और पढ़ें : लगातार कई सालों से अपनी स्मोकिंग की आदत मैं कैसे छोड़ सकता हूं?
[mc4wp_form id=”183492″]
सांस लेने के सही तरीके से रोकें हिचकी
कभी-कभी हमारे सांस लेने के तरीके और पॉस्चर बदलने से भी हिचकी रुक जाती है। इसलिए निम्न तरीकों को अपना कर आप हिचकी रोक सकते हैं :
- लंबी सांस लें और सांस को लगभग 10 से 20 मिनट तक रोकें। फिर उसे धीरे-धीरे छोड़ दें। ऐसा तब तक करें, जब तक हिचकी रुक न जाएं।
- एक पेपर लंच बैग को लें और उसे अपने मुंह और नाक पर लगाएं। धीरे-धीरे सांस लें और छोड़े, जिस कारण पेपर बैग फूलने और पिचकने लगेगा। इस प्रक्रिया को करने के लिए कभी भी प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल न करें।
- आराम से जमीन पर बैठ जाएं और अपने घुटनों को अपने सीने से चिपका लें। फिर उसे अपनी बाहों में कस कर पकड़ लें। इस स्थिति में लगभग दो मिनट तक रुके फिर सामान्य हो जाएं। ऐसा करने से आपको हिचकी से राहत मिलेगी।
और पढ़ें : पब्लिक टॉयलेट यूज करने पर होने वाली योनि इंफेक्शन से कैसे बचें?
प्रेशर प्वाइंट्स से मिलेगी हिचकी में राहत (Pressure points of Hiccups)
हमारे शरीर में ऐसे कई प्रेशर प्वाइंट्स (Pressure points) होते है, जिन पर प्रेशर बनाने से सेंसटिविटी होती है। ऐसे ही प्वाइंट्स पर प्रेशर बनाने से हिकप्स बंद हो सकते हैं।
- अपने जीभ से गले पर प्रेशर दें। ये प्रेशर देने से गले की नर्वस और मांसपेशियों (Muscles) में खिंचाव आता है। जिससे हिकप्स बंद हो जाते हैं।
- आपका डायफ्राम आपके फेफड़ों से अलग होता है। अपने पसलियों के बीच की हड्डी के अंत में आप अपने हाथों से प्रेशर दें। आप जो प्रेशर देंगे, वो सीधे आपके डायफ्राम पर पड़ेगा। जिससे आपकी हिचकी बंद हो जाएगी।
- हिकप्स आने पर अक्सर लोग पानी पीने के लिए कहते हैं। जब भी आप पानी पिएं तो अपने नाक को बंद कर लें और उसे हल्का-हल्का मसलते रहें। ऐसा करने से आपको राहत मिलेगी।
- गर्दन के बगल में कार्टोइड आर्टरी होती है। जिस पर मसाज करके आप अपनी हिकप्स (Hiccups) को बंद कर सकते हैं। दाएं और बाएं तरफ आप सर्कुलर मोशन में 5 से 10 सेकेंड तक मसाज करें।
और पढ़ें : पेट दर्द हो या सिर दर्द सोंठ बड़े काम की चीज है जनाब!
- अपने गर्दन के पीछे के हिस्से को रगड़े या उस पर थपकी दें। गर्दन के पीछे रगड़ने से आपके गर्दन की त्वचा फ्रेनिक नर्व को स्टीम्यूलेट करेगी, जिससे हिकप्स रुक सकते हैं।
- अपने गले के अंदर एक रूई ले कर हल्के से तब तक साफ करें, जब तक आपको खांसी न आ जाएं। इससे आपकी वैगल नर्व रिफ्लक्स होगी।
- खुद को किसी दूसरे कामों में उलझा कर रखें। हिचकी अपने आप बंद हो जाएगी। क्योंकि हचकी तब तक ज्यादा आती है, जब तक आप उस पर फोकस करते हैं, जैसे ही आप उस पर ध्यान केंद्रित करना बंद कर देते हैं, वैसे ही वह धीरे-धीरे रुक जाती है। ऐसे में आप वीडियो गेम (Video game) खेल सकते हैं, क्रॉसवर्ड पजल या कुछ कैलक्युलेटर कर सकते हैं।
और पढ़ें : रिपोर्ट : एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस का शिकार हो रहे मुंबईवासी, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती?