डेंगू से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
डेंगू किसी भी मरीज को हो सकता है। इसमें उम्र या फिर लिंग से कोई लेना देना नहीं है। डेंगू में खतरनाक बुखार होने पर कई बार बच्चों की मृत्यु भी हो जाती है।
-
- डेंगू एक वायरल बीमारी है और DENV नाम के वायरस की वजह से होती है।
- डेंगू एडीज एजेप्टाइ (Aedes aegptii) मच्छर की वजह से फैलता है।
- ये मच्छर दिन के समय संक्रमण फैलाता है।
- एडीज के काटने पर आपको तुरंत डेंगू के लक्षण दिखाई नहीं देंगे। साफ तौर से लक्षणों के दिखने में कम से कम तीन से चौदह दिन लगेंगे।
यह भी पढ़ें :सिर्फ ये तीन आसान नियम डेंगू को भगाएंगे दूर
डेंगू (Dengue) के रिस्क:
डेंगू (Dengue) की गंभीर स्थिति के संकेतों और लक्षणों को पहचानें, जो शुरूआती बुखार के जाने के बाद 24-48 घंटे में उभरते हैं। यदि आप या आपके परिवार के सदस्य में इनमें से कोई संकेत दिखाई देते हैं, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं-
- पेट में तेज दर्द या उल्टी (24 घंटे में कम से कम 3 उल्टी)
- नाक या मसूड़ों से खून बहना
- उल्टी या दस्त में खून आना
- सुस्ती या चिड़चिड़ाहट
- त्वचा का पीला व ठंडा पड़ना (कभी-कभी चिपचिपी त्वचा के लक्षण भी मिलते हैं)
- सांस लेने में कठिनाई
डेंगू (Dengue) की रोकथामः
कई सरकारी संगठन डेंगू से लड़ने के लिए कई तरह के प्रयास कर रहे हैं। वर्तमान में उनके प्रयास रोकथाम पर केन्द्रित हैं, जैसे कीटनाशकों का उपयोग या डेंगू मच्छरों के संभावित आवासों को नष्ट करना। हालांकि, डेंगू बुखार की रोकथाम के लिए कोई टीका नहीं है। इसलिए, मच्छर के काटने से बचना जरूरी है। यदि आप उष्णकटिबन्धीय क्षेत्र (Tropical region) में रहते हैं या वहां की यात्रा करते हैं। निम्नलिखित तरीकों से आप खुद को बचा सकते हैं :
- यदि संभव हो, तो अत्यधिक आबादी वाले आवासीय क्षेत्रों से दूर रहें।
- घर के अंदर भी मच्छरों को दूर भगाने वाली वस्तुओं का उपयोग करें।
- फुल आस्तीन वाली शर्ट और फुल पैन्ट पहनकर बाहर जाएं।
- मच्छरदानी का उपयोग करें।
- अंधेरे कोनों (बिस्तर, सोफे के नीचे और पर्दों के पीछे) में कीटनाशक स्प्रे का उपयोग करें।
- ध्यान दें गमलों की मिट्टी गीली न रहे।
- अपनी सोसायटी के भीतर और आस-पास जमा पानी को हटाएं।
- पानी के सभी बर्तन खाली होने पर उन्हें उल्टा रखें और उन्हें छाया में रखें।
यदि आपको डेंगू के लक्षण दिखते हैं, तो तुरंत अपने डॉक्टर से परामर्श लें। मच्छरों की आबादी कम करने के लिए उन स्थानों को नष्ट करें। जहां मच्छर पनप सकते हैं, जैसे पुराने पेड़, डिब्बे, फूलदान, जिनमें बारिश का पानी एकत्र होता है। अपने आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ रखें। इस तरह मच्छरों के प्रजनन को रोककर आप डेंगू बुखार (dengue fever) से बच सकते हैं।
मच्छरों को दूर रखने के लिए घर के अंदर एंटी-मॉस्क्यूटो लिक्विडेटर का प्रयोग करें।