यह तो थी प्रेग्नेंसी में ऑर्गेनिक डायट (Organic Diet in pregnancy) और ईटिंग हैबिट्स के बारे में जानकारी। ऑर्गेनिक फ़ूड के कई लाभ हैं लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हैं जैसे इनकी कीमत थोड़ी अधिक होती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि ऑर्गेनिक फार्मिंग बेहद टाइम कंस्यूमिंग होती है और यह फसलें बहुत जल्दी डैमेज भी हो जाती हैं क्योंकि इनमें कोई भी पेस्टिसाइड्स नहीं होते। कीमत या किसी अन्य वजह से आप प्रेग्नेंसी में ऑर्गेनिक डायट (Organic Diet in pregnancy) नहीं ले पा रहे हैं, तो जानिए कि पारंपरिक खाद्य पदार्थों केमिकल की मात्रा को कम कैसे किया जा सकता है।
और पढ़ें: मूड स्विंग्स केवल गर्भावस्था ही नहीं, बल्कि टाइप 1 डायबिटीज का संकेत भी हो सकता है
पारंपरिक खाद्य पदार्थों में केमिकल्स की मात्रा कम कैसे करें?
अगर आप पारंपरिक खाद्य पदार्थों में केमिकल्स की मात्रा को कम करना चाहते हैं तो इन उपायों को अपना सकते हैं:
- प्रयोग से पहले सब्जियों और फलों को अच्छे से वाश और रिंस कर लें। इसलिए आप खास स्क्रबिंग ब्रशेज और वाशेज का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए बेकिंग सोडा और विनेगर का प्रयोग भी किया जा सकता है।
- कुछ सब्जियों और फलों के ऊपरी लेयर को अच्छे से निकाल देना चाहिए जैसे पत्ता गोभी, लेट्स और प्याज आदि। हालांकि, पारंपरिक खेती में उपयोग किए जाने वाले केमिकल उत्पाद में भी समा सकते हैं। लेकिन, बाहरी परत को हटाने से केमिकल की कुछ मात्रा कम हो सकती है।
- कुछ खाद्य पदार्थों में कंटैमिनेशन (Contamination) का लेवल अधिक होता है, इसलिए सेब, स्ट्रॉबेरी, आड़ू, अंगूर, चेरी, ब्लैकबेरी, हरी बीन्स, स्क्वैश, पालक, नाशपाती और टमाटर की ऑर्गेनिक वेराइटी का ही सेवन करें।
- इम्पोर्टेड फ़ूड की जगह डोमेस्टिक उत्पादों का सेवन करें। अन्य देशों में अलग-अलग कीटनाशक नियम (Pesticide regulations) हैं, साथ ही घरेलू स्तर पर खरीदारी करने से स्थानीय किसानों को भी सपोर्ट किया जा सकता है।
- जब मांस की बात आती है, तो विज़िबल फैट को प्रयोग से पहले हटा दें और पोल्ट्री से स्किन को हटा दें। क्योंकि, कीटनाशक (Pesticides) और केमिकल्स वसायुक्त ऊतकों (Fatty tissues) में जमा हो सकते हैं।

Quiz: प्रेग्नेंसी के बारे में कितना जानते हैं आप?
प्रेग्नेंसी में ऑर्गेनिक डायट
और पढ़ें: गर्भावस्था के लिए आवश्यक हैं गोनाडोट्रॉपिन्स, जानिए इनके प्रकार के बारे में
उम्मीद है कि प्रेग्नेंसी में ऑर्गेनिक डायट (Organic Diet in pregnancy) के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। ऐसा माना जाता है कि ऑर्गेनिक फूड में सामान्य आहार की तुलना में अधिक एंटीऑक्सीडेंट्स और न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं। किंतु, इसके बारे में पर्याप्त सुबूत मौजूद नहीं हैं। लेकिन ऑर्गेनिक फ़ूड का सेवन करने से आप आर्टिफिशियल केमिकल, हॉर्मोन्स और एंटीबायोटिक रेसिस्टेंट बैक्टीरिया के सेवन से बच जाते हैं। हालांकि इनकी कीमत अधिक होती है और यह बहुत जल्दी खराब हो सकते हैं। लेकिन ऑर्गेनिक फ़ूड खरीदना है या नहीं आपकी अपनी व्यक्तिगत प्राथमिकताओं और अन्य कंडिशंस पर निर्भर करता है। प्रेग्नेंसी में ऑर्गेनिक डायट (Organic Diet in pregnancy) के बारे में अगर आपके मन में कोई भी सवाल या चिंता है तो अपने डॉक्टर से अवश्य इसके बारे में पूछें।