रिकवरी
प्राथमिक चिकित्सा (First Aid) तभी दी जाती है, ताकि प्रभावित व्यक्ति की रिकवरी जल्दी हो सके। आपके द्वारा पूरे किये गए कुछ स्टेप्स रिकवरी की संभावना को बढ़ा सकते हैं।
[mc4wp_form id=”183492″]
तुरंत कारवाई
यह किसी के जीवन को बचाने की कुंजी है। कोई घटना होने के तुरंत बाद कार्रवाई करने से जोखिम कम हो सकता है।
स्थिति को शांत बनाए रखना
फर्स्ट एड (First Aid) देने वाले व्यक्ति का खुद शांत रहना बेहद जरूरी है। ताकि, वो प्रभावित व्यक्ति और उनके प्रियजनों के तनाव के स्तर को कम कर सके। इससे न केवल आप स्थिति को कंट्रोल कर पाएंगे बल्कि आपकी सही निर्णय लेने में भी मदद मिलेगी।
मेडिकल सहायता को बुलाना
फर्स्ट एड (First Aid) के साथ ही तुरंत मेडिकल सहायता की जरूरत पड़ती है। इस बात को सुनिश्चत करें कि मेडिकल प्रोफेशनल तुरंत आएं और स्थिति को संभालें।
फर्स्ट एड (first aid) से सही उपचार कैसे प्रदान करें
इससे पहले कि कोई मेडिकल प्रोफेशनल आए, कंडीशन को स्थिर करने के लिए प्राथमिक चिकित्सा (First aid) जरूरी है। प्राथमिक चिकित्सा (First Aid) की प्रक्रिया को इस तरह से पूरा किया जाता है:
- कांशसनेस (Consciousness) के लिए जांच
- एयरवेज खोलें
- सांस लेने की जांच करें, यदि आवश्यक हो तो CPR दें
- सर्कुलेशन की जांच करें
- ब्लीडिंग की जांच करें, अधिक रक्तस्राव को नियंत्रित करें
यह भी पढ़ें: बच्चों का चीजें निगलना/गले में फंसना हो सकता है खतरनाक, कैसे दें फर्स्ट एड
फर्स्ट एड के कितने प्रकार होते हैं?
फर्स्ट एड (First aid) यानी प्राथमिक चिकित्सा के कई प्रकार होते हैं, जैसे:
इमरजेंसी फर्स्ट एड (Emergency First Aid)–फर्स्ट एड (First aid) के इस प्रकार में बेसिक फर्स्ट एड (Basic First Aid) शामिल है जो जीवन के लिए खतरा हो सकती है। इसमें फोकस एयरवे, ब्रीदिंग और सर्कुलेटरी इमरजेंसी पर और इसकी रोकथाम पर रहता है।
स्टैंडर्ड फर्स्ट एड (Standard First Aid)– यह सबसे सामान्य तरीका है। इसमें इमरजेंसी फर्स्ट एड (Emergency First Aid) की सभी चीज़ों जैसे घाव की देखभाल, सिर, गर्दन और रीढ़ की चोटों का ख्याल और बहुत भी कुछ कवर किया गया है।
चाइल्ड केयर फर्स्ट एड (Child Care First Aid)– इसे डे-होम या डे-केयर प्रदान करने वाले लोगों के लिए बनाया गया है। जिसमें सभी स्टैंडर्ड फर्स्ट एड (Standard first aid) के साथ भी बच्चों की बीमारियों और सुरक्षा की चीजों को भी शामिल किया गया है
साइकोलॉजिकल फर्स्ट एड (Psychological First Aid) – साइकोलॉजिकल फर्स्ट एड (Psychological First Aid) एक रिस्पांसिबिलिटी बिल्डिंग वेलनेस प्रोग्राम है । जो तनाव, हानि, ट्रामा और दुःख के प्रभावों से निपटने के लिए खुद को और दूसरों को समर्थन देने के लिए व्यक्तियों को ट्रेंड करता है।