यह तो थी हेल्दी मेडिटरेनियन रेसिपीज (Healthy Mediterranean Recipes) के बारे में जानकारी। लेकिन इस डायट को फॉलो करने से पहले आपको कुछ चीजों का खास ध्यान भी रखना चाहिए। जानिए किन बातों का रखना चाहिए इस डायट में ख्याल।
और पढ़ें: कोलेस्ट्रॉल लेवल को लो रखने के लिए इस तरह की डायट को करना चाहिए फॉलो

मेडिटरेनियन डायट के लिए कुछ टिप्स (Tips for Mediterranean Diet)
मेडिटरेनियन डायट (Mediterranean Diet) का पालन करना उन लोगों के लिए बेहद आसान है जो शाकाहारी हैं। हालांकि, कुछ मात्रा में नॉन-वेजीटेरियन को भी इसमें शामिल किया जा सकता है। मेडिटरेनियन डायट का पालन करते हुए आपको इन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए:
- दिन में पांच बार विभिन्न प्रकार के फलों और सब्जियों को अपने आहार में शामिल करें।
- साबुत अनाज से बने ब्रेड, चावल और पास्ता को भी इस डायट में लिया जा सकता। इसके अलावा आलू को भी आप ले सकते हैं।
- कुछ मात्रा में बीन्स, फिश, अंडे और प्रोटीन को भी आप ले सकते हैं।
- डेयरी और डेयरी के विकल्पों जैसे सोया या सोया ड्रिंक्स आदि को भी इस डायट में शामिल किया जा सकता है।
- अनसैचुरेटड ऑयल्स या स्प्रेड्स को भी आप चुन सकते हैं।
- मेडिटरेनियन या किसी भी डायट को फॉलो करते हुए दिन में छे से आठ गिलास फ्लूइड को अवश्य लें।
- ऐसे आहार और ड्रिंक्स कम से कम मात्रा में लें जिनमें फैट, नमक और शुगर अधिक हो।
Quiz: फूड एडिक्शन या खाने की लत के शिकार कहीं आप तो नहीं? इस बीमारी को समझने के लिए खेले क्विज
और पढ़ें: हाय ब्लड प्रेशर और हार्ट डिजीज में क्या डैश डायट दिखाती है कमाल?
उम्मीद है कि हेल्दी मेडिटरेनियन रेसिपीज (Healthy Mediterranean Recipes) के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। लेकिन, अगर आप इस डायट का पालन करना चाहते हैं तो पहले अपने डॉक्टर से अवश्य पूछ लें। मेडलाइनप्लस (MedlinePlus) के अनुसार मेडिटरेनियन डायट (Mediterranean Diet) में ऑलिव ऑयल और नट्स का सेवन किया जा सकता है, जिनमे फैट्स बहुत अधिक होते हैं। ऐसे में अगर कोई इस डायट को फॉलो करते हुए अधिक फैट्स का सेवन करता है, तो उसका वजन बढ़ सकता है। यही नहीं, इस डायट का पालन करने करते हुए आपको पर्याप्त आयरन, कैल्शियम जैसे न्यूट्रिएंट्स नहीं मिल पाते हैं। जिससे आपके शरीर में इनकी कमी हो सकती है। ऐसे में, इस डायट के बारे में पहले डॉक्टर से पूरी जानकारी लेना अवश्य है।
अगर आपके मन में अन्य कोई सवाल हैं तो आप हमारे फेसबुक पेज पर पूछ सकते हैं। हम आपके सभी सवालों के जवाब आपको कमेंट बॉक्स में देने की पूरी कोशिश करेंगे। अपने करीबियों को इस जानकारी से अवगत कराने के लिए आप ये आर्टिकल जरूर शेयर करें।