हाई ब्लड प्रेशर का कोई निश्चित लक्षण नहीं है
हाइपरटेंशन में सिर दर्द], थकान, चक्कर, धुंधली दृष्टि, घबराहट आदि हो सकते हैं पर इसका कोई भी निश्चित लक्षण नहीं है। यही कारण है कि 90 प्रतिशत लोगों को पता ही नहीं होता कि वह हाइपरटेंशन से प्रभावित हैं।
और पढ़ें:- बच्चों में हाई ब्लड प्रेशर के कारण और इलाज
हाइपरटेंशन फैक्ट (Hypertension Fact): कैसे जानें कि हाइपरटेंशन के शिकार हो गए हैं?
- आपका ब्लड प्रेशर 120/80 mmHg से 129/80 mmHg है, तो यह चिंताजनक नहीं है। इसको लाइफस्टाइल में सुधार कर सुधारा जा सकता है।
- यदि ब्लड प्रेशर 130/80 mmHg से अधिक या 140/90 mmHg से कम है तो यह हाई ब्लड प्रेशर की पहली स्टेज है। इस स्थिति में अगर आपको कोई अन्य बीमारी या खतरा नहीं है तो डॉक्टर पहले लाइफस्टाइल में बदलाव के लिए कहेंगे । अगर इसके बाद भी ब्लड प्रेशर उसी स्थिति में रहता है और आपको कोई अन्य बीमारी है तो डॉक्टर दवाई देते हैं। ऐसी स्थिति में आपको दवाई जरूर खानी चाहिए।
- अगर आपका ब्लड प्रेशर 140/90 mmHg के बराबर या अधिक है तो यह सेकंड स्टेज में है। इस स्थिति में डॉक्टर को तुरंत दिखाएं और दवा के नियमित तौर पर लें। जीवनशैली पर भी पूरा ध्यान देना जरूरी हो जाता है। नहीं तो हार्ट अटैक व स्ट्रोक जैसी बीमारियों का खतरा रहता है।
तीन गुना ज्यादा खतरा
हाई ब्लड प्रेशर वाले लोगों में हृदय रोग और स्ट्रोक होने की संभावना तीन गुना अधिक होती है और सामान्य ब्लड प्रेशर वाले लोगों की तुलना में इन लोगों की मृत्यु होने की संभावना दोगुनी होती है।
हाइपरटेंशन फैक्ट (Hypertension Fact): आर्थिक स्थिति में गिरावट बढ़ाता है हाइपरटेंशन
इंग्लैंड के एक सर्वे के अनुसार आर्थिक स्थिति में गिरावट होने पर महिलाओं में हाई ब्लड प्रेशर की समस्या और बढ़ जाती है।
और पढ़ें: जानिए हृदय रोग से जुड़े 7 रोचक तथ्य
हाइपरटेंशन के कारण क्या हैं?
हाइपरटेंशन फैक्ट (Hypertension Fact) तो यह है कि हाई ब्लड प्रेशर की समस्या के कोई लक्षण नहीं होते लेकिन कुछ स्टडी में पाया गया है कि जिनका वजन ज्यादा होता है या जिनके परिवार में मां-बाप, दादी-नानी में यह समस्या हो उन्हें बीपी की समस्या परेशान कर सकती है। जेनेटिक और वेट ज्यादा होने के साथ ही एक्सरसाइज ना करना, शराब, स्मोकिंग का अधिक सेवन करना और तनाव में रहना इसके अन्य मुख्य कारण हो सकते हैं।