backup og meta

डॉक्टर आंख, मुंह, से लेकर पेट, नाक, कान तक का क्यों करते हैं फिजिकल चेकअप

डॉक्टर आंख, मुंह, से लेकर पेट, नाक, कान तक का क्यों करते हैं फिजिकल चेकअप

मुंह खोलो, जीभ बाहर निकालो, आंखें नीची करो, कान दिखाओ, नब्ज दिखाओ, जोर से सांस लो, दर्द तो नहीं हो रहा …  ऐसी तमाम बातें तब सुनने को मिलती है जब हम डाॅक्टर के पास जाते हैं। यदि मरीज किसी खास समस्या को लेकर डाॅक्टर के पास ना पहुंचे तो भी डाॅक्टर अपने स्तर से ही मरीज के सर से लेकर पांव तक की जांच करता है। आखिर डाॅक्टर क्यों करते हैं फिजिकल चेकअप, वहीं ऐसा करने के पीछे क्या होता है मकसद, आइए जानते हैं इस आर्टिकल में।

यह भी पढ़ेंः एसिडिटी में आराम दिलाने वाले घरेलू नुस्खे क्या हैं?

जानकारी लेने के बाद ही करते हैं चेकअप

ईएसआईसी घाटशिला के रेसीडेंट मेडिकल अफसर और जमशेदपुर के चाइल्ड स्पेशलिस्ट डाक्टर अभिषेक कुंडू बताते हैं कि कोई भी मरीज जब हमारे पास आता है तो फिजिकल चेकअप करने के पूर्व हम उससे उसकी परेशानी पूछते हैं। इसके बाद वो जैसा बताता है उसके हिसाब से जांच की जाती है। वहीं यदि मरीज अपनी परेशानी को सही ढंग से नहीं बता पाता है तो हम फिजिकल इग्जामिन करते हैं। सामान्य तौर पर कुछ फिजिकल इग्जामिन हर मरीज के साथ किया जाता है। मुंह, आंख, नाक, कान, चेस्ट, पेट, पांव का फिजिकल चेकअप करने जैसी शारिरिक जांच के साथ सीएनएस भी जरूरी है। सीएनएस का अर्थ सेंट्रल नर्वस सिस्टम से है। इस दौरान डाक्टर मरीज से इसलिए भी बात करते हैं क्योंकि वो यह देखते हैं कि मरीज होश में है या नहीं। कई बार चोट लगने, ट्रामा के कारण या फिर नशा का सेवन करने की वजह से मरीज देर से जवाब देता है। ऐसे में किसी भी मरीज का इलाज करने के लिए जरूरी है कि वो होश में रहे। वहीं हमारी बातों को अच्छे से समझ पाए। कुल मिलाकर कहा जाए तो यदि मरीज शरीर के किसी भाग से संबंधित परेशानी लेकर आता है तो उसकी जांच की जाती है।

सबसे सामान्य की जाती है नब्ज की जांच

ईएसआईसी घाटशिला के रेसीडेंट मेडिकल अफसर और जमशेदपुर के चाइल्ड स्पेशलिस्ट डाक्टर  अभिषेक कुंडू बताते हैं मरीज किसी भी उम्र का क्यों न हो सबसे पहले उसकी नब्ज की जांच की जाती है। जांच कर पता किया जाता है कि उसका पल्स रेट सामान्य है या नहीं। पल्स ज्यादा होने या कम होने पर दिक्कत होती है। व्यस्कों में प्रति मिनट 70 पल्स रेट होना जरूरी है। पल्स रेट यदि 70 के नीचे या फिर इससे ज्यादा होने पर दिक्कत की बात होती है।

यह भी पढ़ेंः गंभीर स्थिति में मरीज को आईसीयू में वेंटीलेटर पर क्यों रखा जाता है?

शरीर में खून की कमी और जाॅन्डिस की होती है जांच

एम्पलाॅई स्टेट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (ईएसआईसी) घाटशिला के रेसीडेंट मेडिकल अफसर और जमशेदपुर के चाइल्ड स्पेशलिस्ट डाक्टर अभिषेक कुंडू बताते हैं कि, हम अमूमन मरीज की आंख के नीचे की स्किन को नीचे की ओर खींच कर हम यह देखते हैं कि मरीज में कहीं खून की कमी तो नहीं है। यदि उस जगह रेडनेस है तो इसका मतलब यह हुआ कि मरीज में खून की कमी नहीं है, यदि नार्मल पिंक कलर का हुआ या फिर हल्का सफेद जैसा दिखने लगा तो ऐसे में हमको पता चल जाता है कि मरीज के शरीर में खून की कमी है। वहीं कई बार मरीज की आंख की ऊपरी स्किन को हल्का ऊपर खींचते हुए उसे नीचे देखने को कहते हैं, ताकि आंखों के व्हाइट एरिया को देखा जा सके। व्हाइट एरिया में यदि यल्लो / पीलापन दिखाई देता है तो हम जॉन्डिस होने के कयास लगाते हैं। फिर जरूरी जांच करवाकर बीमारी का पता लगाने की कोशिश करते हैं।

सर्दी खांसी के लिए करते हैं नाक की जांच

फिजिकल चेकअप के दौरान डाॅक्टर अभिषेक बताते हैं कि टाॅर्च की मदद से मरीज की नाक में भी जांच करते हैं। ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि इस दौरान जांच कर यह पता लगाते हैं कि नाक से पानी तो नहीं निकल रहा, नाक में कहीं म्यूकस तो नहीं है, नाक की बीच की हड्‌डी टेढ़ी तो नहीं है। वहीं डीएनएस सहित अन्य कोई समस्या तो नहीं है।

यह भी पढ़ें: क्या आप भी टूथपेस्ट को जलने के घरेलू उपचार के रूप में यूज करते हैं? जानें इससे जुड़े मिथ और फैक्ट्स

मुंह खोलिए, जबान बाहर निकालिए

अमूमन फिजिकल चेकअप के दौरान डाॅक्टर मरीजों से कहते हैं कि मुंह खोलिए, जबान बाहर निकालिए, ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि मरीज के गले की जांच की जा सके। डाक्टर अभिषेक बताते हैं कि टाॅर्च की मदद से भी फिरंक्स (phyrynx) की जांच की जाती है, जिसमें देखा जाता है कि मरीज को कहीं टाॅन्सिल या फिर आयडोनाइड की समस्या तो नहीं है। या फिर मरीज को कंजेक्टिवाइटिस की समस्या तो नहीं है। कंजेक्टिवाइटिस की बीमारी बच्चों से लेकर बड़ों को होती है। इसके कारण गले में लालीपन व सूजन आ जाता है। डाॅक्टर टार्च की मदद से उसी की जांच करते हैं।

जीभ से भी पता चलता है आपके स्वास्थ्य का राज

चाइल्ड स्पेशलिस्ट डाॅक्टर अभिषेक बताते हैं कि फिजिकल चेकअप के दौरान मरीज को जीभ निकालने को भी कहा जाता है। ऐसा इसलिए कहते हैं क्योंकि हम जीभ में लार के लेवल को देखते हैं। यदि जीभ में लार नहीं होगा इसका मतलब यह कि मरीज डिहाइड्रेशन की समस्या से जूझ रहा है। वहीं यदि जीभ में पर्याप्त मात्रा में लार है तो इसका अर्थ यह हुआ कि मरीज के शरीर में पानी की कमी नहीं है।

गले को छूकर की जाती है जांच

फिजिकल चेकअप की जांच की बात बताते हुए डाक्टर अभिषेक बताते हैं कि गले को छूकर लिंफ लोड (lymph nodes) की जांच की जाती है। ‌वहीं यह पता लगाने की कोशिश की जाती है कि कहीं इसका आकार बढ़ा को नहीं है। वहीं गर्दन को छूकर गले में होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारी जैसे मम्स, टाॅन्सिल से संबंधित व अन्य बीमारी की भी जांच की जाती है।

आला लगाकर सांस की तकलीफ की होती है जांच

फिजिकल चेकअप के दौरान आला/स्टेटेस्कोप लगाकर मरीज के सांस की जांच की जाती है। डाॅक्टर अभिषेक बताते हैं कि मरीज को सांस अंदर लेने और छोड़ने को कहा जाता है। वहीं यह पता लगाया जाता है कि वह सही से सांस ले पा रहा है या नहीं। यदि मरीज को सांस लेने में परेशानी हो रही है तो उसे निमोनिय की बीमारी हो सकती है। यह तमाम चेस्ट संबंधी जांच के अंतर्गत आते हैं। वहीं मरीज की छाती की भी स्टेटेस्कोप से जांच की जाती है, जिसमें उसके धड़कन की जांच की जाती है। वहीं पता लगाया जाता है कि धड़कन सामान्य है या नहीं। इसके अलावा लंग्स की भी जांच स्टेटेस्कोप से की जाती है। वहीं उसके आवाज को भांप कर मरीज का स्वास्थ्य हाल का पता किया जाता है। सांस लेने और छोड़ने की जांच को ऑन्ची और विजी (rhonchi and wheeze) कहा जाता है। वहीं स्टेटेस्कोप से ही मरीज के चेस्ट के साथ काख (हाथ के नीचे) और शरीर के पीछे की जांच की जाती है। इसकी जांच कर पता लगाया जाता है कि मरीज को कहीं सांस लेने में कोई परेशानी तो नहीं हो रही।

यह भी पढ़ें: वजन कम करने से लेकर बीमारियों से लड़ने तक जानिए आयुर्वेद के लाभ

हार्ट रेट की जांच कर कार्डियोवेस्कुलर डिजीज की करते हैं जांच

फिजिकल चेकअप करने के दौरान कई डाक्टर मरीज के दिल की भी जांच करते हैं। डाक्टर अभिषेक बताते हैं कि हार्ट रेट की जांच कर या फिर दिल की धड़कनों को गिनकर मरीज स्वस्थ्य है या नहीं इसकी जांच की जाती है। वहीं यह पता करने की कोशिश की जाती है कि कहीं इसे कार्डियोवेस्कुलर डिजीज तो नहीं। यदि हार्ट रेट सामान्य से कम हो तब परेशानी होती है वहीं यदि सामान्य से ज्यादा हो उस वक्त भी परेशानी होती है।

पेट को छूकर लिवर स्पलीन की होती है जांच

बकौल डाक्टर अभिषेक फिजिकल चेकअप के दौरान सिर से लेकर मरीज के पांव तक की जांच की जाती है। पेट में भी मुख्य रूप से दो हिस्से होते हैं पहला अपर एबडॉमिन और दूसरा लोअर एबडॉमिन। अपर एबडॉमिन में पेट की जांच करने के लिए मरीज का पेट छूकर डाॅक्टर कुछ बताते पता कर सकते हैं। अमूमन डाक्टर देखते हैं कि ऑर्गन सामान्य है या नहीं। पेट ज्यादा सॉफ्ट है या कड़ा है इसकी जांच की जाती है। पेट के दाहिने हिस्से को छूकर लिवर की जांच की जाती है वहीं पेट के बाएं हिस्से को छूकर स्पलिन की जांच की जाती है। मलेरिया, कालाजार जैसी बीमारी होने की स्थिति में स्पलिन सामान्य की तुलना में बढ़ जाता है। वहीं पेट को दबाकर देखते हैं कि कहीं दर्द तो नहीं हो रहा। खासतौर से एपेंडिसाइटिस के केस में नाभी के नीचे थोड़ा दाहिने हिस्से में दबाकर जांच करते हैं कि कहीं एपेंडिक्स बढ़ा तो नहीं है या फिर उसे दर्द तो नहीं हो रहा है। यदि लक्षण दिखाई देता है तो उस परिस्थिति को देखते हुए इलाज किया जाता है।

लोअर एबडॉमिन की जांच में पेशाब की थैली की करते हैं जांच

पेट के नीचले हिस्से की जांच को लोअर एबडॉमिन की जांच कहा जाता है। ऐसे में हम पेशाब की थैली को छूकर जांच करते हैं कि कहीं मरीज को पेशाब संबंधी परेशानी तो नहीं है, या फिर थैली कहीं सामान्य से फूली तो नहीं है। वहीं लोअर एबडॉमिन में ही जहां शरीर का वेस्ट जहां स्टोर होता है उस जगह को छूकर हम यह जांच करते हैं कि यह हार्ड है या सॉफ्ट, यदि हार्ड हुआ तो मरीज को शौच से संबंधित परेशानी होती है और फिर हम उस बीमारी की जांच करते हैं।

पांव की जांच कर एडिमा का लगाते हैं पता

फिजिकल चेकअप में हम मरीज के पांव की भी जांच करते हैं। पांव की जांच कर हम यह पता लगाते हैं कि कहीं उसे एडिमा की शिकायत तो नहीं। एडिमा की स्थिति में मरीज के पांव की हड्‌डी के ऊपरी हिस्से में स्वेलिंग होती है। वहीं हाथ से जब हम उसे दबाते हैं तो वो सामान्य की तुलना में तेजी से नहीं बल्कि अपने नैचुरल आकार में आने में समय लेता है। ठीक ऐसा ही हम फाइलेरिया व अन्य बीमारी की जांच को लेकर भी करते हैं।

जब तक मरीज बीमारी नहीं बताएं तब तक नहीं करते प्राइवेट पार्ट की जांच

डॉक्टर अभिषेक बताते हैं कि सामान्य फिजिकल चेकअप में हम मरीज के प्राइवेट पार्ट की जांच नहीं करते। ऐसा हम तभी करते हैं जब मरीज इन पार्ट को लेकर कोई शिकायत करें कि जैसे कि प्राइवेट पार्ट में खुजली, इंफेक्शन या फिर कोई और बीमारी है। जरूरत पड़ने पर ही हम मरीज के प्राइवेट पार्ट की जांच करते हैं।

पुरुष-महिलाओं में अलग अलग होती है स्क्रीनिंग

फिजिकल चेकअप की बात करें तो महिलाओं की स्वास्थ्य जांच में महिलाओं में मेमोग्राम की जांच की जाती है। 50 से 74 साल की महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर होने की संभावना काफी ज्यादा रहती है। ऐसे में उन्हें मेमोग्राम की जांच की सलाह दी जाती है। इसके अलावा ब्रेस्ट इग्जामिनेशन के तहत ब्रेस्ट में एबनॉर्मल लंप की जांच की जाती है। वहीं महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर की जांच के लिए पैप स्मीयर टेस्ट कराया जाता है। 21 साल की उम्र के बाद हर तीन साल में इसकी जांच की सलाह दी जाती है। 30 साल की उम्र के बाद हर पांच साल में पैप स्मीयर टेस्ट की सलाह दी जाती है।

वहीं सेक्सुअल ट्रांसमिटेड इंफेक्शन की जांच करने के लिए पेल्विक इग्जामिनेशन किया जाता है। इसके तहत वजायना (vagina), सर्विक्स (cervix) व वुलवा (vulva) की जांच की जाती है। वहीं कई महिलाएं 45 की उम्र के बाद कोलेस्ट्रोल की जांच शुरु करती हैं, लेकिन यह गलत है, ऐसी महिलाएं जिनमें पूर्वजों में हार्ट डिजीज और डायबिटीज के लक्षण थे वैसे लोगों को 20 साल की उम्र के बाद ही कोलेस्ट्रोल की नियमित जांच करवानी चाहिए। वहीं 65 साल के बाद ऑस्टियोपोरोसिस की जांच जरूरी होती है।

पुरुषों को इन जांच की दी जाती है सलाह

35 साल की उम्र के बाद पुरुषों को नियमित कोलेस्ट्रोल की जांच की सलाह दी जाती है। वहीं यदि पूर्वजों में किसी को डायबिटीज या फिर दिल संबंधी बीमारी हुई हो तो 20 साल के बाद से ही कोलेस्ट्रोल की नियमित जांच करवाना जरूरी है। प्रोस्टेट कैंसर स्क्रीमिंग के मामले में सामान्य तौर पर प्रोस्टेट स्पीसिफिक एंटीजिन टेस्ट व डिजिटल रेक्टल इग्जामिनेशन तब तक जरूरी नहीं है जब तक डाॅक्टर सलाह न दें। सामान्य तौर पर 50 साल के बाद यह टेस्ट कराने की सलाह दी जाती है, लेकिन ऐसे लोग जिनके घर में पहले से ही इस बीमारी से पीड़ित यदि कोई हो तो उन्हें 40 साल के बाद से ही यह टेस्ट कराना चाहिए। पुरुषों का टेस्टिकल इग्जामिनेशन के तहत हर एक टेस्टिकल की बारीकी से जांच की जाती है वहीं लक्षणों की जांच कर समस्या का पता लगाया जाता है।

इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए डाॅक्टरी सलाह लें। ।

और पढ़ें:-

शेविंग के तुरंत बाद आ जाते हैं पिंपल? तो रखना होगा इन बातों का ध्यान

राशि के हिसाब से मेंटल और फिजिकल हेल्थ को ठीक करने के टिप्स

जैस्मिन की खुशबू कर सकती है अवसाद का इलाज

बहुत ही गुणकारी होती है बेल, जानें क्या-क्या हैं इसके फायदे?

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Dr Abhishek Mundu, Child Specialist, Chief Medical Hospital At Employee State Insurance Coorporation, Ghatsila Jharkhand, Ex Child Specialist Of ESIC Hospital & Pgimsr, Basaidarapur, New Delhi.

Physical Exam: Why Does Your Doctor Do That?/ https://www.onhealth.com/content/1/physical_examination_why_does_your_doctor_do_that/Accessed Accessed on 07 May, 2020.

Getting a Physical Examination/ https://www.healthline.com/health/getting-physical-examination/Accessed Accessed on 07 May, 2020.

What to expect during a physical exam/ https://www.medicalnewstoday.com/articles/325488/Accessed Accessed on 07 May, 2020.

The Most Common Dental Problems/.https://www.verywellhealth.com/top-common-dental-problems-1059461. Accessed on 07 May, 2020.

Current Version

19/05/2020

Satish singh द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Manjari Khare


संबंधित पोस्ट

ब्लड का पीएच कैसे होता है प्रभावित जानें?

ठंडा पानी पीने के जोखिम और लाभ क्या हैं?


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Satish singh द्वारा लिखित · अपडेटेड 19/05/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement