हेल्थ कंडिशन (Health condition) को ध्यान में रखकर डायबिटीज और इनफर्टिलिटी (Diabetes and Infertility) का इलाज कर सकते हैं।

डायबिटीज के पेशेंट्स अब वो चाहें महिला हों या पुरुष दोनों को हेल्दी डायट प्लान (Healthy diet plan) फॉलो करना चाहिए। नीचे दिए इस क्विज को खेलिए और जानिए डायबिटीज में डायट की महत्वपूर्ण भूमिकाओं के बारे में।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

High blood sugar and male infertility/https://www.betterhealth.vic.gov.au/health/conditionsandtreatments/age-and-fertility/Accessed on 14/06/2021

infertility and iabetes/https://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/erectile-dysfunction/in-depth/erectile-dysfunction/art-20043927/Accessed on 14/06/2021

The effects of diabetes on male fertility and epigenetic regulation during spermatogenesis/https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4814953/Accessed on 14/06/2021

PCOS (Polycystic Ovary Syndrome) and Diabetes/https://www.cdc.gov/diabetes/basics/pcos.html/Accessed on 14/06/2021

Diabetes/https://www.womenshealth.gov/a-z-topics/diabetes/Accessed on 14/06/2021

 

Current Version

22/12/2021

Nidhi Sinha द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Nikhil deore


संबंधित पोस्ट

Diabetic Eye Disease: मधुमेह संबंधी नेत्र रोग क्या है? जानें कारण, लक्षण और उपाय

फाइब्रॉएड क्या है, इसका इनफर्टिलिटी से क्या संबंध है?


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 22/12/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement