मेंटल हेल्थ हमारे रोजाना के जीवन का एक अभिन्न अंग है। हर किसी के जीवन में कभी न कभी वो समय अवश्य आता है, जब हम मानसिक समस्या को महसूस करते हैं। ऐसा ही एक समय है प्रसव के बाद का। जिसमे अधिकांश महिलाएं तनाव, चिंता या डिप्रेशन का अनुभव करती हैं। आज हम ऐसी ही एक स्थिति के बारे में बात करने वाले हैं जिसे पोस्टपार्टम साइकोसिस (Postpartum Psychosis) कहा जाता है। हालांकि, कई बार इसे पोस्टपार्टम डिप्रेशन भी समझ लिया जाता है। लेकिन पोस्टपार्टम साइकोसिस (Postpartum Psychosis) इससे अलग है। आइए जानते हैं कि क्या है पोस्टपार्टम साइकोसिस (Postpartum Psychosis) और किस तरह से संभव है इसका उपचार
आपके पीरियड सायकल को ट्रैक करें