पेन मैनेजमेंट (Pain management)
यदि आपके शरीर में अक्सर दर्द बना रहता है, तो आपको बॉडी अवेयरनेस की बेहद जरूरत है। बॉडी अवेयरनेस (Body Awareness) से आपके शरीर में होने वाले दर्द से आपको छुटकारा मिल सकता है। कहा जाता है कि जो लोग शरीर में होने वाले सेंसेशन को नजरअंदाज करते हैं, उन लोगों में अक्सर सेल्फ एस्टीम की कमी, फिजिकल कांटेक्ट की कमी, डिप्रेसिव सिम्टम्स (Depressive symptoms) इत्यादि की समस्या दिखाई देती है। जो लोग बॉडी अवेयरनेस पर ध्यान देते हैं, उनके शरीर और मन के बीच गहरा कनेक्शन स्थापित होता है और इससे पेन मैनेजमेंट में मदद मिलती है।
मेंटल हेल्थ और इमोशनल हेल्थ की बेहतरी (Mental and emotional Health)
जब आपका शरीर और मन एक साथ जुड़ा होता है, तो आपका वेस्टीब्युलर और प्रोप्रियोसेप्टिव सिस्टम (Proprioceptive system) ठीक ढंग से काम करता है। वहीं यदि आपमें बॉडी अवेयरनेस की कमी होती है, तो आपको एंग्जायटी, डिप्रेशन, वर्टिगो (Anxiety, Depression, Vertigo) जैसी समस्याएं हो सकती है। ऐसी स्थिति में आपको बॉडी अवेयरनेस मेंटेन रखने के लिए काम करने की जरूरत पड़ती है। यहां तक कि ऑटिज्म जैसी समस्याओं में भी बॉडी अवेयरनेस (Body Awareness) जरूरी मानी गई है। आइए अब जानते हैं बॉडी अवेयरनेस और ऑटिज्म के बीच के संबंध के बारे में।
बॉडी अवेयरनेस और ऑटिज्म के बीच संबंध (Body awareness and autism)

जैसा कि आप जानते हैं ऑटिस्टिक लोगों में सेंसरी डिस्फंक्शन देखा जाता है, जिसकी वजह से उनका शरीर ठीक ढंग से काम नहीं कर पाता। यही वजह है कि उनके इमोशनल रेगुलेशन पर प्रभाव पड़ता है। इन समस्याओं के चलते ऑटिस्टिक लोगों में इरिटेशन, हाइपरएक्टिविटी, आलस (Irritation, Hyperactivity, Laziness) और मोटर एक्टिविटी की कमी जैसी समस्याएँ देखी जाती है। इसलिए उन्हें बॉडी अवेयरनेस ट्रेनिंग दी जाती है। बॉडी अवेयरनेस (Body Awareness) ट्रेनिंग के जरिए शरीर और मन के बीच बेहतर तालमेल बैठाया जा सकता है, जिससे वह बेहतर महसूस करते हैं।
जैसा कि आपने जाना बॉडी अवेयरनेस हर व्यक्ति के लिए जरूरी माना जाता है। लेकिन इसे हासिल करने के लिए आप क्या कर सकते हैं? आइए अब जानते हैं बॉडी अवेयरनेस हासिल करने के लिए आपको किन एक्सरसाइज का सहारा लेना चाहिए।
और पढ़ें : रीढ़ की हड्डी के लिए फायदेमंद ऊर्ध्व मुख श्वानासन को कैसे करें, क्या हैं इसे करने के फायदे जानें
बॉडी अवेयरनेस : ये एक्सरसाइज कर सकती हैं मदद (Exercise for Body Awareness)
आपके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए एक्सरसाइज एक महत्वपूर्ण अंग माना जाता है। यही वजह है कि एक्सपर्ट हेल्दी रहने के लिए रोजाना एक्सरसाइज करने की सलाह देते हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि रोजाना एक्सरसाइज करने से आप में बॉडी अवेयरनेस (Body Awareness) बढ़ता है। आइए जानते हैं बॉडी अवेयरनेस बढ़ाने वाली एक्सरसाइज कौन सी हैं।
बैलेंस एक्सरसाइज (Balance exercises)