backup og meta

रिसर्च के अनुसार बच्चों के लिए सूजी है 'कॉम्पलीमेंट्री फूड'

रिसर्च के अनुसार बच्चों के लिए सूजी है 'कॉम्पलीमेंट्री फूड'

शिशु के जन्म के बाद उसके संपूर्ण पोषण की चिंता हर माता-पिता को होती है, लेकिन नवजात शिशु को सिर्फ मां के दूध की आवश्यकता होती है। वहीं अगर मां किसी कारण से शिशु को स्तनपान (Breastfeeding) नहीं करवा पाती हैं, तो ऐसे में फॉर्मूला मिल्क (Formula milk) का विकल्प अपनाया जाता है। हालांकि माता-पिता की समस्या जब शिशु तकरीबन 6 महीने का हो जाता है, तो शिशु के पोषण की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ जाती है। क्योंकि नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इनफॉरमेशन (National Center for Biotechnology Information) में पब्लिश्ड के अनुसार शिशु को मां के दूध के अलावा अन्य पोषक तत्व की आवश्यकता पड़ती है। इसलिए आज इस आर्टिकल में बच्चों के लिए सूजी (Semolina for kids) क्यों आवश्यक है यह जानेंगे, सूजी के फायदे क्या है और इसके नुकसान के साथ साथ अन्य सवालों का जवाब जानेंगे।

  • सूजी क्या है?
  • सूजी में मौजूद पोषक तत्व क्या है?
  • छोटे बच्चों को सूजी देना चाहिए?
  • बच्चों के लिए सूजी के फायदे क्या हैं?
  • बच्चों के लिए सूजी के नुकसान क्या हैं?
  • बच्चों या शिशु के लिए सूजी लेने के पहले किन-किन बातों का ध्यान रखें?
  • बच्चे को सूजी कब ना दें?
  • बच्चों के लिए सूजी की रेसिपी।

और पढ़ें : Mom & Dad, यहां जानिए टॉडलर के लिए इम्यून बूस्टर सप्लिमेंट्स की डिटेल्स!

सूजी (Semolina) क्या है?

बच्चों के लिए सूजी (Semolina for kids)

सूजी गेंहू से तैयार किया गया दानेदार पाउडर की तरह होता है। भारत में गेंहू, चावल या फिर मक्के से भी सूजी तैयार की जाती है। सूजी में मौजूद पोषक तत्व एक नहीं, बल्कि कई तरह के होते हैं जो बच्चों के लिए फायदेमंद मानी जाती है।

बच्चों के लिए सूजी: सूजी में मौजूद पोषक तत्व (Nutritional value of Semolina)

  • प्रोटीन (Protein)
  • फैट (Fat)
  • कार्बोहाइड्रेट (Carbohydrate)
  • फाइबर (Fiber)
  • कैल्शियम (Calcium)
  • आयरन (Iron)
  • मैग्नीशियम (Magnesium)
  • फास्फोरस (Phosphorus)
  • पोटैशियम (Potassium)
  • सोडियम (Sodium)
  • सेलेनियम (Selenium)
  • थियामिन (Theamin)
  • राइबोफ्लेविन (Riboflavin)
  • नियासिन (Niacin)
  • विटामिन-बी 6 (Vitamin B6)
  • फॉलेट (Folat)

ये ऊपर बताये पोषक तत्व सूजी में मौजूद होते हैं। इसलिए बच्चों के लिए सूजी (Semolina for kids) फायदेमंद माना जाता है।

और पढ़ें : बच्चों का मिल्क चार्ट: यहां जानिए 1 से 3 साल तक के बच्चों के लिए कितना दूध है जरूरी?

बच्चों के लिए सूजी: छोटे बच्चों को सूजी देना चाहिए?

बच्चों के लिए सूजी (Semolina for kids)

नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इनफॉरमेशन (NCBI) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार सूजी को कॉम्पलीमेंट्री फूड के लिस्ट में शामिल किया गया है। वहीं वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (World Health Organization) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार 6 महीने या इससे बड़े बच्चों के लिए कॉम्पलीमेंट्री फूड आवश्यक होता है। इसलिए बच्चों के लिए सूजी (Semolina for kids) फायदेमंद बताया गया है।

बच्चों के लिए सूजी के फायदे क्या हैं? (Benefits of Semolina for kids)

सूजी का सेवन अगर बच्चों को संतुलित मात्रा में करवाया जाए तो इसके निम्नलिखित फायदे हो सकते हैं। जैसे:

एनर्जी बूस्टर (Energy booster)- यूएस डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर (U.S. Department of Agriculture) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार सूजी में मौजूद पोषक तत्व शिशु को उर्जा प्रदान करने में सक्षम मानी जाती है। इसलिए बच्चों को संतुलित मात्रा में सूजी का सेवन करवाने से उन्हें एनर्जी मिलती है या यूं कहें कि बच्चों के लिए सूची एनर्जी बूस्टर की तरह काम करती है।

कब्ज (Constipation)- यूएस नैशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन (U.S. National Library of Medicine) पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार सूजी कब्ज की समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकती है। दरअसल सूजी में मौजूद फाइबर बच्चे को कब्ज की समस्या से बचाए रखती है।

इम्युनिटी (Immunity)- बच्चों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए सूजी का सेवन लाभकारी बताया गया है। हार्वर्ड हेल्थ पब्लिशिंग (Harvard Health Publishing) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार सूजी में मौजूद विटामिन बी6 (Vitamin B6), विटामिन ई (Vitamin E), मैग्नीशियम (Magnesium) एवं जिंक (Zinc) जैसे पोषक तत्व बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity power) बढ़ाने खास भूमिका निभाते हैं। इसलिए बच्चों की इम्यून सिस्टम को स्ट्रांग बनाने के लिए सूजी का सेवन संतुलित मात्रा में करवाया जा सकता है।

एनीमिया (Anemia)- सूजी में मौजूद फोलेट बच्चे के लिए लाभकारी माना जाता है। दरअसल फोलेट बॉडी में रेड ब्लड सेल्स (Red Blood Cells) के निर्माण में सहायक होता है, जिससे एनीमिया की समस्या का खतरा टल सकता है।

हड्डियों (Bone) के लिए- बच्चों के लिए सूजी (Semolina for kids) हड्डियों के विकास और उन्हें स्ट्रॉन्ग बनाने में भी मददगार मानी गई है। यूएस नैशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन (U.S. National Library of Medicine) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार शरीर में कैल्शियम की कमी से हाइपरकैल्सीमिया (Hypercalcemia) की समस्या हो सकती है। वहीं सूजी में मौजूद कैल्शियम बच्चों के लिए हड्डियों को मजबूत बनाने में सहायक मानी जाती है।

बच्चों के लिए सूजी कई तरह से फायदेमंद है, लेकिन ध्यान रखें कि जरूरत से ज्यादा सूजी का सेवन बच्चे को नुकसान पंहुचा सकती है।

और पढ़ें : बच्चों में FPIES: बच्चों में बार-बार उल्टी और डायरिया होना, कहीं कोई सिंड्रोम तो नहीं!

बच्चों के लिए सूजी के नुकसान क्या हैं? (Side effects of Semolina for kids)

बच्चों या शिशु के लिए सूजी निम्नलिखित कारणों की वजह से नुकसानदायक हो सकती है। जैसे:

  • सूजी फाइबर रिच फूड (Fiber rich food) है और जरूरत से ज्यादा फाइबर के सेवन से बच्चे में पेट फूलने (Bloating), सूजन (Swelling) और पेट में ऐंठन की समस्या हो सकती है।
  • सूजी में मौजूद फोलिक एसिड (Folic acid) नुकसानदायक साबित हो सकती है। दरअसल फोलिक एसिड की मात्रा ज्यादा होने की वजह से पेट में ऐंठन, दस्त (Diarrhea), स्किन रैश (Skin rash), बच्चे में चिड़चिड़ापन जैसी अन्य शारीरिक परेशानियों को बढ़ा सकती है।

और पढ़ें : बच्चों के लिए मिनिरल सप्लिमेंट्स हो सकते हैं लाभकारी, लेकिन डॉक्टर से कंसल्टेशन के बाद

बच्चों या शिशु के लिए सूजी लेने के पहले किन-किन बातों का ध्यान रखें? (Tips to buy Semolina for kids)

बच्चों के लिए सूजी लेने से पहले निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें। जैसे:

  1. शुद्ध (Fresh) एवं ऑर्गेनिक (Organic) सूजी ही बच्चों के लिए लें।
  2. सूजी में कंकड़ या कीड़े ना हों।
  3. बारीक दाने वाले सूजी बच्चों के लिए लाभकारी माने जाते हैं।

इन 3 बातों को ध्यान में रखकर ही बच्चों के लिए सूजी लें।

और पढ़ें : विटामिन और सप्लिमेंट्स सिर्फ बड़ों को नहीं बच्चों के लिए भी है जरूरी, लेकिन कैसे करें पूर्ति?

बच्चों के लिए मां का दूध सर्वोत्तम माना जाता है। नीचे दिए वीडियो लिंक पर क्लिक करें और हेल्थ एक्सपर्ट से जानिए ब्रेस्टमिल्क एवं फॉर्मूला मिल्क (Breast milk and formula milk) से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी।

और पढ़ें : बच्चों के लिए प्रोटीन पाउडर: बच्चों को प्रोटीन पाउडर देने से पहले जानिए ये बातें

बच्चे को सूजी कब ना दें? (Avoid Semolina if)

निम्नलिखित स्थितियों में बच्चों को सूजी नहीं दी जानी चाहिए। जैसे:

  • उल्टी (Vomiting)
  • दस्त (Diarrhea)
  • पेट दर्द (Stomach pain)
  • बुखार (Fever)

इन स्थितियों में बच्चों को सूजी का सेवन ना करने दें।

नोट: कई बार बच्चों में बुखार, उल्टी और डायरिया की समस्या को पेरेंट्स सामान्य मानते हैं और खुद से मेडिकेशन शुरू कर देते हैं, लेकिन ऐसी स्थिति में खुद से इलाज करना बच्चे के स्वास्थ्य पर नेगेटिव प्रभाव डाल सकता है। इसलिए डॉक्टर से कंसल्टेशन बेहद जरूरी माना जाता है।

और पढ़ें : बच्चों के लिए ग्लूटेन फ्री ग्रेनोला बार्स क्यों हो सकते हैं लाभकारी?

बच्चों के लिए सूजी की रेसिपी (Semolina recipe)

बच्चों के लिए सूजी (Semolina for kids)

सूजी से आप बच्चों के लिए निम्नलिखित डिश बना सकती हैं। जैसे:

  • सूजी का हलवा
  • सूजी की खीर
  • सूजी का डोसा
  • सूजी उपमा

आप बच्चों के स्वाद अनुसार सूजी से अलग-अलग डिश बना सकती हैं और बच्चे को खिला सकती हैं।

बच्चों के लिए सूजी (Semolina for kids) के फायदे या नुकसान से जुड़ी कोई जानकारी पाना चाहते हैं, तो हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हमारे हेल्थ एक्सपर्ट आपके सवालों का जवाब देंगे। हालांकि अगर बच्चे को हेल्थ से जुड़ी कोई परेशानी है, तो डॉक्टर से संपर्क जरूर करें। क्योंकि हेल्थ एक्सपर्ट बच्चे की पूरी हेल्थ कंडिशन (Babies health condition) को ध्यान में रखकर बच्चे का डायट चार्ट प्लान (Diet plan for kids) करेंगे और आपसे जानकारी शेयर करेंगे।

बच्चों को हेल्दी रखने के लिए उनके डायट चार्ट को मेंटेन करने के साथ-साथ उनके स्लीपिंग टाइम पर भी ध्यान देना जरूरी है। इसलिए नीचे दिए इस क्विज को खेलिए और जानिए नींद से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी।

[embed-health-tool-vaccination-tool]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Micronutrients have major impact on health/https://www.health.harvard.edu/staying-healthy/micronutrients-have-major-impact-on-health/Accessed on 19/08/2021

Constipation in infants and children/https://medlineplus.gov/ency/article/003125.htm/Accessed on 19/08/2021

Semolina, enriched/https://fdc.nal.usda.gov/fdc-app.html#/food-details/169715/nutrients/Accessed on 19/08/2021

Systematic review of infant and young child complementary feeding practices in South Asian families: the Pakistan perspective/https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5851056/Accessed on 19/08/2021

SESSION 3Complementary feeding/https://www.ncbi.nlm.nih.gov/books/NBK148957/Accessed on 19/08/2021

Current Version

03/12/2021

Nidhi Sinha द्वारा लिखित

और द्वारा फैक्ट चेक्ड Nikhil deore

Updated by: Nikhil deore


संबंधित पोस्ट

IQ और ADHD: कैसे संभालें ADHD की समस्या से पीड़ित बच्चे को?

4 से 5 साल के बच्चे का कैसा होना चाहिए डायट चार्ट?


और द्वारा फैक्ट चेक्ड

Nikhil deore


Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 03/12/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement