चीटीं भगाने के घरेलू उपाय में नमक का प्रयोग जहां एक ओर आसान रहेगा, वहीं से सस्ता भी साबित होगा। टेबल सॉल्ट की मदद से नैचुरली चीटियों को घर से भगाया जा सकता है। नमक को घर के कोने में और उन स्थानों में छिड़क दें, जहां से चीटियां अक्सर घुसती हैं। आप चाहें तो गरम पानी में नमक मिलाकर सॉल्युशन भी तैयार कर सकती हैं। फिर इसे घर के विभिन्न स्थानों में स्प्रे कर दें। चीटियों को भगाने का ये सबसे आसान तरीका माना जा सकता है।
यह भी पढ़ें : वैक्सिंग के बाद हो जाते हैं स्किन पर दानें? अपनाएं ये घरेलू उपाय
चीटीं भगाने के घरेलू उपाय : ब्रूड कॉफी ग्राउंड्स
चीटीं भगाने के घरेलू उपाय के रूप में आप कॉफी का यूज भी कर सकते हैं। ब्रूड कॉफी को घर के कोने के साथ ही चीटीं वाले स्थान में छिड़क दें। आप इसे पौधे के आसपास भी छिड़क सकती हैं, क्योंकि मिट्टी में भी चीटियां घर बनाकर रहती हैं।
चीटीं भगाने के घरेलू उपाय : वाइट विनेगर का यूज
चीटियां वाइट विनेगर की स्मैल को पसंद नहीं करती हैं। आप पानी और विनेगर को बराबर मात्रा में मिलाएं और फिर उसमें कुछ मात्रा में असेंशियल ऑयल मिलाएं। अब सॉल्युशन को अच्छे से मिलाएं और फिर घर के उन स्थानों में सॉल्युशन स्प्रे करें, जहां चीटियां आती हों। विंडो के पास, डोर के कोनों में और घर में दीवाल या जमीन में बने छोटे सुराख में स्प्रे जरूर करें।
यह भी पढ़ें : वॉटर प्यूरीफाई करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय
चीटीं भगाने के घरेलू उपाय : कॉर्नस्टार्च का यूज
अगर आपके घर में अधिक मात्रा में चीटियां है तो बेहतर होगा कि आप चीटियां भगाने के लिए कॉर्नस्टार्च का यूज करें।जब आपको बहुत सारी चीटियां एक ही स्थान में दिखे तो आप उनके ऊपर कॉर्नस्टार्च छिड़क दें। फिर उनके ऊपर पानी डाल दें। ऐसा करने से कॉर्नस्टार्च मैशी हो जाएगा और कुछ चीटियां वहीं पर मर जाएंगी। जो चीटियां बच जाएंगी, वो भी भाग नहीं पाएंगी। आप ऐसा करके बहुत सारी चीटियों को एक साथ कवर कर सकते हैं और बाद में उस जगह की सफाई भी कर सकते हैं। इस घरेलू उपाय की हेल्प से चीटियां पूरे घर में फैलेंगी नहीं और न ही किसी को काटेंगी।
यह भी पढ़ें : चोट के निशान को जल्द भरने के लिए अपनाएं ये 10 असरदार घरेलू उपचार
चीटीं भगाने के घरेलू उपाय : दालचीनी का प्रयोग
दालचीनी अक्सर घरों में खाने के लिए उपयोग की जाती है। दालचीनी और लौंग का प्रयोग चीटियां भगाने के लिए किया जा सकता है। दालचीनी और लौंग का प्रयोग जहां एक ओर चीटीयों को भगाने का काम करता है, वहीं दूसरी ओर घर भी सुगंधित रहता है। ऐसा माना जाता है कि चीटियां दालचीनी की तेज खुशबू को सहन नहीं कर पाती हैं और दूर भागती हैं। आप चाहे तो दालचीनी पाउडर का भी यूज कर सकते हैं और साथ ही असेंशियल ऑयल का भी यूज कर सकते हैं।
चीटीं भगाने के घरेलू उपाय : बोरिक एसिड का प्रयोग
अगर आपके घर में बोरिक एसिड है तो इसका यूज चीटियां भगाने के लिए किया जा सकता है। बोरिक एसिड एक तरह का जहर होता है। ये आसानी से वर्कर आंट और रानी चीटीं को मार सकता है। लेकिन बोरिक एसिड का यूज ऐसे घरों में नहीं करना चाहिए जहां बच्चे और पेट्स रहते हो। आठ चम्मच शुगर में आधा चम्मच बोरिक एसिड और एक कप वार्म वॉटर का यूज करें। अब जब घोल तैयार हो जाए तो इसमे कॉटन बॉल्स बनाकर डाल दें। फिर घर के उन कोनों में रख दें, जहां ज्यादा चीटियां आती हो। जब ऐसा हो जाए तो सॉल्युशन को फेंक कर कंटेनर को अच्छी तरह से धो लें। बोरिक एसिड का यूज करते समय हाथों में ग्लब्स जरूर पहनें।
यह भी पढ़ें : गंजेपन का इलाज ढूंढ़ रहें हैं, तो बेस्ट हैं ये घरेलू उपचार
चीटीं भगाने के घरेलू उपाय : नीम ऑयल का इस्तेमाल
नीम का उपयोग जहां एक ओर स्किन के लिए अच्छा होता है, वहीं दूसरी ओर नीम इंसेक्ट को भी दूर भगाने में हेल्प करता है। नीम के पेड़ से नीम ऑयल मिलता है। नीम ऑयल का यूज करने से घर से चीटियों को भगाया जा सकता है। अगर आप भी नीम ऑयल का यूज करना चाहते हैं लेकिन ऑयल आपके पास नहीं है तो ऑनलाइन इसे परचेज करें। आप चाहे तो नीम एक्सट्रेक्ट वाले प्रोडक्ट को डायल्युट करके भी यूज कर सकते हैं। घर के उन स्थानों में नीम ऑयल का छिड़काव करें, जहां अधिक चीटियां आती हो।
चीटीं भगाने के घरेलू उपाय: पिपरमेंट का यूज
पिपरमेंट को इनसेक्ट रिपीलेंट के रूप में जाना जाता है, जो कि घर से चीटियों को भगाने का काम करता है। चीटियां ऐसे स्थानों में जाने से परहेज करती हैं, जहां पिपरमेंट की महक आ रही हो। पिपरमेंट की महक तेज होती है जिसके कारण चीटियां महक सूंघकर वापस लौट जाती हैं। एक कप पानी में करीब 10 बूंद पिपरमेंट, कुछ बूंद असेंशियल ऑयल की मिलाकर घर के कोनों और उन स्थानों में छिड़क दें, जहां अक्सर चीटियां आती हो। दिन में इस प्रोसेस को दो बार करें। अगर आपके पास ड्राई पिपरमेंट हो तो उसका भी प्रयोग किया जा सकता है।
अगर आपके घर में भी चीटियां समस्या पैदा कर रही हैं तो बेहतर रहेगा कि आप चीटीं भगाने के घरेलू उपाय अपनाएं। आप कोई भी घरेलू उपाय अपना सकते हैं। घरेलू उपाय अपनाते समय ध्यान रखें कि ये बच्चों और पेट्स की पहुंच से दूर रहें। कई बार कुछ पदार्थ बच्चों और पेट्स को हानि भी पहुंचा सकते हैं। हैलो हेल्थ ग्रुप चिकित्सक सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।
और पढ़ें :-
आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय
घातक हो सकता है लू लगना, जानिए लू के घरेलू उपाय
बढ़ती उम्र सिर्फ जिंदगी ही नहीं हाइट भी घटा सकती है
नाक से खून आना न करें नजरअंदाज, अपनाएं ये घरेलू उपचार