मुझे बहुत तेज भूख लगी थी फिर मुझे दुकान में गरमागरम समोसा दिख गया। बर्गर- पिज्जा की दुकान भी पास थी, समझ नहीं आ रहा था कि क्या खाऊं। आखिरकार मन समोसे में अटक गया। कसम से.. पेट भर दो समोसे खा गई। बाद में थोड़ा अफसोस भी हुआ कि अब तो पक्का फैट बढ़ जाएगा। कुछ दिन पहले एक रिपोर्ट पढ़ी और ये सोच के दिल बाग-बाग हो गया कि समोसे और बर्गर के बीच मेरा चुनाव बेहतर था। अगर आप समोसे के शौकीन हैं तो इस रिपोर्ट पर थोड़ा ध्यान दीजिए।