backup og meta

स्तंभन दोष (erectile dysfunction) के डॉक्टर्स से पूछें ये जरूरी सवाल

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Shikha Patel द्वारा लिखित · अपडेटेड 13/08/2020

    स्तंभन दोष (erectile dysfunction) के डॉक्टर्स से पूछें ये जरूरी सवाल

    पुरुषों में यौन-संबंध समस्याओं में से एक इरेक्टाइल डिसफंक्शन (ईडी) है। इरेक्टाइल डिसफंक्शन से किसी इंसान की लाइफ क्वालिटी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। यहां तक कि स्तंभन दोष के मरीज अवसाद जैसी मानसिक समस्या से भी पीड़ित हो सकते हैं। इरेक्टाइल डिसफंक्शन मैरिड लाइफ को भी प्रभावित कर सकता है। नतीजन, समस्या के उपचार की आवश्यकता जल्द से जल्द होती है। इसलिए, रोगी को स्तंभन दोष के डॉक्टर्स से जल्द से जल्द मिलने की सलाह दी जाती है। “हैलो स्वास्थ्य’ के इस आर्टिकल में स्तंभन दोष के डॉक्टर्स के बारे में पूरी जानकारी दी जा रही है जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

    इरेक्टाइल डिसफंक्शन क्या है?

    इरेक्टाइल डिसफंक्शन जिसे नपुंसकता या स्तंभन दोष भी कहा जाता है। यह पुरुषों द्वारा शारीरिक संबंध बनाने के लिए पेनिस में उत्तेजना बनाएं रखने में असमर्थता की एक समस्या है। यह यौन-संबंधित समस्या रिलेशनशिप में मन-मुटाव का एक कारण भी बन सकती है।

    और पढ़ें : छोटे लिंग के साथ बेहतर सेक्स करने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके

    स्तंभन दोष के कारण क्या हैं?

    स्तंभन दोष (ईडी) शारीरिक समस्याओं, मनोवैज्ञानिक कारकों या दोनों के संयोजन के कारण हो सकता है। इरेक्टाइल डिसफंक्शन के सबसे आम लक्षणों में शामिल हैं:

    • इरेक्शन में असमर्थता
    • कम सेक्स ड्राइव
    • सेक्शुअल परफॉरमेंस (sexual performance) के बारे में चिंता
    • बढ़ती उम्र
    • कुछ दवाएं
    • कुछ स्वास्थ्य स्थितियां जैसे-डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, ओबेसिटी आदि।

    और पढ़ें : क्या आप ब्रेकअप के बाद इन्वॉल्व हैं रिवेंज सेक्स में? जानें इसके कारण क्या हैं

    स्तंभन दोष के बारे में बात करें

    कई पुरुषों को स्तंभन दोष जैसी यौन स्वास्थ्य समस्या पर चर्चा करना मुश्किल लगता है। हालांकि, अपने स्तंभन दोष का इलाज करने वाले डॉक्टर्स के साथ मरीज का खुलकर बात करना जरूरी है। सेक्स प्रॉबलम्स (sex problems) के लिए विभिन्न उपचार विकल्प मौजूद हैं। प्रॉपर कम्युनिकेशन की मदद से पुरुषों को वही उपचार मिलने में आसानी होगी जो उनके लिए प्रभावी होंगे।

    यदि आपको इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या है, तो हो सकता है आप मेंटल हेल्थ प्रोफेशनल से बात करना चाहे। एक सेक्स थेरेपिस्ट आपको किसी भी तरह की भावनात्मक और रिलेशनशिप की समस्याओं से निपटने में मदद कर सकता है जो स्तंभन दोष की वजह से हो सकती हैं।

    और पढ़ें : सेक्स थेरिपी सेशन पर जाने से पहले पता होनी चाहिए आपको ये बातें

    स्तंभन दोष के लिए विशेषज्ञ

    स्तंभन दोष के लिए डॉक्टर का चुनाव करना आपका सबसे पहला स्टेप होना चाहिए। इरेक्टाइल डिस्फंक्शन के कई संभावित कारण हो सकते हैं, इसलिए डॉक्टर समस्या का निदान करने के लिए आपका पूरा फिजिकल एग्जामिनेशन कर सकते हैं। यदि अधिक जानकारी की आवश्यकता होती तो आपका डॉक्टर आपको किसी स्तंभन दोष के लिए विशेषज्ञ के पास भेज सकता है।

    और पढ़ें : महिलाओं में शीघ्रपतन, जानिए इसके लक्षण कैसे होते हैं

    स्तंभन दोष के डॉक्टर्स : यूरोलॉजिस्ट्स (Urologists)

    यूरोलॉजिस्ट्स, यूरिन और रिप्रोडक्टिव हेल्थ (reproductive health) के विशेषज्ञ होते हैं। वे आपके प्रजनन प्रणाली में किसी भी असामान्यताओं का निदान करने में मदद कर सकते हैं। यदि आपके पास कोई अंतर्निहित स्वास्थ्य या मानसिक स्थिति नहीं है, जैसे हार्ट डिजीज, हाई ब्लड प्रेशर या एंग्जायटी। लेकिन, आप में इरेक्टाइल डिस्फंक्शन के लक्षण हैं, तो आपका डॉक्टर आपको यूरोलॉजिस्ट्स के पास भेज सकते हैं।

    आपकी प्रोस्टेट ग्लैंड की समस्या इरेक्टाइल डिसफंक्शन का कारण बन सकते हैं। इसलिए, यूरोलॉजिस्ट उन स्थितियों के लिए आपके प्रोस्टेट की जांच कर सकता है जो स्तंभन दोष का कारण बन सकते हैं, जिनमें शामिल हैं:

    • पॉल्यूरिया (polyuria) या अत्यधिक यूरिन वॉल्यूम
    • प्रोस्टेट कैंसर (prostate cancer) या प्रोस्टेट कैंसर का इलाज
    • बढ़े हुए प्रोस्टेट (enlarged prostate) या बढ़े हुए प्रोस्टेट के लिए उपचार
    • रेडिकल प्रोस्टेटक्टोमी (radical prostatectomy) के परिणामस्वरूप तंत्रिका क्षति (nerve damage)

    और पढ़ें : सेक्स मिस्टेक्स (sex mistakes) : यौन संबंध के समय जाने-अनजाने महिलाएं करती हैं ये 9 गलतियां 

    स्तंभन दोष के डॉक्टर्स : एंडोक्रिनोलॉजिस्ट (Endocrinologists)

    एंडोक्रिनोलॉजिस्ट हार्मोन विशेषज्ञ होते हैं। ब्लड टेस्ट यह निर्धारित करने में मदद कर सकते हैं कि आपके हार्मोन का स्तर असामान्य है या नहीं। कम टेस्टोस्टेरोन लेवल स्तंभन दोष का कारण बन सकता है। कुछ हार्मोनल स्थितियां इरेक्टाइल डिस्फंक्शन का कारण बन सकती हैं, जिनमें शामिल हैं:

    एंड्रोपॉज

    इसे “पुरुष रजोनिवृत्ति’ भी कहा जाता है, जिसमें आपका शरीर पर्याप्त ग्रोथ हार्मोन या एंड्रोजन नहीं बनाता है। इससे वजन बढ़ सकता है और बोन डेंसिटी कम हो सकती है।

    और पढ़ें : पहली बार गुदा मैथुन करने जा रहे हैं तो जान लें जरूरी बातें

    प्रोलैक्टिन का उच्च स्तर (एक हार्मोन जो शुक्राणु के उत्पादन को नियंत्रित करता है)

    पुरुषों में कम सेक्स ड्राइव, इनफर्टिलिटी और गैलेक्टोरिया (ब्रेस्ट मिल्क का उत्पादन) का कारण बन सकता है।

    अनियमित थायराइड हार्मोन (हाइपरथाइरॉयडिज्म या हाइपोथायरायडिज्म)

    यदि ईडी के लक्षणों के साथ थायराइड दिखाई देते हैं तो डॉक्टर आपको एक एंडोक्रिनोलॉजिस्ट के लिए रेफर कर सकता है। आपका एंडोक्रिनोलॉजिस्ट कई अतिरिक्त टेस्ट कर सकता है, जिसमें शामिल हैं:

    • फर्टिलिटी टेस्ट : यह सुनिश्चित करने के लिए कि आप अभी भी स्वस्थ शुक्राणु का उत्पादन कर रहे हैं या नहीं।
    • प्रोलैक्टिन टेस्ट : यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपके शरीर में बहुत अधिक प्रोलैक्टिन का उत्पादन नहीं हो रहा है।
    • सेक्स हार्मोन बाइंडिंग ग्लोब्युलिन (SHBG) टेस्ट : यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपका टेस्टोस्टेरोन ब्लड प्रोटीन के लिए कैसे बाध्यकारी है।
    • डिहाइड्रोएपियनड्रोस्टेरोन सल्फेट (dehydroepiandrosterone sulfate/DHEAS): यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपको बहुत अधिक टेस्टोस्टेरोन या एंड्रोजेन नहीं मिल रहा है।

    और पढ़ें : पानी में सेक्स करने का बना रहे हैं प्लान, तो पहले पढ़ें यह वॉटर सेक्स गाइड

    स्तंभन दोष के डॉक्टर्स : मेंटल हेल्थ प्रोफेशनल्स

    एक मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट यह निर्धारित करने में मदद कर सकता है कि क्या मनोवैज्ञानिक समस्याएं आपके इरेक्टाइल डिस्फंक्शन में योगदान कर रही हैं। यदि आप ईडी के लक्षणों के अलावा निम्न लक्षणों में से किसी का भी अनुभव कर रहे हैं, तो आपका डॉक्टर आपको एक मानसिक हेल्थ डॉक्टर के पास भेज सकता है:

    एक थेरेपिस्ट आपके व्यक्तिगत जीवन और रिश्तों के बारे में पूछ सकता है। ये प्रश्न आपके जीवन में उन मुद्दों को सामने लाने में मदद कर सकते हैं जो आपके स्ट्रेस या पर्सनल प्रॉब्लम का कारण बन सकते हैं। ये समस्याएं इरेक्टाइल डिस्फंक्शन में योगदान दे सकते हैं।

    [mc4wp_form id=’183492″]

    स्तंभन दोष के लिए डॉक्टर्स आपसे ये सवाल पूछ सकते हैं

    ईडी के कारण को निर्धारित करने के लिए आपका डॉक्टर आपकी मेडिकल हिस्ट्री और सेक्शुअल हिस्ट्री के बारे में पूछ सकता है। इन सवालों का ईमानदारी से जवाब देने के लिए तैयार रहें। डॉक्टर द्वारा किए जाने वाले सवाल इस प्रकार हो सकते हैं-

    • क्या आपको कोई अन्य स्वास्थ्य समस्या है?
    • दूसरी यौन समस्याएं जिनसे आप जूझ रहे हैं?
    • क्या आपकी सेक्शुअल डिजायर (sexual desire) बदली है?
    • क्या आपको हस्तमैथुन के दौरान या सोते समय इरेक्शन होता है?
    • आपको यौन संबंधों में क्या समस्याएं हैं?
    • आपकी सेक्शुअल प्रॉबलम्स (sexual problems) कब से शुरू हुईं?
    • क्या है जो आपके ईडी के लक्षणों को सुधारता या बदतर करता है?
    • क्या आपकी लाइफ में चिंता, अवसाद या स्ट्रेस है?
    • क्या भी मानसिक स्वास्थ्य समस्या का निदान हुआ है?
    • आपके द्वारा ली जाने वाली सभी दवाएं, हर्बल प्रोडक्ट्स और सप्लीमेंट्स कौन-से हैं?
    • क्या आप शराब, सिगरेट, या ड्रग्स का सेवन करते हैं?

    और पढ़ें : सेक्स के बाद कितनी जल्दी हो सकती हैं प्रेग्नेंट? जानें यहां

    स्तंभन दोष के डॉक्टर्स से सवाल जो आप कर सकते हैं

    अपने ईडी और इसके उपचार के बारे में अपने डॉक्टर से सवाल पूछने के लिए तैयार रहें, जिसमें शामिल हैं:

    • मेरे इरेक्टाइल डिस्फंक्शन का कारण क्या है?
    • मुझे किन टेस्ट की आवश्यकता है?
    • क्या आपको लगता है कि मेरा ईडी अस्थायी है, या यह लंबे समय तक चलेगा?
    • मुझे अपने स्तंभन दोष का इलाज कैसे करना चाहिए?
    • यदि एक या एक से अधिक उपचार काम नहीं करते हैं तो उपचार के अन्य विकल्प क्या हैं?
    • ईडी ट्रीटमेंट मेरी अन्य स्वास्थ्य स्थितियों को कैसे प्रभावित करेगा?
    • क्या कोई खाद्य पदार्थ, दवाएं, या व्यवहार हैं जिनसे मुझे बचने की आवश्यकता है?
    • क्या मैं ईडी के लिए जीवनशैली में बदलाव कर सकता हूं?
    • क्या आपको लगता है कि मुझे एक विशेषज्ञ को दिखाने की आवश्यकता है?

    स्तंभन दोष के कारण चाहे शारीरिक, मानसिक या दोनों हों। ईडी के अंतर्निहित मुद्दों को जानने से किसी स्तंभन दोष के लिए डॉक्टर्स को इसके विशिष्ट कारण और लक्षणों का इलाज करने में आसानी होती है। जो कि अंततः ईडी के लक्षणों को समाप्त कर सकता है। इससे आपको यौन और व्यक्तिगत रूप से स्वस्थ जीवन जीने की अनुमति मिलती है।

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    डॉ. प्रणाली पाटील

    फार्मेसी · Hello Swasthya


    Shikha Patel द्वारा लिखित · अपडेटेड 13/08/2020

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement