PAD के लिए ट्रीटमेंट और प्रिवेंशन: पाएं पूरी जानकारी (Prevention And Treatment Of PAD)
पेरिफेरल आर्टरी डिजीज (Peripheral artery disease) के सही उपचार का फोकस लक्षणों को कम करना और इस स्थिति को बढ़ने से रोकना होता है। इसके अधिकतर मामलों में जीवनशैली में बदलाव, व्यायाम और दवाईयां आदि शामिल हैं। इनसे न केवल बीमारी की प्रोग्रेशन स्लो हो सकती है, बल्कि इसके लक्षण भी रिवर्स होने में मदद मिल सकती है। PAD के लिए ट्रीटमेंट और प्रिवेंशन (Prevention And Treatment Of PAD) के आसान तरीके इस प्रकार हैं:
धूम्रपान से बचें (Avoid smoking)
स्मोकिंग कई समस्याओं जैसे पेरिफेरल आर्टरी डिजीज (Peripheral artery disease) का मेजर रिस्क फैक्टर है। इससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक के जोखिम भी बढ़ता है। अगर आप स्मोकिंग करते हैं तो PAD के लिए ट्रीटमेंट और प्रिवेंशन (Prevention And Treatment Of PAD) में आपके लिए इस चीज का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। हालांकि, धूम्रपान छोड़ना कोई आसान काम नहीं है। इसके लिए आप क्विट स्मोकिंग मेडिकेशन्स और अन्य प्रोग्राम्स का सहारा भी ले सकते हैं। यही नहीं, इसमें डॉक्टर भी आपकी मदद कर सकते हैं। स्मोकिंग छोड़ने से इस रोगऔर अन्य हार्ट रिलेटेड डिजीज का जोखिम कम हो सकता है।
और पढ़ें: क्या पेरीफेरल नर्वस सिस्टम डिसऑर्डर्स का मुख्य कारण डायबिटीज है?
फिजिकल एक्टिविटी (Physical activity)
PAD के लिए ट्रीटमेंट और प्रिवेंशन (Prevention And Treatment Of PAD) में नियमित फिजिकल एक्टिविटी भी बेहद प्रभावी हैं। इसके लिए डॉक्टर आपको खास एक्सरसाइज ट्रेनिंग की सलाह दे सकते हैं। इसे सुपरवायस्ड एक्सरसाइज थेरेपी (Supervised exercise therapy) भी कहा जाता है। इन व्यायामों की शुरुआत धीरे-धीरे होती है जैसे वाकिंग, लेग एक्सरसाइज आदि ताकि लक्षणों से छुटकारा पाया जा सके। हालांकि, ऐसा माना जाता है कि पेरिफेरल आर्टरी डिजीज (Peripheral artery disease) में वाकिंग से दर्द हो सकती है। ऐसे में, इस बीमारी के दौरान कोई भी व्यायाम या शारीरिक एक्टिविटी की शुरुआत डॉक्टर से पूछें बिना न करें।
PAD के लिए ट्रीटमेंट और प्रिवेंशन में डायट (Diet)
पेरिफेरल आर्टरी डिजीज (Peripheral artery disease) से पीड़ित बहुत से लोगों में कोलेस्ट्रॉल लेवल अधिक होता है। ऐसे मेंसैचुरेटेड और ट्रांस फैट्स में लो खाद्य पदार्थों का सेवन करने से ब्लड कोलेस्ट्रॉल लेवल कम होने में मदद मिल सकती है। इसके साथ ही कोलेस्ट्रॉल लोअरिंग मेडिकेशन (Cholesterol-lowering medication) की जरूरत भी हो सकती है। हेल्दी डायट का लक्ष्य अपने आहार में पर्याप्त फल, सब्जियों और साबुत अनाज आदि शामिल हैं। इसके साथ ही आपको लो-फैट डेयरी उत्पाद, पोल्ट्री, फिश, नट्स, सीड्स, नॉन-टोपिकल वेजिटेबल ऑयल्स आदि का सेवन करने भी इसमें फायदेमंद है। यही नहीं, इसके रोगियों को सोडियम, सैचुरेटेड व ट्रांस फैट्स, एडेड शुगर, चीनी युक्त आहार और रेड मीट आदि को सीमित मात्रा में ही लेना चाहिए।

और पढ़ें: कोरोनरी आर्टरी डिजीज में कॉम्प्लिकेशन : न दिया जाए ध्यान, तो बिगड़ सकती है दिल की हालत!
दवाईयां (Medicines)
PAD के लिए ट्रीटमेंट और प्रिवेंशन (Prevention And Treatment Of PAD) में डॉक्टर की सलाह के अनुसार दवाईयों को लेना भी जरूरी है। दवाईयों को न लेने से इस बीमारी के जोखिम बढ़ सकता है। इसके साथ ही हार्ट अटैक और स्ट्रोक की संभावना भी बढ़ जाती है। पेरिफेरल आर्टरी डिजीज (Peripheral artery disease) के लिए इन दवाईयों की सलाह दी जाती है:
अगर आपको PAD की समस्या है तो आपको उन दवाइयों की सलाह भी दी जा सकती है, जिससे आपको वॉक करने में आसानी हो। इसके साथ ही रोगी को अन्य दवाइयों की सलाह भी दी जा सकती है। आपको कौन सी दवा की जरूरत है, इसके लिए आप डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं। PAD के लिए ट्रीटमेंट और प्रिवेंशन (Prevention And Treatment Of PAD) के लिए सही दवा का सेवन बेहद आवश्यक है।
और पढ़ें: CAD डायट : कोरोनरी आर्टरी डिजीज में क्या खाना चाहिए और किन चीजों को नजरअंदाज करना चाहिए?
PAD के लिए ट्रीटमेंट और प्रिवेंशन: डायबिटीज को मैनेज करें (Managing Diabetes)
पेरिफेरल आर्टरी डिजीज (Peripheral artery disease) के रोगी अगर टाइप 2 डायबिटीज (Type 2 diabetes) भी हो, तो इसका परिणाम बहुत घातक हो सकता है। ऐसे में ब्लड ग्लूकोज लेवल को सही रखना बेहद जरूरी है ताकि जटिलताओं को रोका जा सके। इसके लिए इन चीजों का ध्यान रखें:
- कोलेस्ट्रॉल और डायबिटीज को मैनेज करने के लिए हेल्दी डायट लें।
- हेल्दी वेट को मैनेज करें।
- ग्लूकोज लेवल को मैनेज करने के लिए सही दवाइयों का सेवन करें।
- अन्य कार्डियोवैस्कुलर रिस्क फैक्टर्स को मैनेज करें।
- फुट केयर करें और अल्सर से बचें।