उम्र बढ़ाने में हैं सेक्स करने के फायदे
ऑर्गैज्म प्राप्त करने से दौरान शरीर से डिहाइड्रोइपियानड्रोस्टीरोन हॉर्मोन रिलीज होता है, जो उम्र बढ़ाने में मददगार होती है। इम्यून सिस्टम को मजबूत करती है और शरीर के टिश्यू रिपेयर करती है।
सेक्स करना आपको खुश करता है
सेक्स करने के दौरान शरीर में डोपामाइन हॉर्मोन रिलीज होता है, जिसे फील गुड हॉर्मोन (Feel good hormone) भी कहा जाता है। ये उन हॉर्मोंस में से एक हो, तो हमें खुशी का एहसास दिलाता है। यकीन मानिए अगर आप चॉकलेट (Chocolate) खाकर सेक्स करेंगे, तो आपकी यह खुशी कई गुना तक बढ़ सकती है। तो बस अब ऑफिस की सारी टेंशन (Tension) को रफू-चक्कर करने के लिए सेक्स की राह पर आप चल सकते हैं। सेक्स करना आपको कई तरीके से खुश रखता है। वह चाहें हॉर्मोन रिलीज से हो या फिर आपको सेक्सुअली सेटिस्फेक्शन हो। किसी भी तरह से ज्यादातर लोगों को सेक्स करना खुश रखता है। सेक्स करने के फायदे से आप खुश रहिए, भला किसी को और क्या चाहिए?
और पढ़ें: युगल सेक्स के बारे में जानिये कुछ दिलचस्प और रोमांचक बातें
सेक्स करने के फायदे में एक आपकी खूबसूरती से भी ताल्लुक रखता है। ऐसा कई लोग मानते हैं कि जिनकी सेक्शुअल लाइफ अच्छी होती है वो लोग औरों से ज्यादा जवान, खूबसूरत और स्वस्थ जीवन बिताते हैं। यदि आपकी सेक्स लाइफ में कोई भी समस्या या उलझन है तो आप तुरंत ही अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
अगर आपको किसी भी तरह की समस्या हो तो आप अपने डॉक्टर से जरूर पूछ लें। हम आशा करते हैं आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। यदि आपका इससे जुड़ा कोई प्रश्न है तो आप कमेंट सेक्शन में अपना सावाल पूछ सकते हैं।