अगर आपका बच्चा कोई अन्य दवा ले रहा है या उसे कोई हेल्थ प्रॉब्लम (Health problem) है, तो डॉक्टर को इसके बारे में अवश्य बताएं। क्योंकि, कुछ दवाएं सेट्रीजीन के साथ इंटरैक्ट कर सकती हैं और कुछ हेल्थ प्रॉब्लम्स में भी इस दवा को लेने की सलाह नहीं दी जाती है। बच्चों के लिए सेट्रीजीन सिरप की ऑनलाइन कीमत लगभग 20 रुपए है।
और पढ़ें: Cetirizine : सिट्रिरिजिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
बच्चों में फिफ्थ डिजीज के इलाज के लिए एंटीहिस्टामाइंस में हायड्रोक्सिजिन (Hydroxyzine)
हायड्रोक्सिजिन को कई ब्रैंड नेम्स से जाना जाता है जैसे ANX, विस्टारील (Vistaril), अटेरेक्स (Atarax), आदि। बच्चों में फिफ्थ डिजीज के इलाज के लिए एंटीहिस्टामाइंस (Best antihistamines in treatment of Fifth Disease in Children) में इस दवा का इस्तेमाल भी कई समस्याओं और एलर्जिक रिएक्शंस के लक्षणों को कम करने के लिए किया जाता है। हायड्रोक्सिजिन भी खास नेचुरल सब्सटांस को ब्लॉक करती है, जिससे इस समस्या के लक्षणों से राहत मिलती है।
इस दवा को अपने बच्चे को केवल तभी दें, अगर डॉक्टर ने इसकी सलाह दी हो। क्योंकि, इसके कई साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। इसके कितनी डोज बच्चे को देना सही रहेगा, यह पता होना भी आपके लिए जरूरी है। बच्चों में इसकी डोज उनकी उम्र, मेडिकल कंडीशन और वजन पर निर्भर करती है। इसकी डोज को कभी भी डॉक्टर की सलाह के बिना न तो बढ़ाएं, न ही कम करें। इसके 100 ml सिरप की कीमत लगभग 100 रुपए है।

और पढ़ें: Hydroxyzine: हाइड्रॉक्सीजिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
बच्चों में फिफ्थ डिजीज के इलाज के लिए एंटीहिस्टामाइंस में क्लेमेस्टिन (Clemastine)
क्लेमेस्टिन (Clemastine) को कई ब्रैंड नेम्स से जाना जाता है जैसे टेवीस्ट एलर्जी (Tavist Allergy) ,टेवीस्ट (Tavist) आदि। यह एंटीहिस्टामिन फिफ्थ डिजीज (Fifth Disease) के कई लक्षणों को दूर करने में मददगार है जैसे रैशेज, खांसी, रनी आईज, खांसी आदि। इसके साथ ही आंखों, नाक, गले,त्वचा में खुजली को भी यह कम करने में प्रभावी है। यह दवा भी हिस्टामिन को ब्लॉक करती है, ताकि इन समस्याओं से बचा जा सके। हालांकि इसका इस्तेमाल केवल डॉक्टर की सलाह के बाद और अनुसार ही करना चाहिए। क्योंकि, इस दवा का इस्तेमाल छह साल से कम उम्र के बच्चों को सामान्य कोल्ड लक्षणों के उपचार के लिए नहीं दिया जाता है।
इसके साथ ही बारह साल से कम उम्र के बच्चों को भी इसका इस्तेमाल करने की सलाह तभी दी जाती है, अगर डॉक्टर ने कहा हो। क्योंकि इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। जैसे पेट में समस्या, सिरदर्द, कब्ज, चलने में समस्या होना आदि। ऑनलाइन इस दवा की कीमत उपलब्ध नहीं है। यह तो थी बच्चों में फिफ्थ डिजीज के इलाज के लिए एंटीहिस्टामाइंस (Best antihistamines in treatment of Fifth Disease in Children) के बारे में जानकारी।
इस बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि इन दवाइयों को अपने बच्चों को तभी दें, अगर डॉक्टर ने इसके लिए कहा हो क्योंकि बिना डॉक्टर के सलाह के अन्य दवाइयां आपके बच्चे के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती हैं। यही नहीं, इनसे कुछ साइड-इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। आइए जानें एंटीहिस्टामाइंस के साइड इफेक्ट्स के बारे में।
और पढ़ें: बच्चों में टिनिया वर्सिकोलर को ट्रीट करने के लिए बेस्ट OTC एंटीफंगल क्रीम्स के बारे में पाएं पूरी जानकारी!
एंटीहिस्टामाइंस के साइड इफेक्ट्स (Side-effects of Antihistamines)
एंटीहिस्टामाइंस के साइड इफेक्ट्स हर व्यक्ति के अनुसार अलग हो सकते हैं। कुछ लोगों में इसका कोई भी साइड इफेक्ट नजर नहीं आता है। लेकिन, बच्चों को इस दवा को देने से पहले इसके साइड इफेक्ट्स के बारे में जानकारी होना जरूरी है। इसके कुछ सामान्य साइड इफेक्ट्स इस प्रकार हैं: