डायबिटीज जिसे मधुमेह भी कहा जाता है, एक गंभीर और लाइफ-लॉन्ग प्रॉब्लम है। इसके दो मुख्य प्रकार हैं टाइप 1 डायबिटीज (Type 1 diabetes) और टाइप 2 डायबिटीज (Type 2 diabetes) । इसमें टाइप 2 डायबिटीज बेहद सामान्य है और टाइप 1 डायबिटीज (Type 1 diabetes) अधिकतर बच्चों और किशोरों में पाई जाती है। ऐसे ही, अन्य बीमारी को सीलिएक डिजीज (Celiac disease) कहा जाता है। यह एक डायजेस्टिव डिसऑर्डर है, जो हमारे स्मॉल इंटेस्टाइन को डैमेज कर सकता है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको जानकारी देने वाले हैं टाइप 1 डायबिटीज में सीलिएक डिजीज (Type 1 diabetes and Celiac disease) के बारे में। टाइप 1 डायबिटीज में सीलिएक डिजीज (Type 1 diabetes and Celiac disease) के बारे में जानने से पहले सीलिएक डिजीज के बारे में जान लेते हैं।