backup og meta

क्या गर्भावस्था में केसर का इस्तेमाल बन सकता है गर्भपात का कारण?

क्या गर्भावस्था में केसर का इस्तेमाल बन सकता है गर्भपात का कारण?

केसर का सदियों से कई देशों व संस्कृतियों में मसाले की तरह इस्तेमाल किया जाता रहा है। यह खुश्क लाल या मैरून रंग का होता है। इसका इस्तेमाल स्वीट्स में और स्किन का रंग निखारने और सुगंध लाने के लिए किया जाता है। गर्भावस्था में इसके इस्तेमाल को लेकर कई धारणाएं बनी हुई हैं। कई लोग गर्भावस्था के दौरान इसके इस्तेमाल को अच्छा नहीं मानते हैं। कुछ लोग मानते हैं कि गर्भावस्था में केसर खाने से शिशु का रंग गोरा और त्वचा कोमल होती है, लेकिन ये सच नहीं है क्‍योंकि रिसर्च भी यह कहती है कि शिशु का रंग माता-पिता से मिलने वाले क्रोमोजोम्स पर निर्भर करता है।

गर्भावस्था में केसर के उपयोग के क्या फायदे हो सकते हैं?

अगर प्रेग्नेंसी में केसर का सही मात्रा और समय को ध्यान में रखते हुए इस्तेमाल करेंगी तो इसके अच्छे फायदे हो सकते हैं।

[mc4wp_form id=’183492″]

गर्भावस्था में केसर मूड स्विंग के दौरान है लाभदायक

प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं के शरीर में कई प्रकार की हॉर्मोनल बदलाव आते हैं। जिसकी वजह से गर्भवती महिला को मूड स्विंग के दौर से गुजरना पड़ता है। गुस्सा, चिड़चिड़ाहट, रोने जैसा महसूस होना आदि मूड स्विंग के दौरान महसूस होता है। इन परिस्थितियों में केसर का उपयोग राहत दे सकता है। इसलिए प्रेग्नेंसी के दौरान जब भी आपको लगे कि मानसिक बदलाव परेशान कर रहे हैं तो दूध में केसर डालकर पिएं। गर्भावस्था में केसर महिलाओं के बदलते हुए मूड के लिए फायदेमंद है। 

और पढ़ें: दूसरी तिमाही में गर्भवती महिला को क्यों और कौन से टेस्ट करवाने चाहिए?

मॉर्निंग सिकनेस में आराम पहुंचाता है

गर्भावस्था के दौरान महिलाओं में मॉर्निंग सिकनेस का होना सामान्य लक्षण है। इस दौरान उनमें सुबह जागने पर जी मिचलाना, उल्टी और सुस्ती महसूस होती है। अगर आप गर्भावस्था में केसर का इस्तेमाल उचित मात्रा और समय के अनुरूप करती हैं तो इन समस्याओं से जल्दी रिलीफ मिल सकता है। मॉर्निंग सिकनेस लगभग सभी महिलाओं की परेशानी है ऐसे में प्रेग्नेंसी में केसर का इस्तेमाल कर आप इस परेशानी से भी बच सकती हैं।

गर्भ में शिशु की हलचल को बनाए रखने में मददगार

आयुर्वेदिक विज्ञान के अनुसार केसर के इस्तेमाल से बॉडी का टेम्प्रेचर बढ़ता है। जब आप प्रेग्नेंसी में केसर का सेवन करती हैं तो इससे शरीर का तापमान बढ़ता है जो गर्भ के अंदर शिशु को हलचल करने में मदद करता है। आप शिशु की किक और हलचल महसूस करना चाहती हैं तो केसर का सेवन करें।

और पढ़ेंः गर्भावस्था और काम के बीच कैसे बनाएं बैलेंस?

प्रेग्नेंसी के दौरान हेयर-फॉल रोकता है

हॉर्मोनल बदलावों की अधिकता के कारण गर्भावस्था के दौरान कई महिलाओं के बाल बहुत झड़ते हैं। ऐसा होने पर प्रेग्नेंसी में केसर और मुलेठी को एक साथ पीस दूध के साथ पेस्ट बनाकर बालों पर लगाने से हेयर-फॉल में कमी आती है।

प्रेग्नेंसी में केसर हाई ब्लड प्रेशर से राहत देता है

गर्भावस्था के दौरान कई महिलाओं को उच्च रक्तचाप की समस्या होती है। केसर में पाए जाने वाले तत्वों में पोटैशियम और क्रोसेटिन भी मौजूद होते हैं। यह दोनों उच्च रक्तचाप को नियंत्रित करने में लाभदायक होते हैं।

पेट में ऐंठन से राहत

गर्भावस्था के दौरान गर्भ में जैसे-जैसे शिशु का विकास होता है मांसपेशियों में खिंचाव भी आने लगता है। जिससे पेट में ऐंठन और दर्द होना स्वाभाविक है। केसर में एंटी-स्पासमोडिक गुण होते हैं जो  ऐंठन से राहत दिलाते हैं।

हृदय संबंधी समस्याओं से बचाता है

गर्भावस्था में बेशक ज्यादा कैलोरी लेनी होती है, लेकिन साथ ही यह ध्यान रखना चाहिए कि कोई दिल संबंधी समस्या खड़ी न हो जाए। केसर में क्रोसेटीन, पोटैशियम और एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं, जिससे कोलेस्ट्रॉल का स्तर संतुलित रहता है और हृदय संबंधी समस्याओं का खतरा कम हो जाता है।

और पढ़ें: स्तनपान के दौरान मां-बच्चे को कितनी कैलोरी की जरूरत होती है ?

गर्भावस्था में केसर के सेवन से क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

समय से पूर्व प्रसव या गर्भपात

प्रेग्नेंसी में केसर के अत्यधिक सेवन से शरीर में गर्मी बढ़ जाती है, जिसके कारण प्री-टर्म डिलिवरी या मिसकैरिज होने का खतरा बढ़ जाता है क्योंकि इससे गर्भाशय के संकुचन में वृद्धि होती है। यह गर्भावस्था के शुरुआती हफ्तों के दौरान गर्भपात का कारण बन सकता है।

और पढ़ें- सेक्स करने से कितनी कैलोरीज होती है बर्न?

हाइपर सेंसिटिविटी

कई बार गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था में केसर के सेवन से चिंता, मुंह में सूखा-सा महसूस करना, मतली और सिरदर्द का अनुभव होता है। यदि आप ऐसी समस्याओं का सामना कर रहे हैं तो बेहतर है कि आप केसर के इस्तेमाल से बचें।

उल्टी

कुछ महिलाओं को केसर से उल्टी भी हो सकती है। बार-बार उल्टी होने से शिशु को आवश्यक पोषक तत्वों से वंचित करता है।

और पढ़ें: मिसकैरिज : ये 4 लक्षण हो सकते हैं खतरे की घंटी, गर्भपात के बाद खुद को कैसे संभालें?

संकुचन

गर्भावस्था में केसर का अधिक सेवन गर्भाशय को उत्तेजित करता है। जिससे संकुचन की आवृत्ति बढ़ती है। इसके कारण समय से पहले प्रसव हो सकता है।

एलर्जी

जो महिलाएं किसी खाने की चीजों के लिए संवेदनशील होती हैं और जिनमें ओलिया, लोलियम, सासोला के पौधों से एलर्जी का इतिहास होता है, उन्हें केसर के सेवन से एलर्जी होने का खतरा होता है।

और पढ़ें: इस समय पर होते हैं सबसे ज्यादा मिसकैरिज, जानिए गर्भपात के मुख्य कारण

क्या गर्भावस्था में केसर का सेवन सुरक्षित है?

केसर दुनिया का सबसे महंगा मसाला माना जाता है। जिसका उपयोग गर्भावस्था के दौरान सुरक्षित माना जाता है। हालांकि इसके साथ यह भी सलाह जरूर दी जाती है कि प्रेग्नेंसी में केसर का कम और जरूरत के मुताबिक ही इस्तेमाल करना चाहिए। कई ड्रग इंफॉर्मेशन डेटाबेस के अनुसार, प्रेग्नेंसी में अधिक मात्रा में केसर के उपयोग से यूटेराइन कॉन्ट्रैक्शन, थ्रोम्बोसाइटोपेनिया, ब्लीडिंग और मिसकैरिज होने का खतरा होता है। प्रेग्नेंसी में केसर के इस्तेमाल को लेकर धारणा बनी है कि इससे ‘शिशु गोरा पैदा होता है’ को साइंटिस्ट्स ने अब तक अप्रूव नहीं किया है। हालांकि, इसके कई अन्य कारण हो सकते हैं जिसके कारण लोग गर्भवती महिलाओं को केसर खाने को कहते हैं।

गर्भावस्था में केसर की कितनी मात्रा सुरक्षित है?

गर्भावस्था की दूसरी और तीसरी तिमाही में प्रतिदिन 20-30 एमजी केसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस दौरान गर्भपात होने का खतरा कम होता है। पहली तिमाही के दौरान डॉक्टर केसर का इस्तेमाल से मना करते हैं, क्योंकि इस दौरान यूटेराइन कॉन्ट्रैक्शन और गर्भपात का खतरा रहता है।

अब आपको समझ आ गया होगा कि गर्भावस्था में कितना केसर और कब खाना चाहिए? प्रेग्नेंसी के दौरान किसी भी चीज का सेवन करने पहले एक बार डॉक्टर से जरूर कंसल्ट करें। क्यों कि इस स्थिति में आपके द्वारा बरती गई छोटी सी लापरवाही का बच्चा और आपके स्वास्थ्य पर बुरा असर होता है। इसलिए बेहतर होगा कि डॉक्टर की निगरानी में किसी चीज का सेवन शुरू व बंद करें। 

[embed-health-tool-due-date]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Effect of Saffron (Fan Hong Hua) On the Readiness of The Uterine Cervix In Term Pregnancy: A Placebo-Controlled Randomized Trial https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5285732/ Accessed on 02/01/2020

SAFFRON FOR A FAIR BABY: https://lup.lub.lu.se/luur/download?func=downloadFile&recordOId=1432232&fileOId=1432233 Accessed on 02/01/2020

The Effect of Saffron Decoction Consumption on Pregnant Mice and Their Offspring: http://jssu.ssu.ac.ir/browse.php?a_id=1842&sid=1&slc_lang=en Accessed on 02/01/2020

The effects of different concentrations of saffron (Crocus sativus) decoction on preterm delivery in mice: https://www.researchgate.net/publication/247474402_The_effects_of_different_concentrations_of_saffron_Crocus_sativus_decoction_on_preterm_delivery_in_mice Accessed on 02/01/2020

The survey of contact impacts with saffron in abortion prevalence: http://hms.gmu.ac.ir/browse.php?a_id=253&sid=1&slc_lang=en Accessed on 02/01/2020

Current Version

09/07/2020

Nikhil Kumar द्वारा लिखित

के द्वारा एक्स्पर्टली रिव्यूड डॉ. अभिषेक कानडे

Updated by: Manjari Khare


संबंधित पोस्ट

गर्भ में महसूस करता है बच्चा अपने आसपास की दुनिया, क्या आप जानते हैं?

कई महीनों और हफ्तों तक सही से दूध पीने वाला बच्चा आखिर क्यों अचानक से करता है स्तनपान से इंकार


के द्वारा एक्स्पर्टली रिव्यूड

डॉ. अभिषेक कानडे

आयुर्वेदा · Hello Swasthya


Nikhil Kumar द्वारा लिखित · अपडेटेड 09/07/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement