रयुमाटिक फीवर (Rheumatic Fever) एक इंफ्लेमेटरी डिजीज है, जो स्ट्रेप्टोकोकल (Streptococcal) बैक्टीरियल इंफेक्शन से बढ़ती है। यह बीमारी आमतौर पर स्ट्रेप इंफेक्शन या स्कारलेट फीवर (Scarlet Fever) से शुरू होती है, जिनका एंटीबायोटिक दवाओं से इलाज नहीं किया गया हो। रयुमाटिक फीवर (Rheumatic Fever) हार्ट, जोड़ों, मस्तिष्क या त्वचा सहित पूरे शरीर में कनेक्टिव टिश्यू की सूजन का कारण बन सकता है। वहीं, रयुमाटिक एंडोकार्डाइटिस (Rheumatic Endocarditis) शार्ट टर्म (एक्यूट) या लॉन्ग टर्म (क्रोनिक) हार्ट डिसऑर्डर्स के ग्रुप को कहा जा सकता है, जो रयुमाटिक फीवर (Rheumatic Fever) के कारण होता है। हालांकि ऐसा जरूरी नहीं है कि हर व्यक्ति जो रयुमाटिक फीवर (Rheumatic Fever) का शिकार है, उसे रयुमाटिक एंडोकार्डाइटिस (Rheumatic Endocarditis) की समस्या हो।
रयुमाटिक एंडोकार्डाइटिस को वो स्थिति भी कहा जा सकता है, जिसमें रयुमाटिक बुखार के कारण हार्ट वॉल्व स्थायी रूप से क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। आइए, जानें रयुमाटिक एंडोकार्डाइटिस (Rheumatic Endocarditis) के बारे में जानें विस्तार से। सबसे पहले जान लेते हैं कि इसके लक्षण क्या हैं?
रयुमाटिक एंडोकार्डाइटिस के लक्षण (Symptoms of Rheumatic Endocarditis)
अगर किसी को रयुमाटिक फीवर और स्ट्रेप इंफेक्शन की रीसेंट हिस्ट्री है, तो इससे रयुमाटिक एंडोकार्डाइटिस (Rheumatic Endocarditis) का निदान किया जा सकता है। रयुमाटिक एंडोकार्डाइटिस (Rheumatic Endocarditis) के लक्षण हर व्यक्ति के लिए अगल हो सकते हैं। यह लक्षण आमतौर पर स्ट्रेप इंफेक्शन होने के एक से छे हफ्तों के बाद शुरू होते हैं। कुछ मामलों में यह इंफेक्शन बहुत हल्का होता है, जबकि कुछ में यह गंभीर हो सकता है। इसके सामान्य लक्षण इस प्रकार हो सकते हैं:
- बुखार (Fever)
- जोड़ों का सूजन, लाल या बहुत अधिक दर्दभरा होना खासतौर पर घुटने और टखने के (Inflammation)
- स्किन के नीचे लम्पस (Lumps under the Skin)
- छाती, पीठ और पेट पर लाल या उभरे हुए रेशेज (Rashes)
- सांस लेने में समस्या या छाती में परेशानी (Shortness of Breath and Chest Discomfort)
- टांगों, बाजू और चेहरे के मसल्स के मूवमेंट में समस्या (Uncontrolled Movements)
- कमजोरी (Weakness)
और पढ़ें : Heart Infections: दिल को संक्रमण से बचाने के लिए इन लक्षणों को न करें इग्नोर
रयुमाटिक एंडोकार्डाइटिस (Rheumatic Endocarditis) के लक्षण वॉल्व कितना डैमेज हुआ है, इस पर भी निर्भर करते हैं। इसके लक्षण इस प्रकार हो सकते हैं:
- सांस लेने में (Shortness of breath)
- छाती में दर्द (Chest pain)
- सूजन (Swelling)
अगर स्ट्रेप इंफेक्शन का उपचार न किया जाए, तो इससे रयुमाटिक एंडोकार्डाइटिस के बढ़ने की संभावना अधिक रहती है। अगर किसी बच्चे को बार-बार स्ट्रेप इंफेक्शन हो रहा हो, तो इससे रयुमाटिक फीवर और रयुमाटिक एंडोकार्डाइटिस (Rheumatic Endocarditis) होने का खतरा बढ़ जाता है। अब जान लेते हैं कि क्या हैं इसके कारण?
और पढ़ें : हार्ट अटैक (Heart Attack): जानिए इसके कारण, लक्षण और उपाय
रयुमाटिक एंडोकार्डाइटिस के कारण क्या हैं? (Causes of Rheumatic Endocarditis)
रयुमाटिक एंडोकार्डाइटिस (Rheumatic Endocarditis) का कारण रयुमाटिक फीवर को माना जाता है, जो एक इंफ्लेमेटरी डिजीज है। नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन (National Center for Biotechnology Information) के अनुसार रयुमाटिक फीवर इम्यूनोलॉजिकली मेडिएटेड इंफ्लामेटरी डिजीज है, जो स्ट्रेप्टोकोकस थ्रोट इंफेक्शन के सही उपचार के न होने से होती है। यह बीमारी कई कनेक्टिव टिश्यूज खासतौर पर हार्ट, जोड़ों, स्किन या ब्रेन आदि को प्रभावित कर सकती है। हार्ट वॉल्व में भी सूजन हो सकती हैं और समय के साथ यह बदतर हो सकती है। इसके कारण हार्ट वाल्व तंग हो सकते हैं या हार्ट वॉल्व में लीकेज के कारण यह सामान्य रूप से काम करने के लिए सख्त हो सकते हैं। इसे विकसित होने में सालों लग सकते हैं और इसके परिणामस्वरूप हार्ट फेलियर भी हो सकता है।
रयुमाटिक फीवर जो रयुमाटिक एंडोकार्डाइटिस (Rheumatic Endocarditis) का मुख्य कारण है, किसी भी उम्र में हो सकता है खासतौर पर पांच से पंद्रह साल के बच्चों को। ऐसे माना जाता है कि जेनेटिक्स भी रयुमाटिक एंडोकार्डाइटिस (Rheumatic Endocarditis) का कारण हो सकते हैं। हालांकि इस बारे में पूरी जानकारी नहीं है कि इस समस्या को बढ़ाने या कम करने में जेनेटिक फैक्टर्स किस तरह से सहायक हो सकते हैं। अब जानिए इस बीमारी की जटिलताओं के बारे में।
और पढ़ें : सकुबिट्रिल+वालसार्टन (Sacubitril+Valsartan) दवाएं: हार्ट फेलियर के इलाज में करती हैं मदद
रयुमाटिक एंडोकार्डाइटिस की जटिलताएं (Rheumatic Endocarditis Complications)
रयुमाटिक एंडोकार्डाइटिस (Rheumatic Endocarditis) में होने वाली सूजन कई हफ्तों से कई महीनों तक रह सकती है। कुछ मामलों में लॉन्ग टर्म के कारण होने वाली इन्फ्लेमेशन के कारण हो सकती है। यह समस्या हार्ट को स्थायी रूप से डैमेज कर सकती है। इस डैमेज के कारण यह समस्याएं हो सकती हैं :
- वॉल्व का तंग होना: जिससे ब्लड फ्लो कम हो सकता है।
- वॉल्व में लीकेज : लिकी वॉल्व गलत डायरेक्शन में ब्लड फ्लो का कारण बन सकता है।
- हार्ट मसल्स का डैमेज होना : रयुमाटिक फीवर से होने वाली सूजन से हार्ट मसल कमजोर हो सकते है। जिससे इसके पंप होने की क्षमता प्रभावित होती है।
- माइट्रल वॉल्व का डैमेज होना, अन्य हार्ट वॉल्व या अन्य हार्ट टिश्यू के कारण जीवन में बाद में हार्ट में समस्या हो सकती है। इसके साथ इससे यह समस्याएं भी हो सकती हैं : एट्रियल फाइब्रिलेशन (Atrial fibrillation) और हार्ट फेलियर (Heart failure) आदि। इसलिए इसका सही समय पर निदान और उपचार जरूरी है। आइए जानते हैं एंडोकार्डाइटिस के निदान के बारे में।
और पढ़ें : एब्सटीन एनोमली (Ebstein anomaly): जन्मजात होने वाली इस हार्ट कंडिशन के बारे में जानते हैं आप?
रयुमाटिक एंडोकार्डाइटिस का निदान कैसे संभव है? (Diagnosis of Rheumatic Endocarditis)
ऐसा संभव है कि रयुमाटिक एंडोकार्डाइटिस (Rheumatic Endocarditis) से पीड़ित लोगों को हाल ही में एक स्ट्रेप संक्रमण हुआ हो । रयुमाटिक एंडोकार्डाइटिस (Rheumatic Endocarditis) के निदान के लिए डॉक्टर मरीज के इसके लक्षणों के बारे में जानेंगे। इसके बाद वो मेडिकल हिस्ट्री और फैमिली हिस्ट्री के बारे में जान सकते हैं। स्ट्रेप की जांच के लिए थ्रोट कल्चर या ब्लड टेस्ट कराया जा सकता है। इसके साथ ही डॉक्टर रूटीन टेस्ट के दौरान मर्मर की आवाज सुन सकते हैं। डॉक्टर रयुमाटिक एंडोकार्डाइटिस (Rheumatic Endocarditis) के निदान के लिए इन टेस्ट्स की सलाह भी दे सकते हैं :
- एकोकार्डियोग्राम (Echocardiogram) : एकोकार्डियोग्राम में हार्ट के चैम्बर या वॉल्व्स की जांच करने के लिए साउंड वेव्स का प्रयोग किया जाता है। जैसे-जैसे हार्ट के ऊपर की स्किन पर अल्ट्रासाउंड ट्रांसड्यूसर (Ultrasound Transducer) गुजरता है, तो एको साउंड वेव्स स्क्रीन पर तस्वीर बनाती है। हार्ट वॉल्व से संबंधित समस्याओं के निदान के लिए यह बेहद लाभदायक टेस्ट है।
- इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (Electrocardiogram) :यह टेस्ट हार्ट की इलेक्ट्रिक एक्टिविटी की स्ट्रेंथ और टायमिंग को रिकॉर्ड करता है। यह हार्ट की एब्नार्मल रिदम के बारे में भी बताता है और कई बार हार्ट मसल डैमेज को भी डिटेक्ट कर सकता है।
- चेस्ट एक्स -रे (Chest X-ray) : चेस्ट एक्स-रे लंग्स को जांचने के लिए किया जा सकता है और इससे यह भी जाना जा सकता है कि कहीं हार्ट एंलार्ज तो नहीं है।
- कार्डियक मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग (Cardiac Magnetic Resonance Imaging) : यह एक इमेजिंग टेस्ट है, जो हार्ट की डिटेल्ड तस्वीर को दिखा सकता है। इसका प्रयोग हार्ट वॉल्व और हार्ट मसल्स के बारे में बताने के लिए किया जाता है।
- ब्लड टेस्ट्स (Blood tests) : कुछ खास ब्लड टेस्ट्स का प्रयोग इंफेक्शन और सूजन के बारे में जानने के लिए भी किया जा सकता है।
और पढ़ें : हार्ट डिजीज के रिस्क को कम कर सकता है केला, दूसरी हेल्थ कंडिशन में भी है फायदेमंद
रयुमाटिक एंडोकार्डाइटिस (Rheumatic Endocarditis) की स्थिति में सही समय पर उपचार जरूरी है ताकि किसी भी जटिलता से बचा जा सके। इस समस्या का उपचार इस तरह से किया जाता है।
रयुमाटिक एंडोकार्डाइटिस का उपचार (Treatment of Rheumatic Endocarditis)
रयुमाटिक एंडोकार्डाइटिस (Rheumatic Endocarditis) के उपचार का उद्देश्य स्ट्रेप्टोकोकल बैक्टीरिया (Streptococcal Bacteria) को नष्ट करना, लक्षणों से राहत पाना, सूजन को कंट्रोल करना और इस समस्या के फिर से होने की संभावना से रोगी को बचाना है। इसका उपचार इन तरीकों से संभव है।
एंटीबायोटिक्स (Antibiotics)
रयुमाटिक एंडोकार्डाइटिस (Rheumatic Endocarditis) के उपचार के लिए डॉक्टर सबसे पहले एंटीबायोटिक्स की सलाह देते हैं। ताकि स्ट्रेप बैक्टीरिया (Strep Bacteria) से छुटकारा पाया जा सके। जब रोगी पूरे एंटीबायोटिक ट्रीटमेंट को पूरा कर लेता है। तो डॉक्टर इस दौरान होने वाले बुखार के फिर से न होने की संभावना को खत्म करने के लिए एंटीबायोटिक्स का अन्य कोर्स करने के लिए भी कह सकते हैं। दवाईयों का यह कोर्स लंबा हो सकता है। जिन लोगो को इस दौरान हार्ट इन्फ्लेमेशन होती है, उन्हें 10 साल या उससे अधिक समय तक प्रिवेंटिव एंटीबायोटिक उपचार जारी रखने की सलाह दी जा सकती है।
एंटी-इंफ्लेमेटरी ट्रीटमेंट (Anti-inflammatory Treatment)
डॉक्टर इस स्थिति में रोगी को दर्द से छुटकारा पाने के लिए दवाइयों जैसे एस्पिरिन (Aspirin) या अन्य दवाइयों को दे सकते हैं। इसके साथ ही सूजन और बुखार को कम करने के लिए भी दवा दी जा सकती है। अगर इसके लक्षण गंभीर हों और रोगी को एंटी-इंफ्लेमेटरी ड्रग्स से कोई फायदा न हो रहा हो, तो डॉक्टर कोर्टिकोस्टेरॉइड ड्रग्स (Corticosteroid Drugs) की सलाह भी दे सकते हैं।
और पढ़ें : बायवेंट्रिकुलर हार्ट फेलियर : इस हार्ट फेलियर के लक्षणों को पहचानना क्यों है जरूरी?
एंटीकेनवेलसेन्ट मेडिकेशन्स (Anticonvulsant Medications)
सिडेनहैम कोरिया के कारण होने वाली गंभीर इन्वॉलंटेरी मूवमेंट (Involuntary Movements) में डॉक्टर रोगी को एंटी सीजर दवाइयां (Anti seizure Medications) दी जा सकती हैं जैसे वैल्प्रोइक एसिड (Valproic Acid) या कार्बामाजेपायन (Carbamazepine) आदि। रयुमाटिक एंडोकार्डाइटिस (Rheumatic Endocarditis) से पीड़ित लोगों के सही उपचार के लिए आपको अपने डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। इस समस्या के कारण होने वाले हार्ट डैमेज के लक्षण सालों तक नजर नहीं आते हैं। अब जानिए, किस तरह से संभव है इस समस्या से बचाव?
Quiz : कितना जानते हैं अपने दिल के बारे में? क्विज खेलें और जानें
और पढ़ें : हार्ट प्रॉब्लम है! आम के सेवन से पहले जानिए क्या कहती है रिसर्च रिपोर्ट्स
रयुमाटिक एंडोकार्डाइटिस की संभावना को कैसे कम किया जा सकता है? (Prevention of Rheumatic Endocarditis)
रयुमाटिक एंडोकार्डाइटिस (Rheumatic Endocarditis) या दिल से संबंधित अन्य समस्याओं से बचने या कम करने का सबसे बेहतरीन उपचार है अपने जीवन में परिवर्तन लाना। हार्ट डिजीज के कारण स्ट्रोक और अन्य हार्ट संबंधी समस्याओं का जोखिम बढ़ सकता है। ऐसे में सबसे पहले जरुरी है ब्लड प्रेशर, डायबिटीज या ब्लड कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित रखना। इसके साथ ही इन चीजों का ध्यान रखें:
- धूम्रपान और शराब का सेवन करने से बचें।
- एक्टिव रहें, रोजाना दिन में कुछ समय निकाल कर व्यायाम अवश्य करें।
- हमेशा हेल्दी और सही आहार का सेवन करें। हार्ट डिजीज से बचने के लिए हार्ट हेल्दी आहार का सेवन करें। इसके लिए आप डॉक्टर और डायटिशन की सलाह भी ले सकते हैं।
- अगर आपका वजन अधिक है, तो उसे कम करने के तरीकों के बारे में सोचें। सही वजन को मेंटेन रखें।
- स्ट्रेस से बचें। क्योंकि, यह भी हार्ट डिजीज और अन्य हेल्थ कंडीशंस के खतरा को बढ़ाने का रिस्क फैक्टर हो सकता है ।
और पढ़ें : हार्ट फेलियर की आखिरी स्टेज पर दिखाई देने लगते हैं ये गंभीर लक्षण, हार्ट हो जाता बेहद कमजोर
रयुमाटिक एंडोकार्डाइटिस (Rheumatic Endocarditis) की समस्या से बचने के लिए अगर आपको कोई भी हार्ट संबंधित समस्या है, तो नियमित रूप से चेकअप जरूरी है। यही नहीं, इसका कोई भी लक्षण नजर आने पर डॉक्टर की सलाह लेना भी बहुत आवश्यक है। इसके साथ ही हेल्दी हैबिट्स को बनाना न भूलें। सही दवाइयों और लाइफस्टाइल में परिवर्तन से इलाज संभव है। लेकिन अगर हार्ट वॉल्व को नुकसान हुआ हो, तो सर्जिकल रिपेयर या रिप्लेसमेंट भी कराई जा सकती है। रयुमाटिक एंडोकार्डाइटिस (Rheumatic Endocarditis) को लेकर आपके मन में कोई भी सवाल या चिंता है तो अपने डॉक्टर से अवश्य संपर्क करें।
[embed-health-tool-heart-rate]