सिजेरियन डिलिवरी के बाद सिरदर्द होने का क्या मतलब है?
प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) की रहने वाली मंजू मौर्या दो बच्चों की मां हैं और उनकी दोनों डिलिवरी सिजेरियन हुई है, वह बताती हैं कि, “सिजेरियन डिलिवरी के वक्त मुझे रीढ़ की हड्डी में कमर में सुन्न करने का इंजेक्शन लगा। जिसके बाद वह अचेतन अवस्था में चली गई थी, सिजेरियन डिलिवरी के बाद जब उन्हें होश आया तो उनका सिर लगभग 4-5 दिनों तक दर्द हुआ। जिसका कारण डॉक्टर से एनेस्थेटिक रिएक्शन बताया था। उन्हें स्पाइनल सिरदर्द को अपने दोनों डिलिवरी के समय महसूस किया है।”
सिजेरियन डिलिवरी को सी-सेक्शन डिलिवरी भी कहते हैं। ये एक प्रकार का प्रसव है यानी कि बच्चा पैदा कराने की प्रक्रिया है, जिसे सर्जरी के द्वारा किया जाता है। इस सर्जरी में गर्भवती महिला के पेट के निचले हिस्से में चीरा लगा कर बच्चे को बाहर निकाल लिया जाता है। वैसे तो नॉर्मल डिलिवरी या वजायनल डिलिवरी तो होती ही है, लेकिन फिर भी जब सामान्य प्रसव में समस्या आती है तो सिजेरियन डिलिवरी की जाती है।
जैसा कि आप जानते हैं कि किसी भी तरह की सर्जरी में मरीज के उस अंग को सुन्न करना होता है, जहां पर सर्जरी करनी होती है। इसे अंग्रेजी में एनेस्थिसिया कहते हैं। सी-सेक्शन डिलिवरी में महिला के स्पाइनल कॉर्ड यानी कि रीढ़ की हड्डी में एनेस्थिसिया का इंजेक्शन लगाया जाता है। जिसके बाद सर्जरी की जाती है। सिजेरियन डिलिवरी के बाद सिरदर्द होने का मुख्य कारण यह ही है, क्योंकि स्पाइनल कॉर्ड में सुन्न करने वाली सुई लगाई जाती है। जिसके कारण होने वाले सिरदर्द को स्पाइनल सिरदर्द कहते हैं।
और पढ़ें : सिजेरियन के बाद नींद न आने से हैं परेशान, तो ये टिप्स आ सकती हैं आपके काम
सिजेरियन डिलिवरी के बाद सिरदर्द क्यों होता है?
सी-सेक्शन डिलिवरी के बाद सिरदर्द एनेस्थिसिया के कारण होता है। एनेस्थिसिया महिला की रीढ़ की हड्डी के निचले हिस्से में इंजेक्ट किया जाता है। स्पाइनल कॉर्ड के चारों तरफ मौजूद मेमब्रेंस से फ्लूइड लीक होने लगता है। इससे दिमाग पर दबाव कम हो जाता है। सिजेरियन डिलिवरी के बाद सिरदर्द सर्जरी के 48 घंटे बाद तक हो सकता है। हालांकि, बिना किसी इलाज के स्पाइनल कॉर्ड मेमब्रेंस का छेद समय के साथ अपने आप ठीक हो जाता है। आज के जमाने में सिजेरियन डिलिवरी के लिए एनेस्थिसिया जरूरी हो चुका है, लेकिन इसके कुछ अन्य नुकसान भी हैं। हालांकि, डॉक्टर एनेस्थिसिया का इंजेक्शन को स्पाइनल कॉर्ड के चारों तरफ मौजूद मेमब्रेंस के बाहर की तरफ लगाया जाता है, लेकिन कुछ मामलों में ये मेमब्रेंस गलती से पंक्चर हो जाती है।
सी-सेक्शन डिलिवरी के बाद स्पाइनल सिरदर्द पर जानें एक्सपर्ट की राय
सी-सेक्शन डिलिवरी के बाद स्पाइनल सिरदर्द पर खास बातचीत में पुणे के खरादी में स्थित मदरहूड हॉस्पिटल में कार्यरत और 19 वर्षों का अनुभव रखने वाली कंसल्टेंट गायनोकोलॉजिस्ट एंड लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉक्टर माधुरी बुरांडे लाहा ने कहा, “डिलिवरी के वक्त महिलाओं को स्पाइनल एनेस्थिसिया लगाने से सिरदर्द की समस्या होती है। कई बार महिलाओं को एसिडिटी के चलते भी सिर दर्द होता है, लेकिन इसका प्रमुख कारण स्पाइनल एनेस्थिसिया होता है। स्पाइनल सिरदर्द सिजेरियन डिलिवरी के तीसरे या चौथे दिन में होता है। वहीं, स्पाइनल एनेस्थिसिया से होने वाले सिर दर्द का कोई अच्छा इलाज उपलब्ध नहीं है।”