ब्लड, प्लेटलेट्स या फिर प्लाज्मा जैसे शब्द नय नहीं हैं, लेकिन अगर इनसे जुड़ी कोई समस्या हो तो इसका इलाज करवाना भी आवश्यक होता है। शरीर में ब्लड लॉस हो, तो एनीमिया खतरा, प्लाज्मा कम होने पर इंफेक्शन का खतरा और नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन में पब्लिश्ड (NCBI) रिपोर्ट के अनुसार प्लेटलेट्स कम हो जाए, तो अत्यधिक ब्लीडिंग का खतरा हो सकता है। इसलिए आज इन्हीं ब्लड डिसऑर्डर (Blood Disorders) में से एक इम्यून थ्रोम्बोसाइटोपेनिक पुरपुरा (Immune Thrombocytopenic Purpura) और इम्यून थ्रोम्बोसाइटोपेनिक पुरपुरा के लिए डायट (ITP डायट) से जुड़ी पूरी जानकारी आपसे शेयर करेंगे।