अगर आपके बच्चे को कोई एलर्जी हो या कोई अन्य हेल्थ प्रॉब्लम हो, तो डॉक्टर को पहले ही इसके बारे में बता दें। अगर आपका बच्चा कोई अन्य दवा, हर्बल उत्पाद या सप्लीमेंट ले रहा है, तो पहले ही इसके बारे में डॉक्टर से बात कर लें। क्योंकि, ग्रीसेयोफोल्विन अन्य दवाईयों के साथ भी इंटरैक्ट कर सकती है। ग्रीसेयोफोल्विन की एक स्ट्रिप की कीमत ऑनलाइन लगभग 50 रुपए है। अब जानते हैं बच्चों में रिंगवर्म के ट्रीटमेंट के लिए एंटीफंगल टेबलेट्स (Best antifungal tablets to treat ringworms in children) में अन्य मेडिकेशन्स के बारे में।
और पढ़ें: बच्चों के लिए एंटीबैक्टीरियल सोप की शॉपिंग से पहले जान लें कुछ खास जानकारी, क्योंकि बेबी की स्किन होती है सेंसेटिव
बच्चों में रिंगवर्म के ट्रीटमेंट के लिए एंटीफंगल टेबलेट्स में टेर्बिनाफिन (Terbinafine)
टेर्बिनाफिन को ब्रैंड नेम लैमिसिल (LamISIL) से जाना जाता है। यह भी एक एंटीफंगल मेडिकेशन है, जो फंगस के कारण होने वाले इंफेक्शंस के ट्रीटमेंट के लिए इस्तेमाल की जाती है। इस रिंगवर्म के लिए बच्चों को दिया जा सकता है। लेकिन चार साल से कम उम्र के बच्चों को इसकी सलाह नहीं दी जाती। इसके साथ ही इसे भी डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन के बाद ही बच्चे को देना चाहिए। अगर आपके बच्चे को लिवर डिजीज या अन्य कोई गंभीर समस्या है, तो भी यह मेडिसिन बच्चे को नहीं देनी चाहिए।
कमजोर इम्युनिटी वाले बच्चों को भी इस दवा को देने से बचना चाहिए। इस दवा की एक स्ट्रिप ऑनलाइन लगभग 56 रुपए में आपको मिल जाएगी। बच्चों को यह दवा देने से पहले इसके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें और इसके लेबल पर लिखी इंस्ट्रक्शन को फॉलो करना न भूलें।
और पढ़ें: सिर्फ क्रायोथेरेपी ही नहीं, बल्कि स्किन कैंसर के उपचार में यह तकनीकें भी हैं असरदार!
कीटोकोनाजोल (Ketoconazole)
इस एंटीफंगल मेडिकेशन्स का ब्रैंड नेम है निजोरल। इसका इस्तेमाल भी बच्चों के लिए रिंगवर्म की स्थिति में किया जा सकता है। रिंगवर्म की बीमारी फंगस के कारण होती है और कीटोकोनाजोल एक एंटीफंगल मेडिसिन है। अगर आपका बच्चा कोई अन्य एंटीफंगल मेडिसिन ले रहा है, तो उसे यह दवा नहीं देनी चाहिए। यही नहीं, यह लिवर को भी नुकसान पहुंचा सकती है। इसलिए, इसे केवल डॉक्टर की सलाह के बाद ही बच्चे को देना चाहिए। क्योंकि, बिना डॉक्टर की सलाह के इस दवा का इस्तेमाल करना बच्चे के लिए हानिकारक हो सकता है। इसे बच्चे को देने से पहले डॉक्टर से अपनी बच्चे की मेडिकल हिस्ट्री के बारे में भी बात कर लें। कीटोकोनाजोल (Ketoconazole) का ऑनलाइन प्राइस लगभग 150 रुपये हैं।
और पढ़ें: सूखे और फटे होठों के पीछे का कारण कहीं दवाईयां तो नहीं, जानें इसके घरेलू उपाय
बच्चों में रिंगवर्म के ट्रीटमेंट के लिए एंटीफंगल टेबलेट्स में माइकोनाजोल (Miconazole)
बच्चों में रिंगवर्म के ट्रीटमेंट के लिए एंटीफंगल टेबलेट्स (Best antifungal tablets to treat ringworms in children) में इस दवा को भी रिंगवर्म और अन्य इंफेक्शंस के उपचार के लिए किया जा सकता है। इस दवा का ब्रैंड नेम है डेसेनेक्स (Desenex), फनगोइड (Fungoid), मोनिस्टेट (Monistat) आदि। लेकिन, इसके प्रयोग से पहले डॉक्टर से यह अवश्य जान लें कि इसकी कितनी डोज बच्चे के लिए सही रहेगी। डॉक्टर की सलाह के बिना इस दवा को कभी भी बच्चे को न दें। क्योंकि, इसके कई साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। अगर आपके बच्चे को कोई समस्या है या वो कोई अन्य दवा ले रहा है, तो माइकोनाजोल बच्चे को न दें या डॉक्टर से पहले ही इस बारे में जान लें। इसकी सही कीमत की जानकारी उपलब्ध नहीं है।