के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. हेमाक्षी जत्तानी · डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist
इनोसिटॉल विटामिन की तरह एक पदार्थ है। यह कई प्रकार के पौधों और जानवरों में पाया जाता है। यह मानव शरीर में भी बनता है और प्रयोगशाला में भी इसे बनाया जाता है। इनोसिटॉल कई रूपों में पाया जाता है, जिन्हें इसोमर्स (isomers) कहते हैं। इसकी सबसे सामान्य फॉर्म मायो-इनोसिटॉल (myo-inositol) और डी-चिरो-इनोसिटॉल (D-chiro-inositol) है।
कुछ लोग डायबिटीज और इससे जुड़ी हुई नर्व की दिक्कत और प्रेग्नेंसी के दौरान डायबिटीज, मेटाबॉलिक सिंड्रोम और ओव्यूलेशन करने में विफलता, हाई ब्लड प्रेशर, हाई ट्राइग्लिसराइड और हाई टेस्टोस्टेरॉन को मिलाकर पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS) में इसका इस्तेमाल किया जाता है।
इसके साथ ही यह ऑटिज्म, अल्जाइमर, ध्यान न केंद्रित कर पाने, बिपोलर (bipolar) की समस्या, मनोग्रस्ति बाध्यता विकार (obsessive compulsive disorder (OCD)), ट्रीकोटिलोमनिया, बेचैनी की समस्या, आपदा के बाद होने वाले तनाव (स्ट्रैस) और एंजाइटी की समस्या में भी इसका इस्तेमाल होता है। हालांकि इन समस्याओं में यह कितना मददगार साबित होता है, इसके सीमित सुबूत हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान न्यूरल ट्यूब बर्थ डिफेक्ट्स (जन्म से ही दिमाग और स्पाइन कॉर्ड में दोष होना) (neural tube birth defects) को रोकने और लीथियम के साइड इफेक्ट्स से बचने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है।
इनोसिटॉल को स्टोर करने का सबसे बेहतर तरीका है इसे कमरे के तापमान पर रखना। इसे सूर्य की सीधी किरणों और नमी से दूर रखें। दवा को खराब होने से बचाने के लिए आपको इनोसिटॉल को बाथरूम या फ्रीजर में नहीं रखना है। इनोसिटॉल के अलग-अलग ब्रांड्स को अलग तरीकों से स्टोर किया जाता है। इसे रखने से पहले सबसे बेहतर होगा कि आप दवा के पैकेज पर छपे निर्देशों को पढ़ लें या फार्मासिस्ट से पूछें। सुरक्षा की दृष्टि से सभी दवाइयों को अपने बच्चों और पेट्स से दूर रखें। जब तक कहा ना जाए तब तक सुरक्षा की दृष्टि से आपको इनोसिटॉल को टॉयलेट या नाली में नहीं बहाना है। आवश्यकता न रहने या एक्सपायरी की स्थिति में दवा का समुचित तरीके से निस्तारण जरूरी है। सुरक्षित तरीके से इसका निस्तारण करने के लिए अपने फार्मासिस्ट से सलाह लें।
यह भी पढ़ें: Stress fracture : स्ट्रेस फ्रैक्चर क्या है?
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।