
और पढ़ें : Blood Test : ब्लड टेस्ट क्या है?
इमेजिंग टेस्ट्स (Imaging Tests) : एक्स-रेज (X-rays), सीटी स्कैन्स (CT Scans) और अल्ट्रासाउंड (Ultrasound) यह सब टेस्ट इस चीज को जानने के लिए किए जाते हैं कि रोगी के अंदर क्या चल रहा है? इससे इंफेक्शन के बारे में पता करने में मदद मिल सकती है।
बोन मैरो टेस्ट्स (Bone Marrow Tests) : आपके डॉक्टर आपके कूल्हे या ब्रेस्टबोन से मैरो (Marrow), रक्त (Blood) और हड्डी (Bone) का नमूना लेने के लिए एक नीडल का उपयोग करते हैं। विशेषज्ञ ल्यूकेमिया सेल्स (Leukemia Cells) के लिए इसकी जांच करते हैं।
स्पाइनल टेप (Spinal Tap) : इस टेस्ट को लम्बर पंक्चर (Lumbar Puncture) कहा जाता है। इसमें डॉक्टर रोगी की रीढ़ की हड्डी के आसपास से कुछ सेरिब्रलस्पायनल फ्लूइड (Cerebrospinal Fluid) लेने के लिए एक नीडल का उपयोग करते हैं। इस टेस्ट को भी ल्यूकेमिया सेल्स की जांच के लिए किया जाता है।
जेनेटिक टेस्ट्स (Genetic Tests) : यह टेस्ट रोगी की ल्यूकेमिया सेल्स की जांच जीन या क्रोमोसोम बदलाव की जांच करने के लिए किया जाता है। इस टेस्ट से आपके डॉक्टर को एक्यूट मायलोइड ल्यूकेमिया (Acute Myeloid Leukemia) के बारे में अधिक पता चलता है जिससे वो रोगी के लिए बेहतर उपचार के बारे में जान पाते हैं।
और पढ़ें : Rectal Cancer: रेक्टल कैंसर क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपचार
एक्यूट मायलोइड ल्यूकेमिया का उपचार कैसे होता है? (Treatment of Acute myeloid leukemia)
एक्यूट मायलोइड ल्यूकेमिया (Acute Myeloid Leukemia) बहुत तेजी से विकसित होता है। तो ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि इसका उपचार जल्दी शुरू हो जाए। यह उपचार कई चीजों पर निर्भर करता है इसमें एक्यूट मायलोइड ल्यूकेमिया (Acute Myeloid Leukemia) का प्रकार, यह कितना फैल चुका है या संपूर्ण स्वास्थ्य शामिल है। इसका उपचार दो भागों में किया जाता है:
रेमिशन इंडक्शन थेरेपी (Remission Induction Therapy) : इस थेरेपी का मकसद खून और बोन मैरो में ल्यूकेमिया सेल्स (Leukemia Cells) को नष्ट करना है।
कंसोलिडेशन थेरेपी (Consolidation Therapy) : इसे पोस्ट रेमिशन (Post-Remission) या रेमिशन कॉन्टिनुएशन थेरेपी (Remission Continuation Therapy) भी कहा जाता है। इसका उद्देश्य बचे हुए ल्यूकेमिया सेल्स को नष्ट करना है ताकि रोगी फिर से इस समस्या का शिकार न हो पाए।
और पढ़ें : Cancer: कैंसर क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपचार
इस कैंसर का कई अन्य तरह से भी उपचार संभव है, जैसे :
कीमोथेरेपी (Chemotherapy) : कुछ ड्रग्स कैंसर सेल्स को नष्ट करने या उन्हें विभाजित होने से रोक सकती हैं। यह दवाईयां ओरल या IV के माध्यम से या शारीरिक के अन्य भाग में शॉट्स के माध्यम से दी जा सकती है।
रेडिएशन (Radiation) : हाय-एनर्जी एक्स-रेज कैंसर सेल्स को रोक सकती है। इसमें डॉक्टर एक लार्ज मशीन का प्रयोग कर के रेडिएशन को कैंसर सेल्स की तरफ भेजते हैं या वे रोगी के शरीर में, कैंसर पर या उसके पास एक रेडियोएक्टिव नीडल (Radioactive Needle) , सीड या वायर इंसर्ट कर सकते हैं।
स्टेम सेल ट्रांसप्लांट (Stem Cell Transplant) : क्योंकि एक्यूट मायलोइड ल्यूकेमिया (Acute Myeloid Leukemia) हेल्दी सेल्स को नष्ट कर सकते हैं। ऐसे में कुछ स्टेम सेल्स को आपकी रक्त कोशिकाओं में ग्रो हो सकती हैं। यह रोगी के शरीर या अन्य लोगों से आपको मिल सकते हैं।
टार्गेटेड थेरेपी (Targeted therapy) : इस थेरेपी में ड्रग्स का प्रयोग किया जाता है ताकि उन खास जीन या प्रोटीन्स को नष्ट किया जा सके जो कैंसर सेल्स की ग्रोथ या उनके फैलने में शामिल होते हैं।
अन्य दवाइयां (Other Medications) : आर्सेनिक ट्रायऑक्साइड (Arsenic Trioxide) और सभी ट्रांस रेटिनोइक एसिड (All-Trans Retinoic Acid) जैसी दवाइयां कैंसर सेल्स को टारगेट करती हैं।
अन्य चीजें जो उपचार को प्रभावित करती हैं, इस प्रकार हैं :
अगर किसी की उम्र सत्तर साल से अधिक है या किसी को अन्य गंभीर हेल्थ इश्यूज है जैसे दिल, लंग्स या किडनी की समस्या तो इस केटेगरी के कुछ लोग टोक्सिन कीमोथेरेपी दवाओं को सहन करने में सक्षम नहीं हो पाते। ऐसे में एजेसिटिडीन (Azacitidine) या हायड्रोक्सीयूरिया (Hydroxyurea) जैसी दवाएं बुजुर्गों बेहतर रूप से सहन कर सकते हैं । अगर बच्चे में एक्यूट मायलोइड ल्यूकेमिया (Acute Myeloid Leukemia) उपचार किया जाए, तो उनके लिए वयस्कों के मुकाबले थेरेपीज अलग हो सकती हैं।
और पढ़ें : Parathyroid Hormone Blood Test: पैराथाइराइड हार्मोन ब्लड टेस्ट क्या है?
एक्यूट मायलोइड ल्यूकेमिया के बचाव (Prevention of Acute myeloid leukemia)
एक्यूट मायलोइड ल्यूकेमिया (Acute Myeloid Leukemia) के विकसित होने के कारणों के बारे में डॉक्टर को पता नहीं होता। इससे बचना मुश्किल है, लेकिन कुछ चीजों से इसके रिस्क कम किए जा सकते हैं। यह चीजें इस प्रकार हैं:
जो लोग ऐसी जगह नौकरी करते हैं जहां रेडिएशन या बेंजीन का खतरा अधिक है, तो उन्हें सेफ्टी गाइडलाइन्स का पूरी तरह से पालन करना चाहिए।

और पढ़ें : Complete Blood Count Test : कंप्लीट ब्लड काउंट टेस्ट क्या है?
यह तो थी एक्यूट मायलोइड ल्यूकेमिया (Acute Myeloid Leukemia) के बारे में पूरी जानकारी। लेकिन, एक बार उपचार के बाद भी यह समस्या फिर से हो सकती है। अगर यह कैंसर फिर से हो जाता है या रोगी द्वारा स्टैंडर्ड थेरेपी पूरी करने के बाद भी मौजूद होता है, तो डॉक्टर किसी अलग ट्रीटमेंट के बारे में सोच सकते हैं। एक्यूट मायलोइड ल्यूकेमिया (Acute Myeloid Leukemia) एक गंभीर स्थिति है। लेकिन, सही उपचार और हेल्दी लाइफस्टाइल से रोगी पहली की तरह अपने जीवन को गुणवत्ता के साथ जी सकता है। सबसे जरूरी है सही समय पर निदान। अगर आपको इस समस्या का कोई भी लक्षण नजर आता है तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लेना अनिवार्य है।
[embed-health-tool- ]