यदि पाचन तंत्र ठीक न हो, तो पेट से जुड़ी समस्याएं इंसान को परेशान कर देती है। और फिर वह किसी भी काम पर अपना ध्यान नहीं लगा पाता है। एसिड रिफ्लक्स (Acid reflux) या एसिडिटी (Acidity) से जुड़ी परेशानी आजकल हर किसी को होती है और इसकी सबसे बड़ी वजह है गलत खानपान। यदि एसिड रिफ्लक्स (Acid reflux) की समस्या बार-बार होने लगे तो समझ लीजिए कि आप गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज (GERD) का शिकार हो चुके हैं। GERD के आयुर्वेदिक उपचार क्या है जानिए इस आर्टिकल में।